scorecardresearch
 
Advertisement

पॉपुलर शो Pinjara Khubsurti Ka होगा ऑफ एयर, स्टार कास्ट ने याद क‍िए हसीन लम्हे

पॉपुलर शो Pinjara Khubsurti Ka होगा ऑफ एयर, स्टार कास्ट ने याद क‍िए हसीन लम्हे

टीवी का पॉपुलर शो 'पिंजरा खूबसूरती का' (Pinjara Khubsurti Ka)बहुत जल्द ऑफ एयर होने वाला है. इस मौके पर सास बहू बेटियां (SSB)की टीम ने शो के मुख्य कलाकार मयूरा अभिनेत्री रिया शर्मा(Riya Sharma)और साहिल (Sahil) ओंकार से खास बातचीत की. दोनों कलाकारों ने अपनी जर्नी को लेकर खूब सारी बातें की. साथ उन्होंने कहा कि हम काफी मिस करने वाले हैं. इस मौके पर दोनों काफी इमोशनल होते भी दिखे. आपको बता दें कि शो की टीआरपी काफी नीचे होने की वजह से शो को बंद किया जा रहा है. अगर शो में जारी कहानी की बात करें तो सीरियल में होने वाला है हैप्पी एंडिंग. यानि कि सीरियल में मयूरा और ओंकार की शादी हो जाएगी. देखें पूरी बातचीत.

Advertisement
Advertisement