scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बॉयफ्रेंड संग इन दिनों गोवा में नजर फेम एक्ट्रेस, बताया क्यों टली शादी

बॉयफ्रेंड संग इन दिनों गोवा में नजर फेम एक्ट्रेस, बताया क्यों टली शादी
  • 1/8
सीरियल नजर में डायन के किरदार में और कई सारे सीरियल्स और वेब सीरीज में अपने फैन्स को एंटरटेन कर चुकीं श्रीजिता इन दिनों गोवा में अपने होने वाले पति माइकल के साथ हैं. उन्होंने आजतक से खास बातचीत में अपनी शादी के प्लान्स बताए हैं.
बॉयफ्रेंड संग इन दिनों गोवा में नजर फेम एक्ट्रेस, बताया क्यों टली शादी
  • 2/8
श्रीजिता डे कहा, “हमारा शादी का प्लान था, मतलब 2021 की शुरुआत में हम शादी करने वाले थे लेकिन अभी जो सिचुएशन उसको देखकर मुझे नहीं लगता की हम 2021 में शादी कर पाएंगे.”
बॉयफ्रेंड संग इन दिनों गोवा में नजर फेम एक्ट्रेस, बताया क्यों टली शादी
  • 3/8
आगे श्रीजिता ने कहा, “शादी एक ऐसी चीज़ है जो जिंदगी में एक बार ही होती है तो हम दोनों चाहतें है कि हमारी शादी धूम धाम से हो, और हम नहीं चाहेंगे की हमारी शादी गिने चुने लोगों के सामने हो.''
Advertisement
बॉयफ्रेंड संग इन दिनों गोवा में नजर फेम एक्ट्रेस, बताया क्यों टली शादी
  • 4/8
''वैसे भी माइकल की फैमिली इंडिया में नहीं रहती, वो सब जर्मनी में रहते हैं और ऐसे में उनका यहां आना मुश्किल है इसलिए फिलहाल हमने अपनी शादी पोस्टपोन कर दी है.”
बॉयफ्रेंड संग इन दिनों गोवा में नजर फेम एक्ट्रेस, बताया क्यों टली शादी
  • 5/8
श्रीजिता और माइकल ने अपने शादी के सारे प्लान्स कर रखे हैं. श्रीजिता ने बताया, “शादी की बात करें तो हम दोनों दो बार शादी करेंगे, एक इंडिया में और एक जर्मनी में और मुझे मेरी शादी में सारे रिवाज और धूम धाम चाहिए इसलिए हम थोड़ा इंतजार करने को तैयार है.''
बॉयफ्रेंड संग इन दिनों गोवा में नजर फेम एक्ट्रेस, बताया क्यों टली शादी
  • 6/8
श्रीजिता ने कहा, अभी न हम जर्मनी जा पाएंगे ना ही माइकल के मम्मी पापा इंडिया आ सकेंगे तो हमें लगता है की शादी जल्दबाजी में नहीं करनी चाहिए.”
बॉयफ्रेंड संग इन दिनों गोवा में नजर फेम एक्ट्रेस, बताया क्यों टली शादी
  • 7/8
वैसे फिलहाल श्रीजिता और माइकल गोवा में हैं. लॉकडाउन से पहले ही वो गोवा चले गए थे और अब वहीं पर रह रहे हैं और जल्द से जल्द सब नॉर्मल होने का इंतज़ार कर रहे हैं ताकि वो धूम धाम से अपनी शादी रचा सकें.  
 
बॉयफ्रेंड संग इन दिनों गोवा में नजर फेम एक्ट्रेस, बताया क्यों टली शादी
  • 8/8
फोटोज- इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement