scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अबू सलेम की आवाज पर मरती थी ये एक्ट्रेस, पकड़े जाने पर छोड़ा साथ

अबू सलेम की आवाज पर मरती थी ये एक्ट्रेस, पकड़े जाने पर छोड़ा साथ
  • 1/9
1993 में मुंबई बम धमाकों के मामले की सुनवाई कर रही टाडा अदालत अबू सलेम समेत 5 अन्य दोषियों को आज सजा सुना सुना दी है. इस वजह से अबू सलेम तो चर्चा में हैं ही, एक्ट्रेस मोनिका बेदी का नाम भी सुर्खियों में आ गया है. मोनिका लंबे समय तक अबू सलेम की गर्लफ्रेंड रही थीं. इन दिनों वह बेशक फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन एक समय वो भी था जब अबू की वजह से ही उन्हें फिल्में मिलनी शुरू हुई थीं.
अबू सलेम की आवाज पर मरती थी ये एक्ट्रेस, पकड़े जाने पर छोड़ा साथ
  • 2/9
ये जानना दिलचस्प है कि एक अंडरवर्ल्ड डॉन और एक स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस के बीच प्यार की ये कहानी कहां और कैसे पनपी. मोनिका बेदी मूल रूप से पंजाब की हैं. उन्होंने ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी इंग्लिश लिटरेचर की पढ़ाई की. डांस और मॉडलिंग में भी मोनिका को काफी दिलचस्पी थी. यही दिलचस्पी उन्हें मुंबई लाई और यहां आकर उन्हें उनकी पहली फिल्म 'सुरक्षा' मिली. यह सन् 1995 की बात है.
अबू सलेम की आवाज पर मरती थी ये एक्ट्रेस, पकड़े जाने पर छोड़ा साथ
  • 3/9
कहा जाता है कि अबू सलेम से मोनिका की मुलाकात एक बॉलीवुड पार्टी के दौरान हुई थी. लेकिन एक मुलाकात ने ही दोनों के बीच कुछ ऐसा आकर्षण पैदा किया कि फिर मुलाकातों का सिलसिला बढ़ गया.
Advertisement
अबू सलेम की आवाज पर मरती थी ये एक्ट्रेस, पकड़े जाने पर छोड़ा साथ
  • 4/9
हालांकि अबू सलेम से मुलाकात को लेकर मोनिका ने कहा था कि उन्हें नहीं पता था कि जिस शख्स के लिए उनका दिल धड़क रहा था वो अंडरवर्ल्ड का मोस्ट वॉन्टेड है. मोनिका के मुताबिक सलेम ने उन्हें बताया था कि वो एक कारोबारी हैं.
अबू सलेम की आवाज पर मरती थी ये एक्ट्रेस, पकड़े जाने पर छोड़ा साथ
  • 5/9
अबू सलेम से मोहब्बत के बारे में मोनिका को ये कहते भी सुना गया कि उन्हें अबू की आवाज बेहद पसंद थी. वो उसकी एक आवाज सुनने के लिए बेसब्र रहती थीं. जिस दिन सलेम से बात नहीं होती थी, मोनिका परेशान हो जाती थीं.
अबू सलेम की आवाज पर मरती थी ये एक्ट्रेस, पकड़े जाने पर छोड़ा साथ
  • 6/9
बताया तो यहां तक जाता है कि मोनिका को उनकी पहली हिट फिल्म जोड़ी नंबर वन में भी सलेम ने ही काम दिलवाया था. बॉलीवुड में मोनिका के लिए वह एक ऐसा दौर था, जब सब उनकी इज्जत करने लगे थे. हर कोई उन्हें खुश करने की कोशिश करता था. जबकि ये सब मोनिका की परफॉर्मेंस की वजह से नहीं, बॉलीवुड में सलेम के खौफ की वजह से हो रहा था.
अबू सलेम की आवाज पर मरती थी ये एक्ट्रेस, पकड़े जाने पर छोड़ा साथ
  • 7/9
1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट के आरोप में गैंगस्टर अबू सलेम को कोर्ट ने दोषी करार दिया गया था.  साल 2005 में सलेम को पुर्तगाल से प्रत्यर्पित किया गया था. बताया जाता है कि जब यह गिरफ्तारी हुई, तब होटल में उनके साथ मोनिका बेदी भी थीं.
अबू सलेम की आवाज पर मरती थी ये एक्ट्रेस, पकड़े जाने पर छोड़ा साथ
  • 8/9
सुनने में आया था कि इसके बाद मोनिका ने सलेम का साथ छोड़ दिया था और सरकारी गवाह बन गई थीं. बता दें कि मोनिका फर्जी पासपोर्ट के मामले में चार साल जेल में बीता चुकी हैं.
अबू सलेम की आवाज पर मरती थी ये एक्ट्रेस, पकड़े जाने पर छोड़ा साथ
  • 9/9
अपने हिस्से की सजा काटकर वह कई टीवी रियल्टी शोज में भी नजर आ चुकी हैं. वह बिग बॉस सीजन -2 के अलावा झलक दिखला जा में भी नजर आई थीं. उन्होंने यूनिवर्सल म्यूजिक के एक अलबम के लिए इक ओंकार भी गाया है. साल 2013 में उन्होंने स्टार प्लस के शो सरस्वतीचंद्र में नेगेटिव रोल भी किया था.
Advertisement
Advertisement
Advertisement