scorecardresearch
 

Film Wrap: रणदीप हुड्डा की शादी के खिलाफ था परिवार, एक्टर पवन कल्याण की पत्नी ने मुंडवाया सिर

फिल्म रैप में पढ़ें आज यानी सोमवार के दिन क्या खास हुआ. रणदीप हुड्डा ने बताया कि जाट लड़की से शादी न करने पर उनका परिवार कितना नाराज था. परिवार के बारे में बात करते हुए रणदीप बोले- इसमें कुछ मुश्किलें थीं. किसी और की तरह मेरे माता-पिता भी चाहते थे कि मैं अपनी जाति में ही शादी करूं. जाटों में ये काफी फेमस है.

Advertisement
X
रणदीप हुड्डा, लिन लैशराम, पवन कल्याण की पत्नी एना
रणदीप हुड्डा, लिन लैशराम, पवन कल्याण की पत्नी एना

फिल्म रैप में पढ़ें आज यानी सोमवार के दिन क्या खास हुआ. रणदीप हुड्डा ने बताया कि जाट लड़की से शादी न करने पर उनका परिवार कितना नाराज था. परिवार के बारे में बात करते हुए रणदीप बोले- इसमें कुछ मुश्किलें थीं. किसी और की तरह मेरे माता-पिता भी चाहते थे कि मैं अपनी जाति में ही शादी करूं.  जाटों में ये काफी फेमस है. दरअसल, मैं अपने परिवार में गैर-जाट से शादी करने वाला पहला हूं. वहीं पवन कल्याण की पत्नी ने अपना सिर मुंडवा लिया. आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और एक्टर पवन कल्याण की पत्नी अन्ना लेजनेवा ने अपने बाल तिरुमाला तिरुपति मंदिर में दान किए हैं. सोशल मीडिया पर अन्ना की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. 

Advertisement

सलमान को फिर मिली धमकी, व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज- कार को बम से उड़ा देंगे

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को फिर से धमकी मिली है. मुंबई के वर्ली में स्थित परिवहन विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर एक्टर के लिए धमकी भरा मैसेज किया गया. जिसमें सलमान खान को घर में घुसकर मारने और उनकी कार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. मैसेज भेजने वाले अज्ञात शख्स के खिलाफ वर्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. 

 

Kesari 2 की चर्चा, PM मोदी ने किया सी. शंकरन नायर को याद, अक्षय कुमार बोले- एक राष्ट्र के रूप में...

अक्षय कुमार, आर.माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' बहुत ही कम समय में लोगों के बीच एक चर्चा का विषय बन गई है.  अक्षय कुमार 13 अप्रैल 1919 को हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनसुनी कहानी लेकर आ रहे हैं. इसे ही लेकर अब पीएम मोदी ने भी बड़ा बयान दिया है. दरअसल पीएम मोदी अंबेडकर जयंती के मौके पर सोमवार को हिसार पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सी. शंकरन नायर को याद किया. 

Advertisement

मणिपुरी लड़की से शादी के खिलाफ था परिवार, रणदीप बोले- हाई सिक्योरिटी में निकली बारात

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने 46 साल की उम्र में 2023 में लिन लैशराम से मणिपुरी रीति-रिवाज से शादी रचाई थी. दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. रणदीप ने बताया कि उनका परिवार इस शादी से खुश नहीं था. वो अपनी फैमिली के पहले जाट हैं जिन्होंने मणिपुरी लड़की से लव मैरिज की है. 

बेटे की खातिर पवन कल्याण की पत्नी ने मुंडवाया सिर, तिरुमाला में दान किए बाल, तस्वीरें

आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और एक्टर पवन कल्याण की पत्नी अन्ना लेजनेवा ने अपने बाल तिरुमाला तिरुपति मंदिर में दान किए हैं. सोशल मीडिया पर अन्ना की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इनमें एक महिला उनके बाल काटते हुए दिख रही है. अन्ना ने बालों को खास वजहों से दान किया है.

'नहीं कर सकती' एक्ट्रेस को मिले ताने, 23 की उम्र में बनी बिजनेसवुमन, कमा रही करोड़ों

कच्चा बादाम गर्ल यानी अंजलि अरोड़ा एक्टिंग के साथ-साथ बिजनेसवुमन भी हैं. उन्होंने अपने दम पर अपने सपने पूरे किए हैं. अंजलि ने एक वीडियो शेयर कर अपनी जर्नी बताई. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे लोग उन्हें ताने देते थे कि तुम बिजनेस नहीं कर सकती. लेकिन अंजलि ने सभी की सोच को गलत साबित करते हुए 23 की उम्र में अपना सैलून बिजनेस शुरू किया और अब वो इसके नए ब्रांच भी ओपन करने वाली हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement