फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत मंगलवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. दीपिका पादुकोण कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में जूरी के रूप में हिस्सा ले रही हैं. कान्स से एक्ट्रेस का पहला लुक सामने आया है. इसके अलावा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के आत्माराम भिड़े को लेकर खबर आई थी कि उनका निधन हो चुका है. बाद में एक्टर ने लाइव आकर इस बात पर सफाई दी.
साउथ VS बॉलीवुड पर बोलीं शिल्पा शेट्टी, 'साउथ की फिल्में चलती हैं क्योंकि उनमें कंटेंट अच्छा होता है'
पिछले कुछ समय से बॉलीवुड वर्सेज साउथ फिल्म इंडस्ट्री की डिबेट सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इस लड़ाई में साउथ के एक्टर्स समेत कई बॉलीवुड स्टार्स भी शामिल हो गए हैं. हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शिल्पा ने भी इस पर अपनी राय रखी है.
फैमिली संग Cannes 2022 के लिए रवाना हुईं Aishwarya Rai, आराध्या को देख यूजर्स बोले- हेयरस्टाइल चेंज कर दो
कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए ऐश्वर्या के साथ उनके हसबैंड अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या भी रवाना हो चुके हैं. एयरपोर्ट से पति और बेटी संग ऐश्वर्या राय के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाए हुए हैं.
अर्सलान गोनी की बाहों में दिखीं ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ Sussanne Khan, BF पर यूं लुटाया प्यार
सुजैन खान और अर्सलान गोनी गोवा में सोनल चौहान के बर्थडे बैश में शामिल हुए. पार्टी में सुजैन ने अर्सलान की कंपनी में खूब एन्जॉय किया. सुजैन ने अब अर्सलान संग एक रोमांटिक फोटो शेयर की है.
Deepika Padukone First Cannes look: जूरी टेबल पर दिखीं दीपिका, सब्यसाची के आउटफिट में वायरल हुआ लुक
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 का आगाज हो चुका है. इस साल बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इस फेस्टिवल की जूरी का हिस्सा हैं. एक्ट्रेस का फिल्म फेस्टिवल से पहला लुक सामने आ चुका है.
बिग बॉस के नए सीजन में नए बॉयफ्रेंड के साथ नजर आएंगी राखी सावंत? कौन हैं एक्ट्रेस के लवर Adil Khan Durrani?
प्यार एक ऐसा खूबसूरत एहसास है, जो इंसान की जिंदगी को खुशियों से गुलजार कर देता है. एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत भी एक बार फिर प्यार के खूबसूरत एहसास को महसूस कर रही हैं. जी हां, रितेश संग अलग होने के बाद राखी को आदिल खान दुर्रानी में एक नया हमसफर मिल गया है. आदिल का साथ पाकर राखी खुशी से फूली नहीं समा रही हैं.
रिवीलिंग टॉप पहन पछताईं Shraddha Arya! पैपराजी को पोज देते हुए तुरंत गाड़ी में बैठीं, ट्रोल्स बोले- डर गई कहीं ड्रेस खुल ना जाए
टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या को सीरियल कुंडली भाग्य में आपने सीधी सादी बहू के रोल में देखा होगा. साड़ी या सूट में श्रद्धा आर्या के ट्रैडिशनल अंदाज पर कई बार आप फिदा भी हुए होंगे. लेकिन रियल लाइफ में श्रद्धा आर्या काफी ग्लैमरस हैं. उनके ग्लैम लुक से फैंस की नजरें नहीं हटती हैं.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: नहीं रहे तारक मेहता के 'आत्माराम भिड़े', उड़ी अफवाह तो एक्टर ने खुद बताया सच
केवल मंदार ही नहीं, इससे पहले दिव्यांका त्रिपाठी, मुकेश खन्ना, श्वेता तिवारी और शिवाजी सतम के निधन की भी खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थीं. एक्टर्स को सामने आकर सच बताना पड़ा था.
जब थंगाबली बनीं Bharti Singh को Shah Rukh Khan ने किया चैलेंज, अवॉर्ड शो में Deepika Padukone को गोद में उठाया, फिर...
दीपिका पादुकोण और भारती सिंह का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. भारती फिल्म चेन्नई एक्ट्रेस के विलेन थंगाबली के कैरेक्टर में हैं. शाहरुख खान भारती को कहते हैं कि वो थंगाबली की तरह ड्रेसअप करके आई हैं, ब्लैक कुर्ता पायजामा पहना है. ताकि वो दीपिका मतलब मीनाअम्मा को पकड़कर स्टेज पर ले आए.
Urfi Javed का कमाल, टीशर्ट को काटकर बनाया बैकलेस टॉप, ट्रोल्स को दिया जवाब
सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस की वजह हमेशा ही हेडलाइन्स में रहती हैं. बहुत कम लोग जानते होंगे कि उर्फी जावेद अपने कपड़े खुद डिजाइन करती हैं. कुछ दिनों पहले उर्फी साड़ी में मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आई थीं.
जब वजन कम नहीं करने की वजह से हुई तारक मेहता के डॉक्टर हाथी की मौत
एक तरफ कन्नड़ एक्ट्रेस चेतना है जिन्होंने हैवी वेट ना होने के बावजूद सर्जरी करा ली. वहीं हमारे कवि कुमार आजाद थे जिनका वजन 160 किलो था. बावजूद इसके उन्होंने बैरिएट्रिक सर्जरी कराने से मना कर दिया था. जबकि डॉक्टर ने उन्हें 90 किलो वजन और घटाने को कहा था.