scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

Jr. NTR से पहले इन स्टार्स की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन ने किया हैरान

Jr. NTR से पहले इन स्टार्स की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन ने किया हैरान
  • 1/7
साउथ के सुपरस्टार जुनियर एनटीआर के जिम वर्कआउट की एक तस्वीर पि‍छले दिनों खूब वायरल हुई थी. ये स्टार अपनी आने वाली फिल्म त्रि‍विक्रम के लिए जमकर पसीना बहाते नजर आ रहे हैं. इस सुपरस्टार के अलावा ऐसे और भी कई एक्टर्स हैं जिन्होंने फिल्मों के लिए अपनी बॉडी को इस कदर बदला कि एक बार में स्टार को पहचानना मुश्किल था.
Jr. NTR से पहले इन स्टार्स की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन ने किया हैरान
  • 2/7
जुनियर एनटीआर इनदिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा फिटनेस को लेकर चर्चाओं में हैं. फिल्म यामाडोंगा के लिए जब से एनटीआर ने वजन कम किया है तभी से सोशल मीडिया पर उनके वर्कआउट की तस्वीरें छाई रहती हैं. वजन कम करने को लेकर एनटीआर के बारे में ये भी चर्चा रही थी कि उन्होंने इसके लिए सर्जरी का सहारा लिया है.
Jr. NTR से पहले इन स्टार्स की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन ने किया हैरान
  • 3/7
बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की बात हो रही है तो शायद इसमें सबसे ऊपर राणा डग्गुबाती का नाम आता है. बाहुबली के किरदार भल्लालदेव के लिए राणा ने बहुत कम समय में वजन बढ़ाया भी और उसे घटाया भी था.
Advertisement
Jr. NTR से पहले इन स्टार्स की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन ने किया हैरान
  • 4/7
साउथ के शानदार एक्टर विक्रम  को फिल्मों के लिए उनकी बॉडी ट्रांसफोर्मेशन के हुनर से हर कोई वाकिफ है. फिल्म सेठू से लेकर फिल्म I  में अलग अलग बॉडी टाइप में नजर आए ये एक्टर फिटनेस की एक मिसाल हैं.
Jr. NTR से पहले इन स्टार्स की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन ने किया हैरान
  • 5/7
एक्टर अजीत के बारे में खबरें अाईं थीं कि  एक्सीडेंट पर उन्हें कई फिजिकल इंजरीज हुईं थी. लेकिन इस एक्टर ने भी फिटनेस को सबसे ऊपर रखा और फिल्म विवेगम में अपने नए अवतार के साथ वापसी की.  अजीत का ये लुक ना सिर्फ टॉलीवुड फैन्स बल्कि बॉलीवुड फैन्स के बीच भी छाया रहा.
Jr. NTR से पहले इन स्टार्स की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन ने किया हैरान
  • 6/7
तमिल इंडस्ट्री में 6 पैक एब्स का ट्रेंड शुरू करने वाले ही एक्टर सूर्या हैं. सूर्या का ये एब लुक उनकी फिल्म वारानाम आइराम के बाद से चर्चा में आया था.
Jr. NTR से पहले इन स्टार्स की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन ने किया हैरान
  • 7/7
साउथ एक्टर मुरली के बेटे अथर्वा भी जल्द ही इंडस्ट्री में एंट्री करने जा रहे हैं. इस स्टार किड की बॉडी फिटनेस भी चर्चा में है. अथर्वा इति फिल्म में इस लुक में नजर आएंगे.
Advertisement
Advertisement