scorecardresearch
 

फिल्म के किरदारों का डिफरेंट खाना, केमिकल से होंगे ब्लास्ट, 'कल्कि 2898 AD' की ये डिटेल्स कर देंगी हैरान

'कल्कि 2898 AD' का माहौल बना ही हुआ है. स्केल और विजन बहुत बड़ा है ये भी सब जानते हैं. स्टारकास्ट धमाकेदार है ये भी सभी को पता है. लेकिन क्या आपको ये पता है कि इस शानदार विजन के पीछे, डायरेक्टर नाग अश्विन ने किस लेवल पर दिमाग चलाया है और कितनी डिटेल में काम किया है?

Advertisement
X
'कल्कि 2898' पोस्टर
'कल्कि 2898' पोस्टर

प्रभास स्टारर 'कल्कि 2898 AD' को रिलीज होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन जैसे स्टार्स प्रभास के साथ फिल्म का वजन बढ़ा रहे हैं. फर्स्ट लुक सामने आने के बाद से ही 'कल्कि 2898 AD' को लेकर जनता में तगड़ा माहौल बना हुआ था. 
पहले फिल्म के टीजर्स, फिर ट्रेलर आने के बाद तो लोग हैरान ही रह गए कि फाइनली इंडिया में इतने तगड़े स्केल और विजन वाली कोई फिल्म बन रही है. हाल ही में फिल्म का फाइनल ट्रेलर आने के बाद तो जनता में 'कल्कि 2898 AD' का ऐसा भौकाल बना कि अब इसकी एडवांस बुकिंग तूफानी स्पीड से चल रही है. 

'कल्कि 2898 AD' का पोस्टर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

फिल्म को लेकर माहौल बना ही हुआ है. स्केल और विजन बहुत बड़ा है ये भी सब जानते हैं. स्टारकास्ट धमाकेदार है ये भी सभी को पता है. लेकिन क्या आपको ये पता है कि इस शानदार विजन के पीछे, डायरेक्टर नाग अश्विन ने किस लेवल पर दिमाग चलाया है और कितनी डिटेल में काम किया है? आइए बताते हैं... 

खाने में भी छुपी हैं डिटेल्स 
'कल्कि 2898 AD' एक फ्यूचर के संसार पर बेस्ड कहानी है. जहां धरती के नेचुरल रिसोर्स खत्म हो रहे हैं. और ऐसे संसार की कल्पना में ये सोचना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है कि जिस वक्त की ये कहानी है, उस वक्त तक दुनिया में क्या चीजें होंगी और क्या नहीं?

फिल्म कम्पेनियन के साथ एक इंटरव्यू में नाग अश्विन ने बताया कि फिल्म के शूट के वक्त एक समय आया जब टीम को एक स्पेशल शेफ बुलाना पड़ गया. अपने या फिल्म के किसी स्टार के स्पेशल खाने के लिए नहीं, बल्कि ये समझने के लिए कि किरदारों को क्या खाते हुए दिखाना है. क्योंकि सीधी सी बात है, फिल्म के फ्यूचर वर्ल्ड में खाने पीने की भी वो बहुत सी चीजें गायब हो चुकी होंगी, जो आज हैं. तो जब 'कल्कि 2898 AD'देखते हुए आपको खाने की कोई भी चीज दिखे, तो उसपर ध्यान दीजिएगा.

Advertisement

कॉस्टयूम
जिस डिस्टोपियन, यानी आज से सैकड़ों साल दूर भविष्य के संसार में 'कल्कि 2898 AD'की कहानी है, वहां बहुत से मैटेरियल भी नहीं होंगे. इसलिए ज्यादातर किरदारों के कॉस्टयूम आपको ऐसे दिखेंगे जैसे कितने पुराने हैं, या फिर उनमें सिंथेटिक मैटेरियल है. वो आज के कपड़ों जैसे नहीं हैं. 

आज की तरह यूज होने वाले कॉटन जैसे मैटेरियल अभी तक दो ही किरदारों के कॉस्टयूम में दिख रहे हैं- अश्वत्थामा (अमिताभ बच्चन) और सुप्रीम यास्किन (कमल हासन). क्योंकि ये दोनों किरदार प्राचीन हैं. 

'कल्कि 2898 AD' में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

बम धमाके भी अलग 
'कल्कि 2898 AD' में आपको बम धमाके या विस्फोट भी आज की तरह नहीं दिखेंगे. क्योंकि वक्त नाग अश्विन ने जिस संसार की कल्पना की है, उसमें आज की तरह फ्यूल और विस्फोटक पदार्थ भी नहीं बचेंगे. तो अश्विन के सामने सबसे बड़ा सवाल ये था कि फिर वो बम धमाके कैसे करवाएंगे? 

इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि फिर उन्होंने केमिकल इंजिनियर्स बुलाए और धमाकों के लिए एक तरीका डेवलप करवाया. इसमें फिल्म के किरदार एक केमिकल को जलाकर धमाका करते दिखेंगे. फर्क ये है कि लपटें अलग होगी, आग का रंग अलग होगा और इससे फिल्म की कहानी वाला संसार और भी ऑथेंटिक लगेगा. 
  
अलग करंसी 
'कल्कि 2898 AD' के संसार में एक नई करंसी है जिसे यूनिट बोलते हैं. हर चीज का दाम इन यूनिट्स में तय किया गया है. काशी का हर नागरिक एक ही मन्त्र के साथ कोई भी ट्रांजेक्शन कर रहा है- यूनिट्स फर्स्ट. यानी पैसे पहले! और ये एक डिजिटल करंसी है, सभी लोगों के हाथों पर एक डिवाइस है. एक दूसरे से हाथ टैप कीजिए और यूनिट्स ट्रांसफर. इसकी एक झलक फिल्म से जुड़ी एनिमेटेड सीरीज 'बुज्जी एंड भैरव' में नजर आती है. 

Advertisement

इस नई दुनिया में हर व्यक्ति जो काम कर रहा है उसका अंतिम मकसद यूनिट्स कमाना ही है. हवा खराब हो चुकी है तो बोतल में ताज़ी पहाड़ी हवा बिकती है. एक मिनट तक इस हवा के लिए 500 यूनिट चार्ज है. और रिक्शे वाले का किराया है 5 हजार यूनिट! 

गाड़ियां
प्रभास के पास 'कल्कि 2898 AD' में जो खास कार है, उसके दीदार तो अबतक फिल्म के लिए एक्साइटेड लोग कर ही चुके हैं. 7 करोड़ की कीमत में, महिंद्रा ग्रुप की हेलो से बनी इस सुपरकार के अलावा भी फिल्म में कई स्पेशल गाड़ियां हैं. फिल्म के ट्रेलर में एक गाड़ी ऐसी दिखती है जो रेट में चलने वाले किसी कीड़े की तरह है. ये एक उजाड़ चुकी दुनिया में बिखरी रेत पर बड़े आराम से चल सकती है क्योंकि इसका बेसिक डिजाईन रेत में चलने वाले कीड़े की तरह ही है. इसके टायर उस कीड़े के पैर जैसे हैं. 

'कल्कि 2898 AD' ट्रेलर में सीन (क्रेडिट: यूट्यूब; वैजयंती मूवीज)

'कल्कि 2898 AD' के दूसरे ट्रेलर में बुज्जी का भी एक सुपरमस्क्युलर अवतार है, जिसमें बैठकर प्रभास का किरदार, अश्वत्थामा बने अमिताभ को हराने निकला है. 'बुज्जी एंड भैरव' एनिमेटेड सीरीज में एक सुपर तकनीकी रिक्शा देखने को मिलता है, उम्मीद है वो फिल्म में भी होगा. ये रिक्शा भी अपने आप में बहुत कूल लगता है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement