scorecardresearch
 
Advertisement

पापा के सामने Intimate Scene आने पर क्या करती थीं Taapsee Pannu, एक्ट्रेस ने बताया मजेदार किस्सा

पापा के सामने Intimate Scene आने पर क्या करती थीं Taapsee Pannu, एक्ट्रेस ने बताया मजेदार किस्सा

तापसी पन्नू अपनी फिल्म हसीन दिलरुबा को लेकर चर्चा में हैं. इसमें तापसी के साथ विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राधे भी नजर आएंगे. तापसी, विक्रांत और हर्षवर्धन से एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि क्या कभी वे एडल्ट फिल्में देखते हुए पकड़े गए? इसका एक्ट्रेस ने मजेदार जवाब दिया. तापसी ने अपने टीनएज के दिनों को याद किया. उन्होंने बताया कि उन्हें घर पर अजीबोगरीब हालातों का सामना करना पड़ता था जब फिल्म के दौरान कोई इंटीमेट सीन आ जाता था. देखें तापसी पन्नू ने क्या बताया.

Advertisement
Advertisement