scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

हिमांशी के बाद इस एक्ट्रेस संग रोमांस करेंगे आसिम, रिलीज होगा नया गाना

हिमांशी के बाद इस एक्ट्रेस संग रोमांस करेंगे आसिम, रिलीज होगा नया गाना
  • 1/6
आसिम रियाज इस समय बुलंदियों पर हैं. बिग बॉस के बाद से उनके करियर ने जो उछाल मारी है वो देख हर कोई हैरान है. इस समय आसिम की सफलता को इसी बात से समझा जा सकता है कि उनका एक प्रोजेक्ट खत्म होता नहीं कि दूसरा उन्हें पहले मिल जाता है.
हिमांशी के बाद इस एक्ट्रेस संग रोमांस करेंगे आसिम, रिलीज होगा नया गाना
  • 2/6
जैकलीन, हिमांशी के बाद आसिम रियाज एक और एक्ट्रेस संग नजर आने वाले हैं. उनका नया गाना तेरी गली रिलीज होने जा रहा है. गाने में आसिम, बार्बी मान संग रोमांस करेंगे. इस रोमांटिक ट्रैक को गुरु रंधावा ने बनाया है.
हिमांशी के बाद इस एक्ट्रेस संग रोमांस करेंगे आसिम, रिलीज होगा नया गाना
  • 3/6
आसिम ने सोशल मीडिया पर बताया है कि उनका नया गाना तेरी गली इसी महीने 28 जून को 11 बजे रिलीज होने जा रहा है. एक्टर की सफलता को देखते हुए फैन्स भी उनके इस नए गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. खुद आसिम सोशल मीडिया पर लिखते हैं- मुझे पूरा विश्वास है आपको ये नया गाना पसंद आएगा. जितना प्यार आपने मेरे पिछले गानों को दिया है, उतना ही प्यार इस गाने को भी देंगे.
Advertisement
हिमांशी के बाद इस एक्ट्रेस संग रोमांस करेंगे आसिम, रिलीज होगा नया गाना
  • 4/6
बता दें कि आसिम हिमांशी संग ख्याल रख्या कर में नजर आए थे. उस गाने ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया और ट्रेंड भी करता रहा. गाने में आसिम और हिमांशी की केमिस्ट्री ने सभी का दिल जीता था.
हिमांशी के बाद इस एक्ट्रेस संग रोमांस करेंगे आसिम, रिलीज होगा नया गाना
  • 5/6
इससे पहले आसिम ने हिमांशी संग कल्ला सोहणा में भी लाजवाब काम किया था. उस गाने को सिडनाज के भुला दूंगा जितनी सफलता तो नहीं मिली थी, लेकिन फिर भी आसिम के फैन्स ने गाने को भरपूर प्यार दिया था.

हिमांशी के बाद इस एक्ट्रेस संग रोमांस करेंगे आसिम, रिलीज होगा नया गाना
  • 6/6
आसिम रियाज ने बिग बॉस के घर में अपने प्यार का इजहार किया था. उसके बाद से हिमांशी और आसिम की जोड़ी हमेशा सुर्खियों में रही है. इन दोनों की ऑफस्क्रीन और ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री का हर कोई फैन है. इस जोड़ी को फैन्स का भरपूर साथ मिलता है.

(INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement