दर्द और दुख, ये दो शब्द हैं जो हिंदी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' का वर्णन करते नजर आते हैं. फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने संभाला है. इस समय देश-दुनिया में 'द कश्मीर फाइल्स' चर्चा का पात्र बनी हुई है. गली-कूचों से लेकर सड़कों तक पर लोग इस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं. थिएटर्स में टिकट नहीं मिल रही है. हाउस फुल नजर आ रहा है. हाल ही में आजतक ने फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री, एक्टर अनुपम खेर और एक्ट्रेस पल्लवी जोशी से इस फिल्म को लेकर चर्चा की. इस दौरान विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि उन्होंने यह फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' क्यों बनाई? उनके अंदर जज्बा कहां से आया?
क्यों बनाई विवेक ने 'द कश्मीर फाइल्स'
विवेक अग्निहोत्री ने कहा, "मेरे से लोग लगातार यह सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर मैंने यह फिल्म क्यों बनाई? मैं इस सवाल का जवाब ठीक तरह से वैसे दिया नहीं और न ही दे पाया हूं. जब स्टीवन स्पिलबर्ग ने 'शिंडलर्स लिस्ट' बनाई तो विश्व के एक व्यक्ति ने उनसे नहीं पूछा कि आपने यह फिल्म क्यों बनाई. हमारे लिए ज्यूस का दर्द, ज्यूस की पीड़ा एक्सेप्ट करना इतना आसान था कि कोई सवाल यह नहीं करता कि कितने लाख लोग मरे थे, क्या हुआ था, लेकिन जब कश्मीरी हिंदुओं की बात आती है तो यह फिल्म आपने क्यों बनाई है. आप तो कश्मीरी भी नहीं हैं, फिर आपने कैसे यह फिल्म बना दी. इतने लोग मरे थे, उतने मरे थे. इन्हीं सब विवादों को खत्म करने के लिए मैंने यह फिल्म बनाई है. कुछ चीजें समझाई जा सकती हैं, कुछ महसूस की जा सकती हैं."
जान खतरे में डालकर बनाई 'द कश्मीर फाइल्स', कपिल शर्मा का नाम सुन क्या बोले विवेक?
विवेक ने आगे कहा कि मैं जिस परिवार में बड़ा हुआ. वहां सब कालीदास और नाट्यशास्त्र चलता था. नाट्यशास्त्र, कश्मीर में लिखा गया. पंचतंत्र, जिसे पढ़कर हम बड़े हुए, वह कश्मीर में लिखा गया. उपनिषद कश्मीर में लिखे गए. शिव और सरस्वती कश्मीर से आते हैं. पंचतंत्र जो बच्चा-बच्चा पढ़ता है, वह सब कश्मीर का है. मुझे कभी ऐसा लगा ही नहीं कि यह कश्मीरी पंड़ित हैं, यह कश्मीरी हिंदू हैं, यह कश्मीर है, मुझे तो हमेशा भारत ही लगा. मुझे लगा कि जो कुछ भारत का है, हेरिटेज है, परंपरा है, वह सब कश्मीर का भी है. जैसे सिलीकॉन वैली है कैलिफॉर्निया में यह नहीं सोचता कि वह अमेरिका से अलग है. इसी तरह कश्मीर मेरे लिए एक था. मैंने जब कश्मीर पर फिल्म बनाई, चार साल हमारे दिमाग में भी नहीं आया कि हम कश्मीर पर फिल्म बना रहे हैं. हमें लगा कि हम भारत पर फिल्म बना रहे हैं. मेरे दिमाग में कश्मीर कभी भारत से अलग था ही नहीं, इसलिए मैंने यह फिल्म बनाई.
सर्द मौसम…दर्द और गम! DOP ने बताया- कैसे और किन हालात में शूट हुई 'द कश्मीर फाइल्स'
'द कश्मीर फाइल्स' बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर बनने की राह में है. शुक्रवार 3.55 करोड़, शनिवार 8.50 करोड़, रविवार 15.10 करोड़, सोमवार 15.05 करोड़, टोटल- 42.20 करोड़ की कमाई यह फिल्म कर चुकी है. जल्द ही यह 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी.