अश्विनी अय्यर तिवारी (Ashwiny Iyer Tiwari) का नाम उन निर्देशकों में शुमार है, जिन्होंने कम प्रोजेक्ट्स के बाद भी अपने लिए एक अलग जगह बना ली है. 'निल बट्टे सन्नाटा', 'बरेली की बर्फी' और 'पंगा' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकीं अश्विनी इन दिनों अलग- अलग वजहों से चर्चा में हैं. आजतक के अमित त्यागी ने अश्विनी अय्यर तिवारी से खास बातचीत की. इस मौके पर उन्होंने अपने काम और आने वाले प्रोजेक्ट को लेकर खूब सारी बातें की. आपकों बता दें कि अश्विनी अय्यर तिवारी (Ashwiny Iyer Tiwari) की नॉवेल 'मैपिंग लव' 1 अगस्त को बुक स्टोर्स पर दस्तक दे चुकी है. अश्विनी सोनी लिव के 'फाडू' के साथ ओटीटी स्पेस में डेब्यू करने के लिए भी तैयार हैं, इसके बारे में उन्होंने हमें बताया. देखें पूरी बातचीत.