फॉर्चून इंडिया ने भारत के सबसे बड़े टैक्स पेयर्स की टॉप 20 लिस्ट निकाली. इसमें शाहरुख खान ने टॉप किया है. वो हाईएस्ट टैक्स पेयर एक्टर हैं. वहीं 12वीं फेल में अपना जादू दिखाने के बाद विक्रांत मैसी की फिल्म सेक्टर 36 का ट्रेलर रिलीज हुआ. आलिया की फिल्म जिगरा का फर्स्ट लुक सामने आया. इसके अलावा एंटरटेनमेंट की दुनिया में और क्या खास हुआ फिल्म रैप में पढ़े...
92 करोड़ टैक्स देते हैं शाहरुख, तीसरे नंबर पर सलमान, दूसरे नंबर का जानकर होगी हैरानी
बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की ना सिर्फ पॉपुलैरिटी आसमान छू रही है, बल्कि उनका टैक्स पेयर्स की लिस्ट में भी नाम सबसे टॉप पर है. भारतीय सेलिब्रिटी की लिस्ट में शाहरुख खान हाईएस्ट टैक्स पेयर हैं. 2024 में उन्होंने 92 करोड़ का टैक्स भरा है. शाहरुख ने टैक्स के मामले में साउथ एक्टर विजय थलापति समेत कई बॉलीवुड स्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया है. तीसरे नंबर पर बॉलीवुड के दबंग सलमान खान आते हैं.
T-Series ने हारी कानूनी जंग, छिन गया आशिकी टाइटल, मुकेश भट्ट बोले- वो मार रहे थे इसे...
हाल ही में मुकेश भट्ट ने 'आशिकी' शब्द के किसी और के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में अर्जी डाली थी. इस मामले में उनके हक में फैसला हुआ. टी-सीरीज और अन्य पार्टीज इस शब्द का इस्तेमाल अपने प्रोजेक्ट में नहीं का पाएगी. उन्हें 'तू आशिकी है' या 'तू ही आशिकी है' जैसे टाइटल का इस्तेमाल करने की अनुमति अब नहीं है. 2 सितंबर 2024 को जस्टिस संजीव नरूला ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए कहा था कि 'आशिकी' टाइटल सिर्फ एक मौके पर इस्तेमाल नहीं है बल्कि ये एक जानी-मानी और कामयाब फिल्म फ्रेंचाइजी है.
निठारी कांड पर बनी 'सेक्टर 36' का ट्रेलर रिलीज, खतरनाक रोल में दिखेंगे विक्रांत मैसी
फिल्म 'सेक्टर 36' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस डरावनी वाइब्ज वाले ट्रेलर में आपको सेक्टर 36 में हो रहे मर्डर की गुत्थी सुलझाने दीपक डोबरियाल दिखेंगे. पुलिस अफसर बने दीपक के सामने जो एक शख्स बार-बार आ रहा है वो हैं विक्रांत मैसी. 'सेक्टर 36' फिल्म के ऐलान के बाद हर किसी के मन में सवाल था कि क्या ये फिल्म 2006 में हुए निठारी कांड पर आधारित होगी. ट्रेलर रिलीज के सह मेकर्स ने इस बात का जवाब भी दर्शकों को दे दिया है.
करीना को देख इमोशनल हुईं करिश्मा, छलके आंसू, बोलीं- मेरी बेटी...
बॉलीवुड डीवा करिश्मा कपूर इन दिनों टेलीविजन रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4' में बतौर जज नजर आ रही हैं. इस हफ्ते शो पर करिश्मा कपूर स्पेशल सेलिब्रेट किया जाएगा. वहीं करिश्मा की छोटी बहन करीना कपूर ने भी उन्हें वीडियो मैसेज के जरिए सरप्राइज किया. वो कहती हैं- दुनिया के लिए करिश्मा एक आइकन हैं. वो 90 के दशक की सबसे बड़ी फीमेल सुपरस्टार रही हैं. वो मेरी बहन और मेरी मां है. करीना का मैसेज देखकर करिश्मा इमोशनल हो जाती हैं.
धधकती आग के बीच हाथ में हथौड़ा लिए आलिया, सामने आया 'जिगरा' लुक
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मच-अवेटेड फिल्म जिगरा का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. आलिया धधकती आग के बीच हाथों में हथौड़ा जैसे कई और औजार लिए खड़ी हैं. आलिया ने लुक शेयर कर लिखा- कहानी बहुत लंबी है और भाई के पास वक्त बहुत-बहुत कम है. इसी के साथ आलिया के भाई का किरदार निभाने वाले वेदांग रैना की भी झलक सामने आई है, जो वो परेशानी वाली हालत में दिखे.