scorecardresearch
 

Film Wrap: करण जौहर ने मलाइका से पूछे बेडरूम सीक्रेट्स, ऑफ एयर होने जा रहा केबीसी

फिल्म रैप में देखें एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या हुआ खास. मलाइका अरोड़ा का शो मुविंग इन विद मलाइका इन दिनों खासी चर्चा बटोर रहा है. इस बार करण जौहर उनसे कई सीक्रेट सवाल पूछते नजर आएंगे. वहीं कौन बनेगा करोड़पति शो जल्दी ही ऑफ एयर होने जा रहा है. इस बात की जानकारी देते हुए अमिताभ बच्चन भी इमोशनल हो गए.

Advertisement
X
मलाइका अरोड़ा, करण जौहर, अमिताभ बच्चन
मलाइका अरोड़ा, करण जौहर, अमिताभ बच्चन

फिल्म रैप में देखें एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या हुआ खास. मलाइका अरोड़ा का शो मुविंग इन विद मलाइका इन दिनों खासी चर्चा बटोर रहा है. इस बार करण जौहर उनसे कई सीक्रेट सवाल पूछते नजर आएंगे. वहीं कौन बनेगा करोड़पति शो जल्दी ही ऑफ एयर होने जा रहा है. इस बात की जानकारी देते हुए अमिताभ बच्चन भी इमोशनल हो गए. 

माथे पर टीका लगाए दिखे शाहरुख खान, मां वैष्णो देवी के दर्शन बाद की फोटो वायरल
शाहरुख खान को यूं ही नहीं बॉलीवुड के किंग खान के नाम से जाना जाता है. वो जो भी करें, अपनी अलग छाप छोड़ जाते हैं. बीते दिन शाहरुख मां वैष्णो देवी के दर्शन करने जम्मू पहुंचे थे. लेकिन वहां शाहरुख को अपना फेस कवर किए आते-जाते देखा गया था. पर अब शाहरुख की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जो कटरा की ही बताई जा रही है. 

कपिल शर्मा की बेटी का बर्थडे सेलिब्रेशन, गिन्नी चतरथ ने Anayra संग की ट्विनिंग, अनसीन तस्वीरें Viral
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की बेटी अनायरा 3 साल की हो गई हैं. अब मौका खास हो तो सेलिब्रेशन तो बनता है. बेटी के बर्थडे पर कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ ने ग्रैंड पार्टी होस्ट की. यहां भारती सिंह अपने बेटे गोला संग पहुंची थीं. भारती ने अपने व्लॉग में पार्टी की झलक दिखाई है. 

Advertisement

बेडरूम में एक्सपेरिमेंट करते हो? प्राइवेट लाइफ पर सवाल सुन शरमाईं Malaika Arora, फिर...
बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा की पर्सनल लाइफ में क्या चल रहा है? बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर संग वो कैसा बॉन्ड शेयर करती हैं? मलाइका की निजी जिंदगी से जुड़े ऐसे कई सीक्रेट्स हैं जो लोग जानना चाहते हैं. तभी तो मूविंग इन विद मलाइका टीवी रियलिटी शो आते ही इतना वायरल हो गया है. बीते एपिसोड में मलाइका के बेडरूम सीक्रेट्स पूछे गए.

बंद होने वाला है Kaun Banega Crorepati 14, अमिताभ ने लिखा इमोशनल नोट, बोले- खालीपन का एहसास होगा 

पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के फैंस के लिए बुरी खबर है. बहुत जल्द आपका फेवरेट शो केबीसी ऑफएयर हो जाएगा. सीजन 14 अपने फिनाले की ओर है. ऐसा हम नहीं बल्कि शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने कहा है. बिग बी ने अपने ब्लॉग में केबीसी के ऑफएयर होने का हिंट दिया है.

3 घंटे में नवाजुद्दीन सिद्दीकी बने ट्रांसजेंडर, ट्रांसफॉर्मेशन ने किया सरप्राइज
कमाल! नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नया वीडियो देखने के बाद आपके मुहं से पहला शब्द यही निकलने वाला है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी इंडस्ट्री के वो एक्टर हैं, जो किसी भी किरदार को घोल पीकर जाते हैं. 'हड्डी' में भी वो कुछ ऐसा ही करते दिखने वाले हैं. नवाजुद्दीन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उनका ट्रॉन्सफॉर्मेशन देखने के बाद हर कोई सरप्राइज है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement