scorecardresearch
 

'झलक दिखला जा 10' का क्या होगा? 1 महीने में 2 कंटेस्टेंट्स ने छोड़ा, मेकर्स को लगा बड़ा झटका

डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' से कुछ दिनों पहले धीरज धूपर ने किनारा किया था. अब खबर आ रही है कि दुती चंद भी अपने टूर्नामेंट पर फोकस न कर पाने की वजह से शो को क्विट कर रही हैं. इस वीकेंड दुती चंद को दर्शक परफॉर्म करते नहीं देख पाएंगे.

Advertisement
X
दुती चंद
दुती चंद

डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' के अबतक के एपिसोड्स से दर्शकों का खूब मनोरंजन होता नजर आया है. पांच साल बाद जब शो ने वापसी की तो ऑडियन्स के बीच इसने काफी बज बनाया था. शो के शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर इसमें आने वाले कंटेस्टेंट्स ने जमकर प्रमोशन किया था. 3 सितंबर से यह टीवी पर प्रसारित हो रहा है. फैन्स को इंप्रेस करने में यह शो कोई कमी नहीं छोड़ रहा है. जजेज के सामने हर कोई अपनी पावर पैक्ड परफॉर्मेंस से दिल ही जीतता नजर आ रहा है. शो में रुबीना दिलैक, अमृता खानविलकर, निया शर्मा, पारस कलनावत, गश्मीर महाजनी समेत कई सेलेब्स ने हिस्सा लिया है. 

शो को शुरू हुए एक महीना नहीं हुआ है कि धीरज धूपर ने इससे किनारा कर लिया. दरअसल, धीरज धूपर अपने शो की शूटिंग और डांस रियलिटी शो की प्रैक्टिस एक साथ करने में नाकामयाब हो रहे थे. ऐसे में उन्होंने 'झलक दिखला जा 10' को अलविदा कहना ठीक समझा. अब खबरें आ रही हैं कि शो से एक और कंटेस्टेंट दुती चंद ने किनारा कर लिया है. 

दुती चंद ने किया शो क्विट
स्प्रिंटर और एथलीट दुती चंद ने शो में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी. अब यह शो का हिस्सा नहीं होंगी. Tellychakkar की रिपोर्ट के मुताबिक, दुती चंद ने इसलिए शो को अलविदा कहा, क्योंकि उनके पास पहले से ही काम था और वह अपने पहले के कमिटमेंट्स पूरा करना चाहती थीं. डांस प्रैक्टिस के लिए काफी समय चाहिए होता है. कई घंटों मेहनत करनी पड़ती है. अपने आने वाले टूर्नामेंट की तैयारी के लिए दुती चंद को समय नहीं मिल पा रहा था. ऐसे में उन्होंने 'झलक दिखला जा 10' को अलविदा कहना ठीक समझा. अब दुती चंद अपने टूर्नामेंट पर ध्यान दे पाएंगी. 

Advertisement

इनसे पहले जब धीरज धूपर ने शो को अलविदा कहा था तो उनका कहना था कि एक तो उनकी तबीयत ठीक नहीं. डांस प्रैक्टिस करते हुए धीरज को चोट लग गई थी. इस दौरान मेकर्स ने उन्हें फूल और केक भेजकर जल्द ठीक होने की बात कही थी. धीरज ने यह पोस्ट भी शेयर की थी. बाद में उन्होंने शो को क्विट करने का निर्णय लिया, क्योंकि वह अपने शो 'शेरदिल शेरगिल' पर काम नहीं कर पा रहे थे. साथ ही परिवार को भी वह समय नहीं दे पा रहे थे. 'झलक दिखला जा 10' में पार्टीसिपेट करना आसान नहीं है. आपको इसके लिए घंटों डांस प्रैक्टिस करनी पड़ती है. हर वीक एक अलग परफॉर्मेंस देकर जजेज के बीच खुद को अलग स्टैंड पर खड़े देखना होता है. आर्टिस्ट्स के लिए इस शो के साथ एक और शो को करना मुश्किल हो जाता है. वह लाइफ में बैलेंस बनाने में नाकामयाब होते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement