
तमिल फिल्मों को क्रिएटिव, स्टाइलिश सिनेमेटिक अंदाज और आईडियाज में एक्स्परिमेंट के लिए ज्यादा जाना जाता है. साइंस फिक्शन जैसे जॉनर में तमिल फिल्मों जितनी पकड़ शायद ही किसी और इंडस्ट्री में हो. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर बड़ी-बड़ी हिट्स और रिकॉर्ड तोड़ आंकड़े जुटाने के मामले में तमिल इंडस्ट्री को बाकियों जितना मजबूत नहीं माना जाता.
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर जब भी सभी इंडस्ट्रीज की तुलना होती है तो तमिल इंडस्ट्री की तरफ से सबसे बड़े कलेक्शन अधिकतर रजनीकांत की फिल्मों के ही मिलते हैं. जबकि बॉलीवुड और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री, जबरदस्त कमाई के मामले में पिछले कुछ सालों से एक दूसरे को आगे-पीछे करते हुए सबसे ऊपर रहते हैं. मगर 2022 में तमिल फिल्मों की कमाई ने सभी को हैरान कर दिया. पिछले साल इंडियन बॉक्स ऑफिस की टॉप 5 फिल्मों में से सिर्फ तमिल इंडस्ट्री से ही दो फिल्में शामिल थीं (पोन्नियिन सेल्वन 1 और विक्रम). जबकि तेलुगू, हिंदी और कन्नड़ इंडस्ट्री से एक-एक फिल्में इस लिस्ट में पहुंचीं. पिछले साल वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 200 करोड़ का आंकड़ा तमिल इंडस्ट्री ने 4 बार पार किया, जबकि तेलुगू में RRR के अलावा कोई और फिल्म यहां नहीं पहुंचीं. विदेशों में ज्यादा पॉपुलर मानी गई हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने पिछले साल 200 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली 6 फिल्में दीं.
तमिल इंडस्ट्री की लेटेस्ट रिलीज 'पोन्नियिन सेल्वन 2' इस समय बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. 3 दिन में फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 150 करोड़ से ज्यादा हो चुका है. इस फिल्म के साथ, इस साल तमिल इंडस्ट्री से 3 फिल्में वर्ल्डवाइड 150 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी हैं. बॉलीवुड ने भी अभी तक 150 करोड़ कमाने वाली इतनी ही फिल्में दी हैं. जबकि तेलुगू इंडस्ट्री फिलहाल दोनों से पीछे है. जहां बॉलीवुड इस साल अपने टॉप स्टार्स के साथ बड़ी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पावर साबित करने को तैयार दिख रहा है, वहीं तमिल इंडस्ट्री की फायर-पावर भी जोरदार नजर आ रही है.

सबसे बड़ी बात ये है कि रजनीकांत की फिल्म भी इस साल बड़े पर्दे पर होगी, यानी बॉक्स ऑफिस पर तूफान आने का पूरा चांस है. आइए बताते हैं इस साल आने वाली उन तमिल फिल्मों के बारे में, जिनमें टॉप स्टार्स के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने की पूरी पावर है:
जापान (Japan)

'पोन्नियिन सेल्वन' और 'कैथी' जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का जलवा दिखा चुके कार्थी की अगली फिल्म 'जापान है'. अपनी 25वीं फिल्म में वो डायरेक्टर राजकुमार पेरियास्वामी के साथ काम कर रहे हैं. 'जापान' में कार्थी के डबल रोल करने की रिपोर्ट्स हैं और इसे एक हाईस्ट यानी ठगी पर बेस्ड क्राइम थ्रिलर बताया जा रहा है. फिल्म का जो फर्स्ट लुक शेयर किया गया है, उसके हिसाब से इसका स्केल बहुत ग्रैंड है और फील इंटरनेशनल है. 'जापान' की रिलीज डेट टल चुकी है और अब माना जा रहा है कि जुलाई से सितंबर के बीच ये बड़ी स्क्रीन्स पर आ सकती है.
मार्क एंटनी (Mark Antony)

तमिल स्टार विशाल 'Chakra और 'Irumbu Thirai' जैसी साइबर-थ्रिलर फिल्मों के लिए पहचाने जाते हैं. 'मार्क एंटनी' में वो एक टाइम ट्रेवल करने वाले गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म के टीजर को जनता से बहुत सॉलिड रिस्पॉन्स मिला है. विशाल का फिल्म में डबल रोल भी है और उनके लुक्स बहुत दिलचस्प हैं. रिपोर्ट्स कहती हैं कि 'मार्क एंटनी' इस साल गर्मियों में ही रिलीज हो सकती है.
मावीरन (Maaveeran)

'सेल्फ मेड स्टार' कहे जाने वाले शिवा कार्तिकेयन की अगली फिल्म 'Maaveeran' है. कुछ दिन पहले ही उन्होंने फिल्म की मेकिंग का एक वीडियो शेयर किया था. इसकी प्रोडक्शन वैल्यू, शूटिंग का स्केल और विजुअल्स बता रहे हैं कि ये एक सॉलिड एक्शन एंटरटेनर होने वाली है. शिवा कार्तिकेयन का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बहुत जबरदस्त है और पिछले कुछ सालों में उनकी 8 फिल्में ब्लॉकबस्टर रही हैं. एक अच्छी एक्शन एंटरटेनर के साथ वो बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका कर सकते हैं.
जेलर (Jailer)

ये फिल्म कितनी बड़ी है ये समझने के लिए इतना काफी है कि इसके हीरो रजनीकांत हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि फिल्म में एक गैंग अपने लीडर को जेल से छुड़ाने की पूरी कोशिश कर रहा है. लेकिन ये बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला क्योंकि इस जेल के जेलर तो रजनीकांत हैं! तमिल सिनेमा के सबसे टैलेंटेड यंग डायरेक्टर्स में गिने जाने वाले नेल्सन इस फिल्म की कमान संभाल रहे हैं. फिल्म में म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर का है. तमिल सिनेमा के सबसे बड़े आइकॉन्स में से एक, रजनीकांत की ये 169वीं फिल्म है. इससे काफी उम्मीदें की जा रही हैं, क्योंकि उनकी पिछली फिल्में 'पेट्टा' 'दरबार' और 'अन्नाथे' कमाने वाली तो रहीं मगर उस धमाकेदार लेवल पर नहीं कमा पाईं, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है.
कैप्टन मिलर (Captain Miller)

नेशनल अवार्ड विनर, तमिल स्टार धनुष 'कैप्टन मिलर' में एक बिल्कुल नए अंदाज में नजर आने वाले हैं. फिल्म के लिए उनका लुक काफी चर्चा बटोर रहा है और कहानी एक पीरियड ड्रामा है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि धनुष की फिल्म, कैप्टन मिलर नाम के लिट्टे कमांडर की बगावत पर बेस्ड है. फिल्म के शूट की तस्वीरें और अनाउंसमेंट वीडियो बता रहे हैं कि ये एक सॉलिड एक्शन फिल्म भी होगी. ये तमिल के साथ हिंदी और अन्य भाषाओं में भी रिलीज होगी. डायरेक्टर अरुण मथेश्वरन की इस फिल्म की रिलीज डेट फाइनल नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि ये इस साल के अंत तक आ सकती है.
वाडीवासल (Vaadivaasal)

तमिल सिनेमा के बड़े स्टार्स में से एक सूर्या Vaadivaasal में नजर आने वाले हैं. 'सोरारई पोटरू' और 'जय भीम' जैसी फिल्मों के बाद उनके नए प्रोजेक्ट्स को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है. Vaadivaasal की कहानी के बारे में ज्यादा डिटेल्स अवेलेबल नहीं हैं, लेकिन फिल्म के लिए सूर्या की तैयारी का एक वीडियो शेयर किया गया था, जो बहुत भौकाली था. इस वीडियो में सूर्या गुस्सैल बैलों को काबू करने वाले एक खेल में हिस्सा लेते दिख रहे थे. इसे देखने के बाद से ही फैन्स में फिल्म के लिए माहौल बनने लगा है. फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई पक्की जानकारी भी नहीं दी गई है, मगर कई रिपोर्ट्स कहती हैं कि ये साल के अंत तक रिलीज हो सकती है.
लियो (Leo)

थलपति विजय की अगली फिल्म 'लियो' सिर्फ एक ही बात से बहुत बड़ी नजर आने लगी है- डायरेक्टर लोकेश कनगराज की इस कहानी का कनेक्शन, उनकी पिछली फिल्मों 'कैथी' और 'विक्रम' से नजर आ रहा है. फिल्म में संजय दत्त भी महत्वपूर्ण रोल में हैं और कुछ समय पहले दोनों स्टार्स को शूट करते देखा गया था. अनिरुद्ध रविचंदर के म्यूजिक से सॉलिड बनी इस फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो देखकर ही जनता फिल्म के लिए तैयार बैठी है. 'लियो' की रिलीज डेट 19 अक्टूबर तय की गई है.
ध्रुव नचित्रम (Dhruva Natchathiram)

'पोन्नियिन सेल्वन 2' में अपने दमदार काम के लिए खूब तारीफ बटोर रहे विक्रम, तमिल सिनेमा के बड़े स्टार्स में से एक हैं. तमिल इंडस्ट्री में कई कल्ट फिल्में बना चुके गौतम मेनन के साथ उनकी फिल्म 'Dhruva Natchathiram' बहुत लंबे समय से अटकी हुई है. फिल्म से जब विक्रम का लुक आया था तो उन्हें एक जासूस के रोल में देखकर जनता बहुत एक्साइटेड थी. कई साल से लटकी पड़ी इस फिल्म पर दोबारा काम करने का एक हिंट गौतम और विक्रम ने हाल ही में दिया था. माना जा रहा है कि इसे आखिरकार रेडी कर के इस साल रिलीज किया जा सकता है.
अयलान (Ayalaan)

शिवा कार्तिकेयन की इस साल एक और बहुत बड़ी फिल्म आ रही है, जो पैन इंडिया लेवल पर ऑडियंस को टारगेट करेगी. 'अयलान' में कार्तिकेयन के साथ एक एलियन आने वाला है. हाल ही में फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया गया जिसमें CGI का बेहतरीन लेवल देख कर जनता हैरान रह गई. फिल्म में दिख रहा एलियन पूरी तरह कंप्यूटर ग्राफिक्स से तैयार किया गया है. मगर वो इतना अपीलिंग लग रहा है कि अच्छी कहानी के साथ 'अयलान' एक बहुत बड़ी हिट बन सकती है.
इंडियन 2 (Indian 2)

इंडियन सिनेमा के सबसे बड़े स्टार्स में से एक कमल हासन ने 1996 में डायरेक्टर शंकर के साथ 'इंडियन' बनाई थी. इस फिल्म में कमल का काम देखकर लोगों के मुंह खुले रह गए थे. 'इंडियन' उस समय तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बन गई थी. ये पहली तमिल और साउथ इंडियन फिल्म थी जिसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. 2015 से ही कमल और शंकर इसका सीक्वल बनाने पर काम कर रहे हैं. आखिरकार अप्रैल में डायरेक्टर शंकर ने कन्फर्म किया कि 'इंडियन 2' का शूट पूरा हो चुका है. फिल्म में VFX का काफी काम है, जिसके पूरा होने के बाद फिल्म रिलीज के लिए तैयार होगी. माना जा रहा है कि इस साल दशहरा या एकदम अंत में 'इंडियन 2' रिलीज हो सकती है.
तमिल इंडस्ट्री में फिल्मों की रिलीज डेट बदलना कोई बड़ी बात नहीं है. मेकर्स इस बात पर पूरा फोकस रखते हैं कि फिल्म टल भले जाए, लेकिन फाइनल प्रोडक्ट दर्शकों को इंतजार की पूरी कीमत वसूल करवा दे. ऊपर हमने जिन फिल्मों की बात कीं, ये सभी तमिल सिनेमा के बहुत चर्चित, एक्साइटिंग और महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट हैं. इसलिए कोई अगर टल भी जाए तो बड़ी बात नहीं होगी. मगर अभी तक तो, एक ही साल में रजनीकांत, कमल हासन, सूर्या, विजय, कार्थी और शिवा कार्तिकेयन जैसे पावरफुल स्टार्स की फिल्में आना, तमिल सिनेमा से इस साल बड़ी बॉक्स ऑफिस कामयाबी की उम्मीद दे रहा है.