scorecardresearch
 

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: नहीं रहे तारक मेहता के 'आत्माराम भिड़े', उड़ी अफवाह तो एक्टर ने खुद बताया सच

केवल मंदार ही नहीं, इससे पहले दिव्यांका त्रिपाठी, मुकेश खन्ना, श्वेता तिवारी और शिवाजी सतम के निधन की भी खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थीं. एक्टर्स को सामने आकर सच बताना पड़ा था.

Advertisement
X
मंदार चंदवादकर
मंदार चंदवादकर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मंदार के निधन की उड़ी अफवाह
  • इंस्टाग्राम लाइव पर आकर दी सफाई
  • फैन्स हुए चिंतित

टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम मंदार चंदवादकर सिटकॉम में आत्माराम भिड़े की भूमिका में नजर आते हैं. कुछ समय पहले मंदार के निधन के खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली थी, जिसके बाद एक्टर ने इंस्टाग्राम लाइव आकर इस खबर की सच्चाई बताते हुए सफाई दी. एक्टर का कहना रहा कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और हेल्दी भी हैं. जितनी भी खबरें उनको लेकर सोशल मीडिया पर उड़ रही हैं, वह पूरी तरह से झूठी हैं. 

मंदार ने किया लाइव
मंदार ने लाइव वीडियो में आकर कहा, "नमस्ते, आप सभी कैसे हैं? उम्मीद करता हूं कि काम सभी का सही चल रहा है. मैं भी काम कर रहा हूं. मुझे कुछ समय पहले एक शख्स ने न्यूज फॉर्वर्ड की, ऐसे में मैंने सोचा कि लाइव आकर सभी की गलतफहमी दूर कर दूं, क्योंकि मेरे फैन्स चिंतित हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर अफवाहें, आग से भी ज्यादा तेजी से फैलती हैं. मैं बस यही कन्फर्म करना चाहता हूं कि मैं शूटिंग कर रहा हूं और एन्जॉय कर रहा हूं."

मंदार ने आगे कहा कि जो भी यह खबरें फैला रहा है, मैं उससे गुजारिश करता हूं कि वह यह सब करना बंद कर दे. भगवान उसे 'सद्बुद्धि' दें. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सभी आर्टिस्ट्स हेल्दी और खुश हैं. सभी भविष्य में और भी अच्छा काम करने की कामना करते हैं और लोगों को इसी तरह एंटरटेन करने की भी उम्मीद रखते हैं. 

Advertisement

13 साल में पहले जैसा नहीं रहा Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, कास्ट में जब हुए ये बड़े बदलाव

केवल मंदार ही नहीं, इससे पहले दिव्यांका त्रिपाठी, मुकेश खन्ना, श्वेता तिवारी और शिवाजी सतम के निधन की भी खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थीं. एक्टर्स को सामने आकर इंटरव्यू देना पड़ा था और निधन की खबर को झुठलाना भी पड़ा था. हाल ही में खबर आई है कि इस सिटकॉम के ताहर मेहता उर्फ शैलेश लोढ़ा शो को क्विट कर रहे हैं. वह कॉन्ट्रैक्ट से नाखुश हैं और एक्टिंग के मामले में बाकी के मीडियम्स भी एक्स्प्लोर करना चाहते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement