बहुत जल्द अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो सिताबो ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है. यह पहली बार है जब कोई बड़ी फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है. लेकिन एक्टर्स की बात करें तो अमिताभ और आयुष्मान से पहले भी कई एक्टर्स ने इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर किस्मत आजमाई है.
उनकी फिल्में और वेब सीरीज, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. कुछ को जबरदस्त सफलता मिली तो वहीं कुछ औंधे मुंह गिर पड़ी. आइए जानें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक्सपेरिमेंट कर चुके उन एक्टर्स के नाम और कैसा मिला था डिजिटल ऑडियंस का रिस्पॉन्स.