शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया से कई सारी चटपटी खबरें सामने आईं. यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने हाल ही में हुए पॉडकास्ट में अपनी गर्लफ्रेंड संग ब्रेकअप की न्यूज को कंफर्म किया. उन्होंने बताया कि वो एक पत्नी की तलाश में थे. वहीं एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और नेता राघव चड्ढा कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे जहां उन्होंने कहा कि वो फैंस को जल्द एक गुडन्यूज सुनाने वाले हैं.
शादी के 8 साल बाद दूसरी बार मां बनी एक्ट्रेस, दिखाई लाडले की झलक, हुई इमोशनल- हमारी दुनिया...
टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी दूसरी बार मां बनी हैं. उन्होंने अपने बच्चे के जन्म होने के कई दिनों बाद उनकी प्यारी सी झलक दिखाई. उन्होंने अपने बेटे की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि वो उनकी दुनिया है.
43 की उम्र-4 साल के बेटे की मां, एक्ट्रेस के पास नहीं काम की कमी, बोली- साबित करना है...
एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने अपने चार साल के बेटे से जुड़ी अपनी दिल की बात शेयर की. एक्ट्रेस ने कहा कि वो 'छोरियां चली गांव' शो के लिए अपने बेटे से दूर जा रही हैं. ये वक्त उनके लिए काफी मुश्किल होने वाला है.
सालों से प्यार में करोड़पति यूट्यूबर, क्यों रिश्ते को रखा सीक्रेट? अर्चना के घर खुला राज
यूट्यूबर राज शमानी ने अर्चना पूरन सिंह के चैनल पर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ राज खोले हैं. उन्होंने बताया कि वो पिछले काफी समय से अपने रिश्ते को सीक्रेट रखते आए हैं.
'सैयारा' हुई हिट, डायरेक्टर मोहित सूरी ने गरीबों में बांटा खाना, फैंस बोले- इज्जत बढ़ गई
मोहित सूरी की फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो चुकी है. उन्होंने इस खास मौके को सभी के साथ सेलिब्रेट किया. मोहित ने मंदिर के बाहर गरीबों में खाना बांटा जिसे देख फैंस खुश हुए.
करीना के भाई से हुआ था ब्रेकअप, अब मां बनने का सपना देख रही एक्ट्रेस, बोलीं- गलत...
तारा सुतारिया इन दिनों वीर पहाड़िया संग अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी वायरल हो रही हैं. अब एक्ट्रेस ने इसी बीच अपनी मां बनने की इच्छा पर भी बात की है.