scorecardresearch
 

निठारी कांड पर बनी 'सेक्टर 36' का ट्रेलर रिलीज, खतरनाक रोल में दिखेंगे विक्रांत मैसी

कुछ वक्त पहले उनकी नई फिल्म 'सेक्टर 36' का ऐलान किया गया था. अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस डरावनी वाइब्ज वाले ट्रेलर में आपको सेक्टर 36 में हो रहे मर्डर की गुत्थी सुलझाने दीपक डोबरियाल दिखेंगे. एक्टर विक्रांत मैसी इसमें खूंखार सीरियल किलर की भूमिका निभा रहे हैं.

Advertisement
X
'सेक्टर 36' के ट्रेलर में विक्रांत मैसी, दीपिका डोबरियाल
'सेक्टर 36' के ट्रेलर में विक्रांत मैसी, दीपिका डोबरियाल

विक्रांत मैसी बॉलीवुड के उभरते सितारे हैं, जिन्होंने पिछले साल कमाल कर दिखाया था. 12वीं फेल के बाद विक्रांत मैसी एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट का हिस्सा बन चुके हैं. कुछ वक्त पहले उनकी नई फिल्म 'सेक्टर 36' का ऐलान किया गया था. अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस डरावनी वाइब्ज वाले ट्रेलर में आपको सेक्टर 36 में हो रहे मर्डर की गुत्थी सुलझाने दीपक डोबरियाल दिखेंगे. पुलिस अफसर बने दीपक के सामने जो एक शख्स बार-बार आ रहा है वो हैं विक्रांत मैसी.

'सेक्टर 36' का ट्रेलर रिलीज

'सेक्टर 36' फिल्म के ऐलान के बाद हर किसी के मन में सवाल था कि क्या ये फिल्म 2006 में हुए निठारी कांड पर आधारित होगी. ट्रेलर रिलीज के सह मेकर्स ने इस बात का जवाब भी दर्शकों को दे दिया है. ट्रेलर में लिखा है कि ये कहानी असली और हैरान करने वाली घटनाओं से प्रेरित है. इसके आगे आप ट्रेलर में जो भी देखते हुए उससे आपको निठारी कांड में हुए वाकयों की ही याद आती है.

ट्रेलर की शुरुआत विक्रांत मैसी थाने में बैठकर इंतजार करने से होती है. जैसे ही पुलिस अफसर बने दीपक डोबरियाल उनके सामने आते हैं, वो चौंक कर उठ जाते हैं. इसके बाद आप सीरियल किलर बने विक्रांत के किरदार को बच्चों को अगवा करते, उनका बेरहमी से कत्ल करते और कई खतरनाक और परेशान करने वाली हरकतें करते देखते हैं. सीरियल किलर के रूप में विक्रांत मैसी का रूप काफी डरावना है. उन्हें जब आप स्क्रीन पर इस अवतार में देखते हैं जो अजीब से फीलिंग आती है. एक सीन में बिना शर्ट पहले विक्रांत आईने में खुद को देखते हुए नाच रहे हैं. इस सीन की वाइब काफी क्रीपी है.

Advertisement

विक्रांत-दीपक के बीच होगा घमासान

ढेरों बच्चों के खोने के बाद दीपक डोबरियाल मामले की तहकीकात कर रहे हैं. उनकी जांच उन्हें विक्रांत मैसी तक पहुंचाती है. मामला तब पर्सनल हो जाता है जब दीपक की बेटी को ही विक्रांत उठा लेते हैं. गुमशुदा बच्चों की अनसुलझे गुत्थी को सुलझाने में लगे दीपक की हालत खराब है और उनका सीनियर अफसर उन्हें इस केस को छोड़ देने के लिए कह रहा है. क्या दीपक डोबरियाल, विक्रांत मैसी को पकड़ पाएंगे, क्या वो बच्चों की गायब होने और मौत की गुत्थी को सुलझा पाएंगे? यही फिल्म में देखने वाली बात होगी.

प्रोड्यूसर दिनेश विजान और ज्योति देशपांडे ने इस फिल्म का निर्माण किया है. इसके डायरेक्टर आदित्य निम्बलकर हैं. फिल्म 'सेक्टर 36', नेटफ्लिक्स पर 13 सितंबर को रिलीज होगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement