scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

PHOTOS: मास्क लगाकर निकले अन‍िल कपूर, ग्रॉसरी शॉपिंग पर अदा शर्मा

PHOTOS: मास्क लगाकर निकले अन‍िल कपूर, ग्रॉसरी शॉपिंग पर अदा शर्मा
  • 1/9
लंबे समय बाद मुंबई की सड़कों पर वापस रौनक लौटने लगी है. लॉकडाउन में थोड़ी राहत देने के बाद जनता और बॉलीवुड सेलेब्स खुली हवा में सांस लेने के लिए बेकरार नजर आए. जी हां, इस बार अन‍िल कपूर भी अपने घर से बाहर स्पॉट किए गए. एक्टर चेहरे पर मास्क लगाए हुए दिखाई दिए.

PHOTOS: मास्क लगाकर निकले अन‍िल कपूर, ग्रॉसरी शॉपिंग पर अदा शर्मा
  • 2/9
अन‍िल कपूर को स्टेड‍ियम में देखा गया. उन्होंने व्हाइट टी-शर्ट, ब्लैक ट्राउजर्स पहना था. साथ ही ब्लैक ग्लासेज भी लगाए हुए थे. उन्होंने मुंह पर मास्क लगाया हुआ था.

PHOTOS: मास्क लगाकर निकले अन‍िल कपूर, ग्रॉसरी शॉपिंग पर अदा शर्मा
  • 3/9
अन‍िल अपनी फिटनेस को लेकर बेहद कंसर्न्ड रहते हैं. लॉकडाउन के वक्त वे इंस्टाग्राम पर इसका जिक्र भी तस्वीरों के जर‍िए किया करते थे. उन्होंने इनडोर वर्कआउट की कई फोटोज साझा किए हैं.

Advertisement
PHOTOS: मास्क लगाकर निकले अन‍िल कपूर, ग्रॉसरी शॉपिंग पर अदा शर्मा
  • 4/9
दिशा पाटनी भी लॉकडाउन में थोड़ी छूट मिलने के बाद घर से बाहर निकलीं. उन्हें भी मास्क लगाए और हाथ में वॉलट लिए किसी बिल्ड‍िंग में जाते देखा गया.

PHOTOS: मास्क लगाकर निकले अन‍िल कपूर, ग्रॉसरी शॉपिंग पर अदा शर्मा
  • 5/9
एक्ट्रेस रकुल प्रीत ने अपनी रेगुलर वॉकिंग शुरू कर दी है. वे पिछले दो दिन से वॉक पर निकल रही हैं. उन्होंने समुद्र किनारे के नजारों को भी फैंस के साथ साझा किया था. इस दौरान रकुल ने भी मास्क लगाया हुआ था.

PHOTOS: मास्क लगाकर निकले अन‍िल कपूर, ग्रॉसरी शॉपिंग पर अदा शर्मा
  • 6/9
जहां एक ओर सलमान खान पनवेल में अपने फार्महाउस में हैं, वहीं उनके दोनों भाई अरबाज और सोहेल मुंबई में नजर आ रहे हैं. सोहेल खान को अपार्टमेंट के पार्क‍िंग एरिया में बाइक लगाते हुए देखा गया. लेकिन वे बिना मास्क के नजर आए.

PHOTOS: मास्क लगाकर निकले अन‍िल कपूर, ग्रॉसरी शॉपिंग पर अदा शर्मा
  • 7/9
वहीं अरबाज इन दिनों गर्लफ्रेंड जॉर्ज‍िया एंड्र‍ियानी के साथ अपने फ्लैट में रह रहे हैं. दोनों एक दूसरे के साथ अच्छा समय बिता रहे हैं.

PHOTOS: मास्क लगाकर निकले अन‍िल कपूर, ग्रॉसरी शॉपिंग पर अदा शर्मा
  • 8/9
अनलॉक 1.0 में जॉर्जिया को भी वॉक पर निकले हुए देखा गया. वे अपने कुत्ते के साथ इवनिंग वॉक करती नजर आईं थी. उन्होंने मास्क पहना था. पैपराजी के लिए उन्होंने मास्क हटाकर पोज भी दिए.

PHOTOS: मास्क लगाकर निकले अन‍िल कपूर, ग्रॉसरी शॉपिंग पर अदा शर्मा
  • 9/9
अदा शर्मा को भी घर से बाहर खरीददारी करते स्पॉट किया गया. वे मार्केट से तजबूज खरीदती दिखीं. उन्होंने कलरफुल मास्क लगाया हुआ था.

Photos: Yogen Shah
Advertisement
Advertisement
Advertisement