फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत गुरुवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. शाहिद कपूर और मीरा राजपूत इस बार नए घर में दिवाली के दीये जलाएंगे. दोनों को अपना नया आशियाना मिल गया है. कपल अपने जुहू के सी-फेसिंग अपार्टमेंट से वर्ली के नए घर में शिफ्ट हो गए हैं. 'कॉफी विद करण 7' का आखिरी एपिसोड रिलीज हो चुका है. इस शो के 13वें और आखिरी एपिसोड में कई सोशल इन्फ्लुएंसर ने शिरकत की. सभी ने आलिया भट्ट का नाम जपने पर करण से बात की.
20 रुपये कमाने को जागरण में गाया, Indian Idol ने दिलाई पहचान, अब है कहां?
इंडियन आइडल 12 में अपनी शानदार गायकी से रोंगटे खड़े करने वाले सवाई भट्ट राजस्थान के गांव के रहने वाले हैं. वे बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं. शो में ऑडिशन देने आए सवाई ने बताया था कि वो कठपुतली की कला दिखाते हैं. सवाई इतने गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं कि उनके पास रहने के लिए खुद का घर भी नहीं है.
आलीशान जिंदगी छोड़कर झोपड़ी में रहने लगी एक्ट्रेस, मंदिर में गा रही भजन
नुपुर का कहना है कि मां की मौत के बाद वो मोहमाया से ऊपर उठ चुकी हैं. उन्हें अब अपना बाकी जीवन प्रभु की साधना करके गुजारना है. नुपुर का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वो भगवान की भक्ति में लीन दिख रही हैं. ऐसा लग रहा है कि वो इस लम्हे को यादगार बना देना चाहती हैं.
58 करोड़ के घर में दिवाली मनाएंगे शाहिद कपूर-मीरा, नए घर में किया गृहप्रवेश
शाहिद कपूर अपने नए आशियाने में शिफ्ट हो चुके हैं. उनके नए घर की कीमत सुन किसी के भी होश उड़ जाएंगे. शाहिद ने इस घर को 2018 में ही खरीदा था, और 2019 में पोजेशन मिला. वो तभी अपने परिवार के साथ उस घर में शिफ्ट होना चाहते थे, लेकिन कोरोना की वजह से मुमकिन नहीं हो पाया.
क्यों उड़ रही है रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण के अलग होने की अफवाह?
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को लेकर खबरें आ रही हैं कि दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. एक ट्विटर यूजर ने यह खबर ब्रेक की, लेकिन फैन्स का पूछना यह है कि आखिर ऐसा हो कैसे सकता है. हाल ही में रणवीर सिंह ने एक इवेंट में क्लियर कर दिया कि दोनों साथ में स्क्रीन शेयर करने वाले हैं.
'झलक दिखला जा 10' का क्या होगा? 1 महीने में 2 कंटेस्टेंट्स ने छोड़ा, मेकर्स को लगा बड़ा झटका
डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' से कुछ दिनों पहले धीरज धूपर ने किनारा किया था. अब खबर आ रही है कि दुती चंद भी अपने टूर्नामेंट पर फोकस न कर पाने की वजह से शो को क्विट कर रही हैं. इस वीकेंड दुती चंद को दर्शक परफॉर्म करते नहीं देख पाएंगे.
प्राइवेट वीडियो लीक होने के बाद चर्चा में आईं भोजपुरी एक्ट्रेस, अब है कहां?
तृषाकर का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनको देखने के लिए लोगों की भीड़ स्टेज पर चढ़ी हुई है. जनता के बीच एक्ट्रेस अदाओं भरा डांस करती नजर आ रही हैं. नाचते हुए एक पल ऐसा भी आता है जब स्टेज अचानक से टूट जाता है. इस दौरान तृषाकर मधु और स्टेज पर खड़े सभी दर्शक गिर जाते हैं.
करण जौहर से नाराज हुईं आलिया? डायरेक्टर से क्यों कह दिया, मेरा नाम लेना बंद करो
'कॉफी विद करण 7' का आखिरी एपिसोड रिलीज हो चुका है. इस शो के 13वें और आखिरी एपिसोड में कई सोशल इन्फ्लुएंसर ने शिरकत की. सभी ने आलिया भट्ट का नाम जपने पर करण जौहर से बात की. अपनी सफाई में करण ने बताया कि आलिया खुद उन्हें शो पर अपना नाम लेने से मना कर चुकी हैं.
'बिग बॉस चाहते हैं...', ये आवाज सुनी होगी, लेकिन कितनी फीस चार्ज करते हैं खुद Bigg Boss?
सलमान खान होस्टेड शो 'बिग बॉस 16' 1 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. शो की खास बात होती है इसमें सुनाई देने वाली आवाज जो अतुल कपूर देते हैं. हर सीजन अपनी आवाज देने के लिए अतुल लाखों में फीस चार्ज करते हैं. हालांकि, अतुल कैमरे पर दिखते नहीं हैं, लेकिन इनकी आवाज काफी दमदार है.
Raju Srivastav Tribute: राजू श्रीवास्तव को ट्रिब्यूट देंगे शैलेश लोढ़ा, शो में शामिल होगी कॉमेडियन की बेटी
तारक मेहता फेम शैलेश लोढ़ा राजू श्रीवास्तव को ट्रिब्यूट देने वाले हैं. अपने शो वाह भई वाह में शैलेश के साथ एहसान कुरैशी, सुनील पाल ने राजू की याद करेंगे. शैलेश इस एपिसोड का प्रोमो अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है. इस दौरान राजू की बेटी भी मौजूद रही.