एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने बॉलीवुड में अपनी अदाकारी की वजह से एक अलग पहचान बनाई है. उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर सफलता की ऊंचाइयों को छुआ है. 25 जून को एक्ट्रेस अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं.
लेकिन करिश्मा कपूर की लव लाइफ भी इतनी सफल रही, ऐसा नहीं कहा जा सकता. एक्ट्रेस को प्यार तो हुआ, लेकिन कभी भी वो परवान नहीं चढ़ सका. लोगों को ये तो पता है कि करिश्मा का संजय कपूर से डिवोर्स हुआ है, लेकिन ये कम लोग जानते हैं कि पहले करिश्मा, एक्टर अभिषेक बच्चन से प्यार करती थीं.
जब साल 2000 में अभिषेक ने अपना डेब्यू किया था, तभी से करिश्मा और अभिषेक अच्छे दोस्त बताए जाते थे. कुछ रिपोर्ट्स में तो यहां तक कहा जाता है कि करीना कपूर उस जमाने में अभिषेक को जीजू कहकर बुलाती थीं. दोनों का प्यार इतना मजबूत था कि सगाई का भी फैसला हो गया था.
लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि शादी तो दूर, करिश्मा और अभिषेक की सगाई भी टूट गई. अब ये रिश्ता क्यों टूटा ये साफ नहीं हुआ, लेकिन दावा किया गया कि करिश्मा की मां बबीता की वजह से ये रिश्टा टूटा था. वो अभिषेक के करियर को लेकर चिंतित थीं, इसलिए वो अपनी बेटी की उनसे शादी नहीं करवाना चाहती थीं.
इसके बाद में करिश्मा की जिंदगी में फिर प्यार ने दस्तक दी और उन्होंने संजय कपूर संग शादी रचा ली.
लेकिन ये रिश्ता भी ज्यादा लंबा नहीं चला और विवादों से भरा रहा. शादी के सात सालों बाद ही करिश्मा, संजय से अलग हो गई थीं. लेकिन करिश्मा की जंग वहीं खत्म नहीं हुई. उन्होंने कोर्ट में लंबे समय तक अपने बच्चों की कस्टडी का केस भी लड़ा. बाद में बच्चों का हक करिश्मा को मिला भी.
करिश्मा और संजय के बीच तनाव इतना ज्यादा था कि कोर्ट में एक बार संजय ने यहां तक कह दिया था- शादी के बाद 11 साल में करिश्मा न तो अच्छी पत्नी बन पाई, न अच्छी बहू और न ही अच्छी मां साबित हुई.
अब इस समय करिश्मा अपनी बेटी और बेटे संग रहती हैं. वहीं संजय कपूर ने दूसरी शादी रचा ली है.