बॉलीवुड सेलीब्रेटीज मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे. सितारे काफी नये और अलग अंदाज में दिख रहे थे. कैजुअल लुक में कंगना रनोट बहुत खूबसूरत लग रहीं थी. वह निखिल आडवाणी की फिल्म 'कट्टी बट्टी' में नजर आने वाली हैं.
अजय देवगन की बेटी न्यासा भी छुट्टियों से वापस आते एयरपोर्ट पर दिखीं.
सोहा अली खान और कुणाल खेमू आस्ट्रेलिया से वापस आते दिखे. सोहा अली खान रेड टॉप में बेहद खूबसूरत दिख रहीं थी.
जैकी श्रॉफ ने कैमरे के सामने थम्प्स अप करके पोज दिया. जैकी जल्द ही फिल्म 'जज्बा' में नजर आने वाले हैं.
हैट के साथ संजय कपूर दिखे. बिल्कुल नये और अलग अवतार में.
संजय कपूर की पत्नी महीप संधू अपने बच्चों के साथ दिखीं.