scorecardresearch
 

Bigg Biss OTT: करण जौहर VS सलमान खान, कौन है बेहतर होस्ट?

शो को सुपरहिट बनाने के लिए मेकर्स कई नई चीजें लेकर आ रहे हैं. फैन्स यह देखने के लिए काफी उत्सुक हैं कि आखिर करण जौहर की होस्टिंग सलमान खान की होस्टिंग से कितनी अलग होगी. अभी से दोनों की होस्टिंग की तुलना होनी शुरू हो गई है. कुछ दिलचस्प कंपेरिजन जो दोनों के बीच हुए वे इस प्रकार हैं...

Advertisement
X
करण जौहर-सलमान खान
करण जौहर-सलमान खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फैन्स कर रहे करण-सलमान की होस्टिंग में तुलना
  • करण की होस्टिंग से खुश हैं दर्शक
  • एक के बाद एक आ रहे कंटेस्टेंट्स

इंडिया का सबसे बड़ा कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी' शुरू हो चुका है. इस शो को छह हफ्तों के लिए करण जौहर होस्ट कर रहे हैं. इसके बाद टीवी पर जब यह शो शुरू होगा तो इसे सलमान खान होस्ट करते नजर आएंगे. शो को सुपरहिट बनाने के लिए मेकर्स कई नई चीजें लेकर आ रहे हैं. फैन्स यह देखने के लिए काफी उत्सुक हैं कि आखिर करण जौहर की होस्टिंग सलमान खान की होस्टिंग से कितनी अलग होगी. अभी से दोनों की होस्टिंग की तुलना होनी शुरू हो गई है. कुछ दिलचस्प कंपेरिजन जो दोनों के बीच हुए वे इस प्रकार हैं...

दबंग हैं सलमान- चुलबुले हैं करण
सलमान खान थोड़े दबंग टाइप होस्टिंग करते थे, लेकिन करण कंटेस्टेंट्स की बातों में काफी दिलचस्पी ले रहे हैं. सलमान खान हमेशा ही कंटेस्टेंट्स का इंट्रोडक्शन काफी सटीक और नपातुला देते थे. वहीं, करण जौहर ने कंटेस्टेंट्स के इंट्रोडक्शन में विटीनेस का तड़का लगाया है. वह सीधे-सीधे तो नहीं, बल्कि घुमा-फिराकर इंट्रोडक्शन देते नजर आए, जिससे फैन्स कंटेस्टेंट्स को पहचानने में काफी दिमाग लगा रहे हैं. 

खुलकर बोलते नजर आए करण
कंटेस्टेंट्स जब सबसे पहले 'बिग बॉस' के स्टेज पर आते थे तो पहले परफॉर्मेंस देते थे. इस बार भी ऐसा हो रहा है, लेकिन कंटेस्टेंट्स करण के सामने जितना खुलकर बोलते नजर आए, उतना सलमान के सामने नहीं बोलते थे. कंटेस्टेंट्स को सुनकर ऐसा लगा जैसे वे सभी ऑडिशन्स देने आए हों. 

कंटेस्टेंट्स संग घुल-मिल रहे हैं करण
कंटेस्टेंट् जब भी अपनी हल्की-फुल्की पर्सनल लाइफ शेयर करते थे तो सलमान उसमें ज्यादा दिलचस्पी नहीं लेते थे, लेकिन करण काफी इसके बारे में बातें पूछते नजर आए. फिल्ममेकर कंटेस्टेंट्स के साथ काफी घुमते-मिलते दिखाई दिए. 

Advertisement

कंटेस्टेंट्स का बात आसानी से मानते नजर आए करण
कंटेस्टेंट्स सलमान खान से जब भी चीजों को करने की गुजारिश करते थे तो वे थोड़ा हिचकिचाते थे, लेकिन करण कंटेस्टेंट्स की हर फरमाइश पूरी करते दिखाई दिए, वह भी बहुत आसानी से. 

फिल्मों के साथ गानों को भी प्रमोट कर रहे करण
सलमान अपनी फिल्मों को प्रमोट करते थे, लेकिन करण ने तो अपनी ही फिल्म के गाने और मीम से शो की शुरुआत की. वह कंटेस्टेंट्स संग अपनी फिल्मों के गानों पर थिरकते नजर आए. सलमान खान की होस्टिंग के दौरान भी शो में कई सेलेब्स परफॉर्म करने के लिए आते हैं, लेकिन वह उतने कनेक्टेड फील नहीं करते हैं, जितना करण ने किया है. करण की होस्टिंग फैन्स को दमदार लगी है, क्योंकि उन्होंने शो को पहले ही दिन मजेदार और इंट्रेस्टिंग बनाया है. 

शो में लगाने ग्लैमर का तड़का, शो में शरारा-शरारा करते आईं शमिता शेट्टी

बता दें कि 8 अगस्त से 'बिग बॉस ओटीटी' शुरू हो चुका है. सोमवार से शनिवार रात यह शो 7 बजे टेलीकास्ट होगा. वहीं, रविवार के दिन यह शो 8 बजे टेलीकास्ट होगा. 

 

Advertisement
Advertisement