फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत मंगलवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. द कश्मीर फाइल्स ने देशभर के लोगों की भावनाएं जगा दी हैं. लोग कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार के बारे में जान मायूस और दुखी नजर आ रहे हैं. फिल्म देशभर के लोगों के बीच चर्चा का बड़ा विषय बन गई है.
Sholay Song Release: RRR का गाना शोले रिलीज, फ्रीडम फाइटर्स को आलिया-रामचरण-Jnr NTR की ट्रिब्यूट
RRR का गाना शोले रिलीज होते ही ट्रेंड कर रहा है. राजामौली की फिल्म के इस गाने को धमाकेदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म सिनेमाघरों में 25 मार्च को रिलीज होगी. राम चरण और जूनियर एनटीआर के कमाल के डांस मूव्स और इंटेंस एक्सप्रेशन गाने को और भी खास बनाते हैं.
खेसारीलाल यादव को जन्मदिन पर आम्रपाली दुबे ने किया विश, शेयर की रोमांटिक फोटो
आम्रपाली द्वारा शेयर की गई फोटो में वे साड़ी में नजर आ रही हैं और हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने गुलाबी रंग की साड़ी पहनी है. उनके साथ कैजुअल वीयर में खेसारीलाल यादव नजर आ रहे हैं. फोटो में दोनों रोमांटिक पोज दे रहे हैं.
'द कश्मीर फाइल्स' बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर बनने की राह में है. शुक्रवार 3.55 करोड़, शनिवार 8.50 करोड़, रविवार 15.10 करोड़, सोमवार 15.05 करोड़, टोटल- 42.20 करोड़ की कमाई यह फिल्म कर चुकी है.
द कश्मीर फाइल्स में विवेक अग्निहोत्री की वाइफ पल्लवी जोशी ने बेहद चैलेंजिंग रोल प्ले किया है. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म में अपने रोल के बारे में बातें की. इसके अलावा विवेक अग्निहोत्री ने भी फिल्म बनाने के वक्त सामने आईं चुनौतियों पर बातें की.
Shamita Shetty के इस परिवारवाले ने कराया Raqesh Bapat संग पैचअप, क्या टिकेगा रिश्ता?
टीवी वर्ल्ड की पॉपुलर जोड़ी शमिता शेट्टी और राकेश बापत को किसी की नजर लग गई है. तभी तो दोनों के बीच लड़ाई, झगड़े और ब्रेकअप की खबरें चर्चा में बनी हुई हैं. हालांकि ब्रेकअप की अटकलों के बीच दोनों ने पब्लिक अपीयरेंस दी है. पर उनके साथ आने का ये मतलब नहीं कि दोनों के बीच सब ठीक हो चला है.