एक्ट्रेस लीजा डेडन इन दिनों अपनी एक तस्वीर की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं. सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्होंने 1 साल के बेटे के साथ अंडरवॉटर पोज देते हुए तस्वीर शेयर की है. जिसके बाद से वे ट्रोलर्स की नजरों में आ गई हैं. ये तस्वीर तब की है, जब लीजा बेटे के साथ स्विमिंग क्लास ले रही थीं.
फोटो पर एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा- हर गुरुवार को हमारी स्विमिंग क्लास होती है. ये हफ्ते का हमारा सबसे फेवरेट दिन होता है. पिछले हफ्ते सभी बच्चों ने मम्मियों के साथ अंडरवॉटर फोटो ली. ये हमारी है.
सोशल मीडिया पर कई लोग तस्वीर को खूबसूरत बता रहे हैं. लीजा को सुपर मॉम कह रहे हैं. एक ने लिखा कि आपके बच्चे की ब्रीथिंग पावर बढ़िया है. एक ने फोटो को मैजिकल बताया. दूसरे यूजर ने लिखा कि आपका बेटा स्विमर बनेगा.
तो ट्रोलर्स की भी कमी नहीं है. 1 साल के नवजात बच्चे के साथ यूं पानी में फोटो खिंचवाने पर लोग नाराज हैं. कई लोग उन्हें ऐसा ना करने की सलाह देते नजर आए. एक यूजर ने लिखा कि क्यों आप अपने बच्चे को डुबाने की कोशिश कर रही हैं? दूसरे ने लिखा- अपने फोटोशूट के चक्कर में बच्चे की जान से क्यों खेल रही हैं?
बता देंं, लीजा ने 2016 अक्टूबर में डीनो लालवानी से शादी की थी. 2017 में 17 मई को उनका बेबी जैक पैदा हुआ था.
सोशल मीडिया पर वे बेटे की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.