टीएमसी सांसद नुसरत जहां के अपने पति निखिल जैन से तनाव की खबरों के बीच नुसरत की नई तस्वीर सामने आई है. पिछले कई दिनों से नुसरत जहां की गर्भवती होने की चर्चा चल रही थी. आखरी बार सार्वजनिक तौर पर नुसरत जहां को मतदान के दिन देखा गया था. इसके बाद से ही नुसरत जहां ने बाहर निकलना बंद कर दिया था. शनिवार को नुसरत की तस्वीर सामने आई है जिसमे नुसरत गर्भवती दिख रही हैं. तस्वीर में टॉलीवुड की दो और हीरोइन श्राबंती और तनुश्री चक्रवर्ती नुसरत के साथ दिख रही है. देखें वीडियो.
Nusrat Jahan and Nikhil Jahan's wedding saga has created a lot of buzz in West Bengal, but now their relationship ended. Amid her broken marriage, the actress flaunts baby bump, confirms pregnancy. Watch the video to know more.