scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

फेल रिलेशनशिप से आरती परेशान, बोलीं- मैं लव मैरिज के लिए नहीं बनी

फेल रिलेशनशिप से आरती परेशान, बोलीं- मैं लव मैरिज के लिए नहीं बनी
  • 1/8
आरती सिंह को बिग बॉस सीजन 13 का डार्क हॉर्स माना गया. वो ना तो ज्यादा फेमस थीं और ना ही उनका कोई बड़ा फैन बेस था, लेकिन अपने गेम के बलबूते आरती सिंह ने फिनाले तक का सफर तय किया.
फेल रिलेशनशिप से आरती परेशान, बोलीं- मैं लव मैरिज के लिए नहीं बनी
  • 2/8
बिग बॉस के घर में आरती को कई बार सिद्धार्थ शुक्ला के साथ जोड़ा गया था. ऐसा कहा गया था कि दोनों रिलेशनशिप में थे. लेकिन आरती सिंह ने ना सिर्फ इन अटकलों को खारिज किया बल्कि ये तक कहा था कि उनका टेंप्रामेंट सिद्धार्थ से मेल नहीं खाता.
फेल रिलेशनशिप से आरती परेशान, बोलीं- मैं लव मैरिज के लिए नहीं बनी
  • 3/8
अब आरती ने सिद्धार्थ के साथ रिलेशनशिप से तो मना कर दिया है लेकिन अपने पास्ट रिलेशनशिप के बारे में जरूर कई खुलासे किए हैं. आरती ने स्पॉटबॉय से बातचीत में उन रिलेशनशिप के बारे में विस्तार से बताया है.
Advertisement
फेल रिलेशनशिप से आरती परेशान, बोलीं- मैं लव मैरिज के लिए नहीं बनी
  • 4/8
आरती के मुताबिक प्यार के मामले में उनका अनुभव ज्यादा अच्छा नहीं रहा है. वो कुछ लोगों के साथ रिलेशनशिप में तो रहीं लेकिन सभी असफल साबित हुईं. इसी  बारे में आरती बताती हैं ' मैं फिर से प्यार करना चाहती हूं लेकिन मैं ज्यादा लक्की नहीं रही हूं. मैं रिलेशनशिप में रही हूं पहले लेकिन कोई भी रिश्ता शादी में तब्दील नहीं हो पाया. मुझे लगता है मैं लव मैरिज के लिए नहीं बनी हूं'.

फेल रिलेशनशिप से आरती परेशान, बोलीं- मैं लव मैरिज के लिए नहीं बनी
  • 5/8
लेकिन सवाल उठता है ऐसा क्या हुआ कि आरती सिंह के रिलेशनशिप ज्यादा लंबे नहीं चले? इस सवाल पर वो कहती हैं ' अपने असफल रिलेशनशिप के लिए मैं लड़कों को अकेला जिम्मेदार नहीं मानती. मैं भी कई मौकों पर नासमझ दिखी हूं. कई बार तो ऐसा भी देखने को मिला कि मैं तो रिलेशनशिप में रही लेकिन लड़का मूव ऑन कर गया'.

फेल रिलेशनशिप से आरती परेशान, बोलीं- मैं लव मैरिज के लिए नहीं बनी
  • 6/8
आरती सिंह ने अपनी जिंदगी के उस दौर को भी याद किया जब उनके पास ना तो कोई काम था और उनका कोई रिश्ता भी लंबा नहीं चल रहा था. वो डिप्रेशन में चली गई थीं. इस बारे में वो कहती हैं ' वो बहुत ही बुरी हालत थी. आपकी लाइफ में कोई सफल रिलेशनशिप भी नहीं थी और आपके पास कोई काम भी नहीं था'.

फेल रिलेशनशिप से आरती परेशान, बोलीं- मैं लव मैरिज के लिए नहीं बनी
  • 7/8
वैसे बात क्योंकि रिलेशनशिप की चल रही थी, इसलिए आरती सिंह से ये भी पूछा गया कि पारस और शहनाज के नेशनल टीवी पर होने वाले स्वयंवर के बारे में वो क्या सोच रखती हैं. इस पर आरती कहती हैं ' मैं ऐसे शो को कभी हा नहीं कहती, अगर मुझे ऑफर दिया जाता तो मैं इंकार कर देती'.
फेल रिलेशनशिप से आरती परेशान, बोलीं- मैं लव मैरिज के लिए नहीं बनी
  • 8/8
अब इतना सब होने के बावजूद भी आरती सिंह ने हिम्मत नहीं हारी है और जिंदगी की तरफ पॉजिटिव हैं. वो अपनी बिग बॉस की जर्नी को भी बेहतरीन मानती हैं.

 (ALL IMAGES- INSTAGRAM)
Advertisement
Advertisement