scorecardresearch
 
Advertisement

India के '7 Stars' के नाम Prasoon Joshi ने समर्प‍ित की ये कव‍िता, सुनिए

India के '7 Stars' के नाम Prasoon Joshi ने समर्प‍ित की ये कव‍िता, सुनिए

भारत ने साल 2020 Tokyo Olympics में अपने ही रिकॉर्ड्स में सुधार किए और इस बार Indian Players ने 7-7 Medals जीतकर India के लिए Record बना दिया है. साल 2000 के बाद से भारत द्वारा किसी भी Olympic में ये सबसे ज्यादा मेडल हैं. पूरा देश आज अपने सभी खिलाड़ियों पर गर्व महसूस कर रहा है. काफी लंबे समय बाद हॉकी टीम भी ओलंपिक में पदक पाने में सफल हो पाई. इसके अलावा अभिनव बिंद्रा के बाद नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक गोल्ड मेडल पाकर इतिहास को दोहराया है और पूरे देश का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है. इस मौके पर प्रसून जोशी ने भी एक कविता लिखी है. India के '7 Stars' को गीतकार Prasoon Joshi द्वारा Dedicate Poem को सुन लीजिए, जो सुर्खियों में है.

Advertisement
Advertisement