scorecardresearch
 

बिन गंगा की काशी, दीपिका के किरदार का नाम... 'कल्कि 2898 AD' के ट्रेलर में इन 5 बारीकियों पर दिया ध्यान?

'कल्कि 2898 AD' का ट्रेलर देखते हुए आपका ध्यान विजुअल्स, अमिताभ बच्चन के एक्शन पैक अवतार, प्रभास के टशन और कहने पर तो खूब जाता है. मगर डायरेक्टर नाग अश्विन ने अपनी फिल्म में इतनी डिटेल्स ऐड की हैं, कि इन्हें समझने के बाद 'कल्कि 2898 AD' के लिए आपकी एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ जाएगी.

Advertisement
X
'कल्कि 2898 AD' ट्रेलर में सीन्स
'कल्कि 2898 AD' ट्रेलर में सीन्स

इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'कल्कि 2898 AD' का ट्रेलर फाइनली रिलीज हो चुका है. एक्टर्स के फर्स्ट लुक रिवील करने से लेकर, फिल्म में यूज हो रही सुपरकार के लॉन्च तक, मेकर्स ने 'कल्कि 2898 AD'का माहौल बनाने के लिए लगातार मेहनत की है. विजुअल्स से लेकर माइथोलॉजी बेस्ड स्टोरी और एक बड़ी स्टारकास्ट के साथ फिल्म के ट्रेलर में पहले से बन रहे माहौल को जोरदार बना देने का पूरा दम है. 

'कल्कि 2898 AD' का ट्रेलर देखते हुए आपका ध्यान विजुअल्स, अमिताभ बच्चन के एक्शन पैक अवतार, प्रभास के टशन और कहने पर तो खूब जाता है. मगर डायरेक्टर नाग अश्विन ने अपनी फिल्म में इतनी डिटेल्स ऐड की हैं, कि इन्हें समझने के बाद 'कल्कि 2898 AD' के लिए आपकी एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ जाएगी. पूरा चांस है कि ट्रेलर देखते हुए आपका ध्यान इन बारीकियों पर न जाए क्योंकि ये बड़े करीने से कहानी में पिरोई गई हैं. तो आइए आपको बताते हैं 'कल्कि 2898 AD' के ट्रेलर में दिखीं ये बारीक डिटेल्स... 

बिन गंगा की काशी 
'कल्कि 2898 AD' का ट्रेलर, फ्यूचर की एक अलग सी दिखने वाली गाड़ी से होता है, जिसमें लदे लोग जिंदगी जीने के लिए काशी आ रहे हैं. काशी, जिसे आज बनारस भी कहा जाता है, वो जगह है जहां फिल्म का प्लॉट बेस्ड है. 

Advertisement
'कल्कि 2898 AD' ट्रेलर में सीन (क्रेडिट: यूट्यूब; वैजयंती मूवीज)

ट्रेलर में काशी आ रही गाड़ी चारों तरफ चट्टानों से घिरे एक ऐसे रास्ते से आती दिखती है, जो रेत से भरा हुआ है. ऊपर से काशी, जिसे भारत की बड़ी, ऐतिहासिक और पौराणिक नदियों में से एक गंगा के किनारे होना चाहिए था, वहां कोई वॉटर बॉडी नहीं है. मगर इसका बाहरी हिस्सा एक घाट की तरह जरूर है. 

'कल्कि 2898 AD' ट्रेलर में सीन (क्रेडिट: यूट्यूब; वैजयंती मूवीज)

यहां पर 'इंस्टेंट शव दाह' के बोर्ड भी लगे हुए हैं. और ये सभी जानते है कि बनारस यानी काशी में शवों का अंतिम संस्कार गंगा किनारे ही होता है. ये सीन्स साफ करते हैं कि 'कल्कि 2898 AD' की कहानी में काशी की गंगा विलुप्त हो चुकी है. 

दीपिका के किरदार का नाम
ट्रेलर में करीब एक मिनट के बाद, जब प्रभास की पार्टनर AI ब्रेन बुज्जी बताती है कि एक 5-स्टार बाउंटी का पता चला है, तो प्रोजेक्शन में दीपिका के किरदार की डिटेल्स भी आती हैं. वो उस कॉम्प्लेक्स से भागी हैं, जहां लिमिटेड लोग साफ पानी, साफ हवा जैसे नेचुरल रिसोर्स के साथ रहते हैं. दीपिका को इस कॉम्प्लेक्स में नाम या टैग दिया गया है 'SUM 80', इसे हिंग्लिश में 'सुम-एटी' पढ़ा जाएगा. बता दें, माइथोलॉजी के अनुसार भगवान विष्णु के दसवें अवतार कल्कि की माता का नाम सुमति है.

Advertisement

बाउंटी के डिस्क्रिप्शन में दीपिका के बारे में लिखा है- 'ये सब्जेक्ट, जो 2886 से एक 'इन्फर्टाइल' (जो मां नहीं बन सकती) पार्टिसिपेंट है, अब 150 दिनों से प्रेग्नेंट है. इस अनपेक्षित डेवलपमेंट ने, कॉम्प्लेक्स के एक क्लासिफाईड मिशन के लिए उसका महत्व बहुत बढ़ा दिया है. उसकी ये स्थिति कुछ छिपे हुए बड़े फैक्टर्स की तरफ इशारा करती है, जिसमें कॉम्प्लेक्स का तुरंत इन्वॉल्व होना जरूरी है.' 

'कल्कि 2898 AD' ट्रेलर में सीन (क्रेडिट: यूट्यूब; वैजयंती मूवीज)

ट्रेलर से समझ आ रही कहानी से जोड़ें, तो दीपिका का होने वाला बच्चा ही कल्कि अवतार है, जिसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी, हजारों सालों से छुपे बैठे माइथोलॉजिकल किरदार अश्वत्थामा के पास है. 

कल्कि नहीं हैं प्रभास?
'कल्कि 2898 AD' का ट्रेलर और फिल्म का इंट्रो देने वाली एनिमेटेड सीरीज 'बुज्जी एंड भैरव' बताते हैं कि प्रभास का किरदार भैरव, कहानी में एक बाउंटी-हंटर यानी शिकारी है. ट्रेलर ये भी दिखाता है कि भैरव को किसी माइथोलॉजी, किसी भले-बुरे से कोई लेना देना नहीं है. 

वो सिर्फ एक मिलियन यूनिट्स (काशी की फ्यूचर करंसी) की बाउंटी पाने के लिए दीपिका को पकड़कर वापिस कॉम्प्लेक्स के हवाले करना चाहता है. और इसके लिए उसे अश्वत्थामा से लड़ाई लड़नी होगी. यानी भैरव किसी भी माइथोलॉजिकल या पौराणिक किरदार का प्रतीक हो, मगर वो कल्कि नहीं है.

Advertisement
'कल्कि 2898 AD' ट्रेलर में सीन (क्रेडिट: यूट्यूब; वैजयंती मूवीज)

कल्कि तो 'SUM 80' यानी दीपिका पादुकोण का बच्चा होगा. यहां से एक नेचुरल कनेक्शन ये भी निकलता है कि जब सारे खतरे पार करके ये बच्चा जन्म लेगा और बड़ा होगा, क्या कहानी का ये हिस्सा सीक्वल्स के लिए बचाकर रखा जाएगा? 

अश्वत्थामा के नैरेटिव में पोएटिक जस्टिस 
'कल्कि 2898 AD' की कहानी, भारतीय महाकाव्य महाभारत पर बेस्ड एक साइंस-फिक्शन है. अब महाभारत में अश्वत्थामा के किरदार की कहानी शॉर्ट में समझें तो इस महारथी योद्धा को भगवान कृष्ण ने क्रोधित होकर शाप दिया था कि उसे अपने मस्त्क्की मणि त्यागनी पड़ेगी, जो उसकी शक्तियों का स्रोत है. वो युद्ध में मिले घावों के साथ, कलियुग के अंत तक भटकता रहेगा और मृत्यु मांगता रहेगा, जो उसे नहीं मिलेगी.

भगवान कृष्ण के क्रोध की वजह ये थी कि पांडव कुल का अंत करने चले अश्वत्थामा ने अपने ब्रह्मास्त्र को, अभिमन्यु की पत्नी उत्तरा के गर्भ की तरफ मोड़ दिया था. कृष्ण ने उत्तरा के पुत्र को तो बचा लिया मगर अश्वत्थामा को एक गर्भवती स्त्री को नुक्सान पहुंचाने के लिए शाप दे दिया था. 

'कल्कि 2898 AD' ट्रेलर में सीन (क्रेडिट: यूट्यूब; वैजयंती मूवीज)

'कल्कि 2898 AD' की राइटिंग अश्वत्थामा के किरदार को एक पश्चाताप का मौका देती है. जिसे गर्भवती स्त्री को नुकसान पहुंचाने के लिए शाप मिला, वो एक गर्भवती स्त्री की रक्षा करके ही मुक्ति पाएगा. फिल्म में अश्वत्थामा बने अमिताभ बच्चन फर्स्ट लुक और ट्रेलर की शुरुआत में मस्तक की मणि के बिना, माथे पर घाव लिए दिखे थे. मगर 'SUM 80' (दीपिका) की रक्षा का समय आते ही, उन्हें उनकी मणि फिर से मिली नजर आ रही है.

Advertisement

तकनीक ही नहीं, जानवर भी एडवांस 
कल्कि एक ऐसे फ्यूचर वर्ल्ड में सेट है, जिसमें तकनीक बहुत एडवांस हो चुकी है. प्रभास की सुपरकार बुज्जी को तो मेकर्स इंट्रोड्यूस कर ही चुके हैं. ट्रेलर में फ्यूचर के कई और एडवांस व्हीकल नजर आ रहे हैं. आज से करीब 875 साल बाद की इस काशी में रोबोटिक हाथ-पैर वाले इंसान भी हैं. मगर ट्रेलर में अगर आप गौर करेंगे तो एक बहुत अलग सा जानवर भी दिखेगा. ये बैठा हुआ तो कुछ-कुछ शेर जैसा लगता है, मगर जब झपटता है तो इसके भयानक लंबे दांत और मुंह का अगला हिस्सा, शेर जैसे तो बिल्कुल नहीं हैं. 

'कल्कि 2898 AD' ट्रेलर में सीन (क्रेडिट: यूट्यूब; वैजयंती मूवीज)

बोनस- एक बड़ा सवाल
'कल्कि 2898 AD'के ट्रेलर में ध्यान देने लायक तो बहुत कुछ है. मगर जिस एक सवाल का जवाब ध्यान देने पर नहीं मिलता- कमल हासन किस किरदार में हैं? काशी का जो कॉम्प्लेक्स है, उसपर राज करने वाला किरदार (शाश्वत चैटर्जी) एक ईश्वर की बात कर रहा है, जिसका नाम है- यास्किन. 

भगवान विष्णु के अवतारों से जुड़ी कथाओं में कल्कि का शत्रु कलि को बताया गया है. माइथोलॉजी में कलि एक राक्षस या असुर है, जिसके नाम से ही बना है हमारा युग- कलियुग. कथाएं कहती हैं कि कलि को नष्ट करने के लिए ही भगवान विष्णु ने कल्कि अवतार लिया. कमल हासन का किरदार 'कल्कि 2898 AD' के ट्रेलर में बहुत विलेन वाले वाइब में है. 

Advertisement
'कल्कि 2898 AD' ट्रेलर में सीन (क्रेडिट: यूट्यूब; वैजयंती मूवीज)

सवाल ये है कि क्या वो कलि के रोल में हैं? या यास्किन के रोल में? या फिर वो इस कहानी में, माइथोलॉजी के प्रतीक किसी और विलेन का किरदार निभा रहे हैं? अगर आपको इस बारे में फिल्म के ट्रेलर से कोई सुराग मिले, तो कमेंट्स में हमें जरूर बताएं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement