scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अमिताभ-आयुष्मान से पहले इन एक्टर्स ने किया OTT प्लेटफॉर्म पर काम, ऐसा हुआ हाल

अमिताभ-आयुष्मान से पहले इन एक्टर्स ने किया OTT प्लेटफॉर्म पर काम, ऐसा हुआ हाल
  • 1/12
बहुत जल्द अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो सिताबो ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है. यह पहली बार है जब कोई बड़ी फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्‍क‍ि ड‍िजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है. लेक‍िन एक्टर्स की बात करें तो अमिताभ और आयुष्मान से पहले भी कई एक्टर्स ने इस ड‍िजिटल प्लेटफॉर्म पर किस्मत आजमाई है.

उनकी फिल्में और वेब सीरीज, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. कुछ को जबरदस्त सफलता मिली तो वहीं कुछ औंधे मुंह गिर पड़ी. आइए जानें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक्सपेरिमेंट कर चुके उन एक्टर्स के नाम और कैसा मिला था डिजिटल ऑड‍ियंस का रिस्पॉन्स.

अमिताभ-आयुष्मान से पहले इन एक्टर्स ने किया OTT प्लेटफॉर्म पर काम, ऐसा हुआ हाल
  • 2/12
नवाजुद्दीन सिद्दीकी

जी5 पर रिलीज हुई फिल्म घूमकेतू में एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने काम किया. इस फिल्म को लॉकडाउन के चलते ओटीटी प्लेटाफॉर्म पर रिलीज किया गया. फीडबैक की बात करें तो घूमकेतू को कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला लेक‍िन नवाजुद्दीन की एक्ट‍िंग की काफी सराहना हुई.


अमिताभ-आयुष्मान से पहले इन एक्टर्स ने किया OTT प्लेटफॉर्म पर काम, ऐसा हुआ हाल
  • 3/12
कियारा आडवाणी

कियारा ने भी 2018 की नेटफ्ल‍िक्स फिल्म लस्ट स्टोरीज में काम किया था. उन्होंने करण जौहर के निर्देशन में काम किया था. कियारा इससे पहले भी कई फिल्मों में नजर आ चुकी थीं, लेक‍िन उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज इस फिल्म से पहचान मिली. यह उनके कर‍ियर का बेहतरीन काम था. इसके बाद वे एक और नेटफ्ल‍िक्स फिल्म 'गिल्टी' में भी नजर आईं. इसमें भी उनके काम को सराहा गया.

Advertisement
अमिताभ-आयुष्मान से पहले इन एक्टर्स ने किया OTT प्लेटफॉर्म पर काम, ऐसा हुआ हाल
  • 4/12
विक्की कौशल

विक्की कौशल ने नेटफ्ल‍िक्स पर रिलीज फिल्म लस्ट स्टोरीज में काम किया था. यह 2018 में आई थी. इस फिल्म में चार निर्देशकों की चार कहानियां थी जिसमें विक्की ने करण जौहर के निर्देशन में काम किया था. लस्ट स्टोरीज में विक्की के काम की तारीफ हुई थी.

अमिताभ-आयुष्मान से पहले इन एक्टर्स ने किया OTT प्लेटफॉर्म पर काम, ऐसा हुआ हाल
  • 5/12
नेहा धूपिया

नेहा धूपिया भी करण जौहर के निर्देशन में बनीं नेटफ्ल‍िक्स फिल्म लस्ट स्टोरीज में देखी गई थीं. नेहा के अलावा राध‍िका आप्टे, मनीषा कोईराला ने भी इस फिल्म में काम किया था. सभी कलाकारों के काम को लोगों ने पसंद किया था.

अमिताभ-आयुष्मान से पहले इन एक्टर्स ने किया OTT प्लेटफॉर्म पर काम, ऐसा हुआ हाल
  • 6/12
मनोज बाजपेयी

अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई द फैमिली मैन सीरीज में मनोज बाजपेयी की अदाकारी को पसंद किया गया था. हालांकि इस सीरीज को मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला था.

अमिताभ-आयुष्मान से पहले इन एक्टर्स ने किया OTT प्लेटफॉर्म पर काम, ऐसा हुआ हाल
  • 7/12
जैकलीन फर्नांड‍िस

जैकलीन फर्नांड‍िस ने नेट‍फ्ल‍िक्स की फिल्म ड्राइव और मिसेज सीरियल किलर में काम किया है. उनकी एक्ट‍िंग लोगों को लुभा नहीं सकी. वहीं दोनों प्रोजेक्ट्स भी फेल हो गए.

अमिताभ-आयुष्मान से पहले इन एक्टर्स ने किया OTT प्लेटफॉर्म पर काम, ऐसा हुआ हाल
  • 8/12
जाह्नवी कपूर

1 जनवरी को रिलीज नेटफ्ल‍िक्स फिल्म घोस्ट स्टोरीज से जाह्नवी कपूर ने ड‍िजिटल डेब्यू किया था. फिल्म को दर्शकों का नेगेट‍िव रिस्पॉन्स मिला, ना ही जाह्नवी के काम को पसंद किया गया.

अमिताभ-आयुष्मान से पहले इन एक्टर्स ने किया OTT प्लेटफॉर्म पर काम, ऐसा हुआ हाल
  • 9/12
आर माधवन

एक्टर आर माधवन ने बहुत पहले ड‍िजिटल डेब्यू कर लिया था. 2018 में अमेजन प्राइम पर रिलीज ब्रीथ सीरीज में माधवन ने जबदस्त काम किया. सीरीज काफी पॉपुलर हुई थी. इसके अगले सीजन से अभ‍िषेक बच्चन अपना डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं.      

Advertisement
अमिताभ-आयुष्मान से पहले इन एक्टर्स ने किया OTT प्लेटफॉर्म पर काम, ऐसा हुआ हाल
  • 10/12
शाहरुख खान

शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बेताल सीरीज को रिलीज किया था. इस सीरीज को लोगों ने सिरे से नकार दिया.    

अमिताभ-आयुष्मान से पहले इन एक्टर्स ने किया OTT प्लेटफॉर्म पर काम, ऐसा हुआ हाल
  • 11/12
अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा ने भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हाथ आजमाया है. दरअसल, हाल ही में उनके प्रोडक्शन में बनी पाताल लोक सीरीज रिलीज हुई थी. विवादों और कंट्रोवर्सी के बावजूद इसे काफी पसंद किया गया.
अमिताभ-आयुष्मान से पहले इन एक्टर्स ने किया OTT प्लेटफॉर्म पर काम, ऐसा हुआ हाल
  • 12/12
कल्क‍ि केकलां

कल्क‍ि केकलां ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई शानदार काम किए हैं. मेड इन हेवन और सेक्रेड गेम्स दोनों में उनकी तारीफ हुई थी. ओटीटी प्लेटफॉर्म की ये दोनों सीरीज सक्सेसफुल भी साबित हुई थी.
Advertisement
Advertisement