scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

गजनी के आमिर खान लुक में दिखे आसिम रियाज, इंटरनेट पर वायरल तस्वीर

गजनी के आमिर खान लुक में दिखे आसिम रियाज, इंटरनेट पर वायरल तस्वीर
  • 1/7
बिग बॉस के बाद आसिम रियाज की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ी है. उन्होंने कम समय में लाखों फैंस बना लिए हैं जो ना सिर्फ उनके दीवाने हैं बल्कि उनके लिए कुछ भी कर सकते हैं. इस समय आसिम रियाज की एक फोटो खूब वायरल हो रही है.
गजनी के आमिर खान लुक में दिखे आसिम रियाज, इंटरनेट पर वायरल तस्वीर
  • 2/7
वायरल हो रही फोटो में आसिम रियाज की आमिर खान से तुलना की जा रही है. जी हां, आमिर खान के गजनी लुक को फैंस ने आसिम पर आजमा कर देखा है. ये कहना गलत नहीं होगा कि इस फोटो में आसिम काफी जंच रहे हैं और उनका एंग्री यंग मैंन वाला लुक नजर आ रहा है.
गजनी के आमिर खान लुक में दिखे आसिम रियाज, इंटरनेट पर वायरल तस्वीर
  • 3/7
आसिम की ये फोटो एक फैन ने शेयर की है. वायरल हो रही इस फोटो में आसिम के शरीर पर वो सब बाते लिखी हुई हैं जो उन्हें बिग बॉस के घर में सुनने पड़ी थी. फिर चाहे वो चेला कहना हो या उन्हें एक लड़की बताना.
Advertisement
गजनी के आमिर खान लुक में दिखे आसिम रियाज, इंटरनेट पर वायरल तस्वीर
  • 4/7
ये बात किसी से नहीं छिपी है कि आसिम रियाज की बिग बॉज जर्नी बेहतरीन रही थी. लेकिन उनका सिद्धार्थ शुक्ला के साथ घर में खूब लड़ाई झगड़ा देखा गया था. उनकी तीखी नोक-झोंक आम बात थी. लेकिन फैंस को उनका ये अंदाज पसंद आया था.
गजनी के आमिर खान लुक में दिखे आसिम रियाज, इंटरनेट पर वायरल तस्वीर
  • 5/7
बिग बॉस खत्म होने के बाद आसिम के करियर ने रफ्तार पकड़ी है. आसिम को कई बड़े प्रोजेक्ट मिले हैं. खबर तो ये भी आई है कि आसिम रियाज सलमान खान के साथ काम करने जा रहे हैं. वो सलमान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली में छोटे भाई का किरदार निभा सकते हैं.
गजनी के आमिर खान लुक में दिखे आसिम रियाज, इंटरनेट पर वायरल तस्वीर
  • 6/7
आसिम की लव लाइव की बात करे तो उनका लंबे समय से हिमांशी खुराना के साथ रिलेशनशिप चल रहा है. दोनों बिग बॉस के घर में ही करीब आए थे. आसिम ने हिमांशी के साथ एक म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है.
गजनी के आमिर खान लुक में दिखे आसिम रियाज, इंटरनेट पर वायरल तस्वीर
  • 7/7
आसिम और हिमांशी की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है. उनका गाना 'काला सोहना है' इस समय वायरल है और फैंस  का फेवरेट सॉन्ग बन चुका है. गाने को नेहा कक्कड़ ने गाया है. गाने में एक तरफ आसिम- हिमांशी का रोमांस दिख रहा है तो बीच-बीच में प्यारी नोक-झोंक भी देखने को मिल रही है.

(INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement