टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के घर जल्द ही एक नया मेहमान आने वाल है. अनुष्का अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं. अनुष्का शर्मा अक्सर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते नजर आ जाती हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों उनकी एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है. इस तस्वीर को खुद अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. तस्वीर में अनुष्का शीर्षासन करती नजर आ रही हैं. प्रेगनेंट होने के बाद भी अनुष्का शर्मा योग कर रही हैं. तस्वीर में अनुष्का का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है और विराट काफी केयरफुल होकर उन्हें पैरों पर सपोर्ट दे रहे हैं. तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने लिखा है- इस एक्सरसाइज में हाथ नीचे और पैर ऊपर, ये सबसे मुश्किल है.
Anushka Sharma has been flaunting her baby bump ever since she announced her pregnancy to the world via a insta post. In a recent photo, Anushka can be seen doing yoga poses and Virat is holding her legs for support. There are only a few weeks left until they welcome their newborn to the world. Here's what she wrote as the caption for her post.