scorecardresearch
 

Film Wrap: पार्टनर को लेकर महवश की शर्त, फिर कैंसर की चपेट में आयुष्मान खुराना की पत्नी

सोमवार के दिन पढ़ें फिल्म रैप में क्या खास हुआ? एंटरटेनमेंट जगत से कई गमगीन खबरें आईं तो वहीं कहीं खुशियों की लहर भी दौड़ती दिखी. एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी-डायरेक्टर ताहिरा कश्यप एक बार फिर कैंसर की चपेट में आ गई हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए इस खबर को शेयर किया. ताहिरा इससे पहले भी ब्रेस्ट कैंसर को मात दे चुकी हैं लेकिन एक बार फिर वो इस दर्द से गुजर रही हैं.

Advertisement
X
आरजे महवश, आयुष्मान खुराना, ताहिरा कश्यप
आरजे महवश, आयुष्मान खुराना, ताहिरा कश्यप

सोमवार के दिन पढ़ें फिल्म रैप में क्या खास हुआ? एंटरटेनमेंट जगत से कई गमगीन खबरें आईं तो वहीं कहीं खुशियों की लहर भी दौड़ती दिखी. एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी-डायरेक्टर ताहिरा कश्यप एक बार फिर कैंसर की चपेट में आ गई हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए इस खबर को शेयर किया. ताहिरा इससे पहले भी ब्रेस्ट कैंसर को मात दे चुकी हैं लेकिन एक बार फिर वो इस दर्द से गुजर रही हैं. वहीं युजवेंद्र चहल संग डेटिंग की अफवाहों को लेकर फेमस आरजे महवश ने अपने पार्टनर प्रेफरेंस पर बात की है. उन्होंने बताया कि वो लुक्स-पैसों से कॉम्प्रोमाइज कर सकती हैं लेकिन प्यार में नहीं. महवश ने पार्टनर को लेकर रखी शर्तों को उजागर किया है.

दूसरी शादी के 2 साल बाद मां बनने वाली है एक्ट्रेस, प्रेग्नेंसी का किया ऐलान, बोली- हम 4...

टीवी शो 'नव्या' से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सौम्या सेठ की जिंदगी में खुशियों ने दस्तक दी है. एक्ट्रेस दूसरी बार मां बनने वाली हैं. सौम्या ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक क्यूट फैमिली वीडियो शेयर करके अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है. 

पार्टनर को लेकर महवश की शर्त, लुक्स-पैसों में कर लेंगी समझौता, बोलीं- रोमांस सिखा दूंगी

युजवेंद्र चहल और RJ महवश के अफेयर में होने की चर्चा जोरों पर है. दोनों को इन दिनों एक दूसरे संग देखा जा रहा है. हालांकि महवश ने किसी को डेट करने से इनकार किया है. एक इंटरव्यू में उन्होंने ब्रेकअप पर अपना नजरिया रखा है. द गुड गर्ल्स शो में महवश ने कहा- ब्रेकअप में आपको अंदाजा नहीं होता कि आप एक इंसान का कॉन्फिडेंस हमेशा के लिए ले डूबते हो.

Advertisement

ब्रेस्ट कैंसर ने किया ताह‍िरा कश्यप पर दोबारा अटैक, बोलीं- रहना होगा अलर्ट

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप इस समय मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. ताहिरा को दूसरी बार ब्रेस्ट कैंसर हो गया है. ताहिरा कश्यप ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट शेयर करके फैंस को ये दुखद खबर दी है. उनकी पोस्ट ने फैंस को हैरान-परेशान कर दिया है. 

भीड़ ने एक्ट्रेस को बुरी तरह घसीटा, सहमीं श्रीलीला, बेखबर कार्तिक चलते रहे आगे, भड़के यूजर्स

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला जल्द ही अनुराग बसु की फिल्म में नजर आने वाले हैं. दोनों इन दिनों फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. श्रीलीला और कार्तिक आर्यन का अब एक शॉकिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने फैंस को हैरान कर दिया है.

2025 में मां बनेंगी अंकिता-भारती? भविष्यवाणी सुन खुशी से झूमीं, हैरान दिखे पति विक्की

अंकिता लोखंडे कब मां बनेंगी? फैंस के बीच अक्सर ये सवाल उठता है. जबसे उनकी विक्की जैन संग शादी हुई है एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी पर बात होती है. वहीं भारती सिंह भी बेटा होने के बाद बेटी चाहती हैं. वो कई दफा कह चुकी हैं उन्हें दूसरी बार प्रेग्नेंट होना है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement