
साउथ की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार नयनतारा को उनके ब्राइडल लुक में नहीं देखा तो क्या ही देखा? पर्दे पर तो नयनतारा को आपने कई बार दुल्हन के गेटअप में देखा होगा, लेकिन रियल लाइफ में नयनतारा इतनी खूबसूरत ब्राइड लगेंगी ये आपकी कल्पना से भी परे है. नयनतारा को अगर आप पिछले कुछ सालों की सबसे स्टनिंग ब्राइड का टैग देंगे तो गलत नहीं होगा.
नयनतारा की वेडिंग फोटोज वायरल
9 जून को अपने प्यार विग्नेश शिवन से शादी करने के बाद सोशल मीडिया पर नयनतारा की ड्रीमी फोटोज आउट हो गई हैं. विग्नेश ने अपनी दुल्हन के खूबसूरत ब्राइडल लुक से दुनिया को रूबरू कराया है. इन फोटोज को शेयर करते हुए विग्नेश ने लिखा- नयन मैम से कादम्बरी तक... Thangamey से मेरी बेबी तक. फिर Uyir और मेरी कनमनी भी... अब मेरी पत्नी. विग्नेश का ये कैप्शन बताता है कि नयनतारा को अपनी जिंदगी में पाकर और उनसे शादी कर उनकी खुशी सातवें आसमान पर है.


शादी के बंधन में बंधे Nayanthara-Vignesh, सामने आई फर्स्ट फोटो, ड्रीमी है कपल का वेडिंग लुक
शादी के दिन स्टनिंग लगीं नयनतारा
नयनतारा अपने D-डे पर बला सी खूबसूरत लगीं. नयनतारा का वेडिंग लुक सिंपल था लेकिन ग्रेसफुल भी. एक्ट्रेस ने ऑल रेड लुक कैरी किया. उन्होंने रेड कलर की खूबसूरत साड़ी पहनी. इस पर कॉम्पलिमेंटरी थी उनकी ग्रीन एमराल्ड ज्वैलरी. नयनतारा ने ग्रीन एमराल्ड चोकर पर मल्टी लेयर्ड लॉन्ग नेकपीस पहना. ग्रीन एमराल्ड ईयरिंग्स, मांग टीका, ब्रेसलेट्स ने नयनतारा की खूबसूरती में चार चांद लगाए.



महिमा चौधरी को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, देखकर पहचानना मुश्किल, सुनाई दर्दभरी कहानी

शादी की रस्मों को निभाते हए नयनतारा और विग्नेश की तस्वीरें मस्ट वॉच हैं. नयनतारा की हाथों की मेहंदी भी फ्लॉन्ट हो रही है. जिसमें उनके हाथ पर लिखा पति का नाम साफ नजर आता है. मेहंदी में WN लिखा है. नयनतारा के पति विग्नेश का लुक बेहद सिंपल है. उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर की शर्ट और लुंगी के साथ शॉल कैरी की है. शादी के दिन दोनों मेड फॉर ईच अदर लगे.
नयनतारा की शादी तस्वीरें देखने के बाद सोशल मीडिया पर बस उनके लुक्स की ही चर्चा है. हर कोई नयनतारा के लुक की तारीफ कर रहा है. नयनतारा की इन ड्रीमी वेडिंग फोटोज को देखने के बाद आपका क्या कहना है, हमें जरूर बताएं.
बधाई हो, नयनतारा और विग्नेश शिवन.