scorecardresearch
 

Film Wrap: महिमा चौधरी को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, ट्रोल्स पर भड़कीं हिना खान

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत गुरुवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. अनुपम खेर ने महिमा को इंस्पीरेशन बताया और लिखा कि मैंने जब इन्हें अपनी अगली फिल्म के लिए कॉल किया तब पता चला कि महिमा ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं.

Advertisement
X
महिमा चौधरी
महिमा चौधरी

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत गुरुवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. अनुपम खेर ने महिमा को इंस्पीरेशन बताया और लिखा कि मैंने जब इन्हें अपनी अगली फिल्म के लिए कॉल किया तब पता चला कि महिमा ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. उनका एटीट्यूड किसी के लिए भी प्रेरणादायक है. टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने ट्रोलर्स को जमकर फटकार लगाई है. हिना ने ट्वीट कर ट्रोल करने वाले यूजर्स को खूब खरी-खोटी सुनाई. 

Esha Gupta का शॉकिंग खुलासा, गोरा दिखने के लिए इंजेक्शन लेने की मिली थी सलाह
ईशा गुप्ता ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2012 में जन्नत 2 से की थी. एक इंटरव्यू में ईशा गुप्ता ने अपने करियर के शुरुआती संघर्ष को बयां किया. शॉकिंग खुलासा करते हुए ईशा ने कहा कि उन्हें फेयर स्किन के लिए इंजेक्शन लेने की सलाह मिली थी. 

Nayanthara Wedding Photos: दुल्हन बनीं नयनतारा ने बॉलीवुड ब्राइड्स को किया फेल, हाथ में लिखा WN,जानें क्या है मतलब
सोशल मीडिया पर नयनतारा की ड्रीमी फोटोज आउट हो गई हैं. विग्नेश ने अपनी दुल्हन के खूबसूरत ब्राइडल लुक से दुनिया को रूबरू कराया है. नयनतारा अपने D-डे पर बला सी खूबसूरत लगीं. नयनतारा का वेडिंग लुक सिंपल था लेकिन ग्रेसफुल भी. एक्ट्रेस ने ऑल रेड लुक कैरी किया. 

Advertisement

महिमा चौधरी को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, देखकर पहचानना मुश्किल, सुनाई दर्दभरी कहानी 
बी टाउन की मोस्ट ब्यूटीफुल और टैलेंटेड एक्ट्रेस महिमा चौधरी ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. इस खबर ने फैंस को हैरान कर दिया है. ब्रेस्ट कैंसर पीड़ित महिमा चौधरी का पूरा लुक ही बदल गया है. 

पूजा हेगड़े को फ्लाइट स्टाफ ने धमकाया, एक्ट्रेस ने बताई आपबीती, एयरलाइंस ने मांगी माफी 
पूजा हेगड़े ने ट्वीट कर बताया कि कैसे मुंबई की एक फ्लाइट से वह ट्रेवल कर रही थीं. ऐसे में फ्लाइट के एक स्टाफ ने उनके साथ रूड व्यवहार किया. पूजा ने लिखा, 'मैं दुखी हूं यह देखकर कि फ्लाइट के स्टाफ मेंबर ने हमारे साथ फ्लाइट में कितना बुरा व्यवहार किया.'

Kareena Kapoor ने Malaika Arora से मंगवाया चखना, वीकेंड से पहले पार्टी की तैयारी!
करीना और मलाइका ने फिर साथ में सोशल मीडिया पर चर्चा बटोरनी शुरू कर दी. दरअसल, करीना कपूर खान को अपनी दोस्त मलाइका अरोड़ा की मदद की जरूरत पड़ गई. मलाइका से उन्होंने एक ऐसी डिमांड कर डाली कि वह उन्हें मना नहीं कर सकीं. 

Hina Khan Tweet: 'दायरे में रहो...', ट्रोलर्स पर भड़कीं हिना खान, लगाई क्लास 
टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने ट्रोलर्स को जमकर फटकार लगाई है. हिना ने ट्वीट कर ट्रोल करने वाले यूजर्स को खूब खरी-खोटी सुनाई. हालांकि उन्होंने वजह तो नहीं बताई लेकिन हर किसी को अपने दायरे में रहने की सलाह दी. 

Advertisement

Mahima Chaudhry Breast Cancer: 'वो दो महीने मेरी बेटी स्कूल नहीं गई...', कैंसर से ठीक हुईं महिमा चौधरी ने बयां किया दर्द
एक्ट्रेस महिमा चौधरी का एक वीडियो अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया जिसके बाद बॉलीवुड दुनिया में सनसनी फैल गई. महिमा चौधरी ने बताया कि वो ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थीं, और 3 से 4 महीने पहले ही ठीक हुई हैं. महिमा ने बेटी अरियाना को लेकर भी एक्सक्लूसिव बात की.

तारक मेहता में लौट रही Dayaben, फिर भी अपसेट यूजर्स, मेकर्स को क्यों दी शो ना देखने की धमकी?
तारक मेहता का नया प्रोमो शेयर किया गया है. इसमें दयाबेन के लौटने पर जेठालाल को खुशी से झूमते हुए दिखाया गया है. दयाबेन के कमबैक का हिंट देता ये प्रोमो देख यूजर्स ने मेकर्स ट्रोल भी किया है. लोग इस एपिसोड के ऑनएयर होने का इंतजार कर रहे हैं.

बेटे की मौत का सदमा, गाड़ी में मूसेवाला की फोटो साथ लेकर चले पिता, रुला देगा वीडियो 
बेटे की मौजूदगी को महसूस करने के लिए सिद्धू मूसेवाला के पिता अपने बेटे की तस्वीर को साथ लेकर घूम रहे हैं. सिद्धू मूसेवाला के पिता खुद कार की पीछे वाली सीट पर बैठे हैं और उन्होंने अपनी कार की फ्रंट सीट पर अपने लाडले बेटे सिद्धू मूसेवाला की बड़ी सी तस्वीर रखी हुई है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement