scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कियारा के टॉपलेस शूट के बाद चर्चा में विक्की-टाइगर का शर्टलेस फोटोशूट

कियारा के टॉपलेस शूट के बाद चर्चा में विक्की-टाइगर का शर्टलेस फोटोशूट
  • 1/7
हाल ही में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का टॉपलेस फोटोशूट सुर्ख‍ियों में था. उनके टॉपलेस फोटो पर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था. कियारा के अलावा भूमि पेडनेकर और सनी लियोनी के टॉपलेस फोटोशूट्स भी काफी चर्चा में रहे. फेमस सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए उन्होंने सेलेब्स का स्पेशल फोटोशूट करवाया था. एक्ट्रेसेज के टॉपलेस फोटोशूट्स ने तो खूब चर्चा बटोरी, लेकिन अब एक्टर्स के शर्टलेस फोटोशूट की तस्वीरें भी सामने आई हैं.

वरुण धवन

वरुण धवन ने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है. डब्बू रतनानी के कैलेंडर में उनकी शर्टलेस फोटो भी शानदार है. बिना शर्ट के पहने सिर पर हैट और गले में एक पतली चेन डाले वरुण अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं.



कियारा के टॉपलेस शूट के बाद चर्चा में विक्की-टाइगर का शर्टलेस फोटोशूट
  • 2/7
जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. शर्टलेस फोटोशूट में जॉन अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करते देखे जा सकते हैं. वे फोटो में क्लीन शेव्ड हैं और एक हाथ से टॉवेल पकड़े नजर आ रहे हैं.

Advertisement
कियारा के टॉपलेस शूट के बाद चर्चा में विक्की-टाइगर का शर्टलेस फोटोशूट
  • 4/7
टाइगर श्रॉफ
एक्टर टाइगर श्रॉफ का शर्टलेस फोटोशूट कंप्लीट शर्टलेस नहीं कह सकते हैं. हालांकि इस शूट में वे ओपन व्हॉइट शर्ट के साथ ढीली बंधी टाइ पहने हुए हैं. वे अपनी फिल्मों में कई बार शर्टलेस नजर आ चुके हैं.

View this post on Instagram

📸✨ @dabbooratnani @manishadratnani

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on

कियारा के टॉपलेस शूट के बाद चर्चा में विक्की-टाइगर का शर्टलेस फोटोशूट
  • 5/7
पिछली बार उन्हें फिल्म वॉर में शर्टलेस देखा गया था. फिल्म में उनके साथ ऋतिक रोशन थे. दोनों एक्टर्स का शर्टलेस लुक पहले भी वॉर में देखा जा चुका है.

कियारा के टॉपलेस शूट के बाद चर्चा में विक्की-टाइगर का शर्टलेस फोटोशूट
  • 6/7
विक्की कौशल
बॉलीवुड के हैंडसम हंक विक्की कौशल का ये शर्टलेस फोटोशूट बहुत बोल्ड है. पूल में खड़े विक्की की यह तस्वीर शानदार है.

कियारा के टॉपलेस शूट के बाद चर्चा में विक्की-टाइगर का शर्टलेस फोटोशूट
  • 7/7
Photos: Instagram
Advertisement
Advertisement