scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कॉमेडी शो जज करेंगे अक्षय कुमार, कितनी फीस पर तय हुई बात?

कॉमेडी शो जज करेंगे अक्षय कुमार, कितनी फीस पर तय हुई बात?
  • 1/7
छोटे पर्दे पर बड़े स्टार्स को देखना अब आम बात है लेकिन स्टार्स के इस स्टारडम को छोटे पर्दे तक लाने के लिए शोमेकर्स कितनी बड़ी कीमत अदा कर रहे हैं ये भी अपने आप में एक खबर है. अब लेटेस्ट बज की बात करें तो बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार एक बार फिर टीवी पर वापसी कर रहे हैं. टीवी पर अपने अगले शो के लिए अक्षय कि‍तनी फीस चार्ज करने वाले हैं इसका अंदाजा तो आपको उनके पिछले शोज की फीस जानकर ही हो जाएगा. टीवी पर पहले 'मास्टर शेफ' और 'खतरों के खिलाड़ी' शो के हर एपिसोड के लिए 1.5 करोड़ की फीस चार्ज करने वाले अक्षय के लिए कयास लग रहे हैं कि उन्होंने 2 से ढाई करोड़ प्रति एप‍िसोड मांगे हैं.
कॉमेडी शो जज करेंगे अक्षय कुमार, कितनी फीस पर तय हुई बात?
  • 2/7
छोटे पर्दे पर करोड़ों की फीस लेने वाले स्टार्स की फेहरिस्त में अक्षय कुमार के अलावा और भी कई स्टार्स शुमार हैं. खबरों की माने तो टीवी के चर्चित शो 'केबीसी' के लिए अमिताभ बच्चन ने 'केबीसी' के हर एपिसोड के लिए 3 से 5 करोड़ के बीच की फीस चार्ज की थी. नए सीजन के आंकड़े अभी आने बाकी हैं.
कॉमेडी शो जज करेंगे अक्षय कुमार, कितनी फीस पर तय हुई बात?
  • 3/7
आमिर खान का टीवी शो 'सत्यमेव जयते' भी खूब हिट रहा और ऐसा माना जा रहा था कि आमिर खान ने 'सत्यमेव जयते' के हर एपिसोड के लिए 4 करोड़ की फीस ली है. हालांकि उनके हवाले से ये कहा गया था कि इस शो के लिए उन्होंने कोई फीस चार्ज नहीं की है.
Advertisement
कॉमेडी शो जज करेंगे अक्षय कुमार, कितनी फीस पर तय हुई बात?
  • 4/7
बॉलीवुड किंग खान शाहरुख खान भी 'केबीसी', 'पांचवीं पास' और 'जोर का झटका' जैसे रियलिटी टीवी शो के हर एपिसोड के लिए तकरीबन 2.5 करोड़ फीस चार्ज कर चुके हैं.
कॉमेडी शो जज करेंगे अक्षय कुमार, कितनी फीस पर तय हुई बात?
  • 5/7
फिल्मीबीट वेबसाइट की एक खबर के अनुसार, बॉलीवुड के डांसिग स्टार रितिक रोशन को 'सुपर डांसर' शो के लिए 2 करोड़ तक की फीस अदा की गई.
कॉमेडी शो जज करेंगे अक्षय कुमार, कितनी फीस पर तय हुई बात?
  • 6/7
फिल्मों को छोड़ अब टीवी की दुनिया में एक्टिव रहने वालीं शिल्पा शेट्टी के बारे में बात करें तो ऐसा माना जा रहा है कि शिल्पा शेट्टी ने 'सुपर डांसर' जज करने के लिए 50 से 80 लाख की फीस ली है.
कॉमेडी शो जज करेंगे अक्षय कुमार, कितनी फीस पर तय हुई बात?
  • 7/7
इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा भी टीवी शो 'खतरों के खिलाड़ी' के लिए अच्छी खासी फीस ले चुकी हैं. खबरों की माने तो प्रियंका चोपड़ा ने इस शो के हर एपिसोड के लिए तकरीबन 50 लाख रुपए चार्ज किए थे.
Advertisement
Advertisement