scorecardresearch
 

20 रुपये कमाने को जागरण में गाया, Indian Idol ने दिलाई पहचान, अब है कहां?

इंडियन आइडल 12 में अपनी शानदार गायकी से रोंगटे खड़े करने वाले सवाई भट्ट राजस्थान के गांव के रहने वाले हैं. वे बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं. शो में ऑडिशन देने आए सवाई ने बताया था कि वो कठपुतली की कला दिखाते हैं. सवाई इतने गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं कि उनके पास रहने के लिए खुद का घर भी नहीं है. 

Advertisement
X
सवाई भट्ट
सवाई भट्ट

इंसान में अगर कुछ करने की हिम्मत और जज़्बा हो तो, फिर हर मुश्किल आसान हो जाती है. कुछ ऐसी ही कहानी इंडियन आइडल 12 के कंटेस्टेंट सवाई भट्ट की भी है. एक छोटे से गांव के रहने वाले सवाई ने अपनी जिंदगी में कई मुश्किलों का सामना किया है. लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी. सवाई ने देश के सबसे बड़े सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल में शामिल होकर अपनी रुहानी आवाज से दर्शकों के दिल जीत लिए. 

सवाई ने मुश्किलों का किया सामना

इंडियन आइडल 12 में अपनी शानदार गायकी से रोंगटे खड़े करने वाले सवाई भट्ट राजस्थान के गांव के रहने वाले हैं. वे बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं. शो में ऑडिशन देने आए सवाई ने बताया था कि वो अलग-अलग जगह जाकर कठपुतली की कला का प्रदर्शन करते हैं. सवाई इतने गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं कि उनके पास रहने के लिए खुद का घर भी नहीं है. 

सवाई के गांव ने नहीं थी बिजली

आपको जानकर हैरानी होगी कि सवाई जिस गांव से ताल्लुक रखते हैं, वहां इलेक्ट्रिसिटी भी नहीं थी. सवाई ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि इंडियन आइडल शो में पार्टिसिपेट करने के बाद ही उनके गांव में इलेक्ट्रिसिटी पहुंची थी. सवाई ने ये भी कहा था कि उनकी ख्वाहिश है कि वो अपना एक घर बनाएं. उन्होंने कहा था कि शो में फेम पाने के बाद भी वो निजी जिंगदी में स्ट्रगल कर रहे हैं. 

Advertisement

सवाई ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था- मैं ट्रेन्ड सिंगर नहीं हूं. मुझे जितना भी आता है, वो मैंने अपने पिता से सीखा है. अपने आसपास संगीत से जुड़े लोगों को देखकर मेरे अंदर म्यूजिक को लेकर इंटरेस्ट आया. मैं उस वक्त 8 साल का था. हम जोधपुर, जैसलमेर, जयपुर और अलग-अलग जगहों पर पपेट शो करते थे. मेरे अंकल के पास एक स्मार्टफोन था. मैंने उनके फोन में यूट्यूब वीडियोज देखकर सिंगिंग सीखी है. हम आस-पास के गांव में जागरण में परफॉर्म करते थे, जिसके लिए हमें 20-30 रुपये मिलते थे. 

इंडियन आइडल में कैसे पहुंचे सवाई?
इंडियन आइडल शो के बारे में बात करते हुए सवाई ने कहा था कि उनके किसी अंकल ने उन्हें शो के ऑडिशन्स के बारे में बताया था. सवाई ने कहा था- उन्होंने मेरा ऑडिशन रिकॉर्ड करके अपलोड कर दिया था. इस तरह मैं उस मंच तक पहुंचा.  

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by SAWAI BHAT (@sawai.bhatt)

 

हालांकि, शानदार गायकी के बाद भी सवाई भट्ट फाइनल में नहीं पहुंच पाए थे. सवाई के शो से बाहर होने पर इंडियन आइडल को ट्रोल भी किया गया था. कई लोगों ने सवाई के एलिमिनेशन पर शो को स्क्रिप्टेड बताया था. इस बार भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. कंटेस्टेंट रीतो रीबा को टॉप 15 से बाहर करने पर शो पर सवाल उठाए जा रहे हैं. इंडियन हर साल किसी ना किसी वजह से विवादों में आ ही जाता है. शो पर पक्षपात के आरोप लगना अब आम बात हो चुकी है. अब हकीकत क्या है ये तो शो के मेकर्स ही बता सकते हैं. 

Advertisement

 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by SAWAI BHAT (@sawai.bhatt)

 

अब कहां हैं सवाई भट्ट?

इंडियन आइडल में शामिल होने के बाद सवाई भट्ट की जिंदगी काफी हद तक बदल चुकी है. वे अब शोज करने लगे हैं. सवाई ने अपने शोज के फोटोज और वीडियोज अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर किए हैं. इसके अलावा सिंगर और कंपोजर हिमेश रेशमिया ने सवाई को अपनी एल्बम का एक गाना भी ऑफर किया है. सवाई के इस गाने का नाम है 'दे दे दिल' है. गरीबी और मुश्किल हालातों में बड़े हुए सवाई के लिए उनकी ये नई जिंदगी किसी सपने से कम नहीं है. हम दुआ करते हैं कि सवाई भट्ट अपनी जिंदगी में और भी ज्यादा तरक्की करें और ऐसे ही आगे बढ़ते रहें. 

 

 

 

Advertisement
Advertisement