बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता वेब सीरीज आश्रम 3 को लेकर चर्चा में हैं. इसके अलावा ईशा गुप्ता अपने ग्लैम लुक की वजह से भी सुर्खियों में रहती हैं. ईशा गुप्ता को इंडस्ट्री में सेटल होने के लिए काफी कुछ झेलन पड़ा था. फेयर स्किन ना होने की वजह से ईशा गुप्ता को इंजेशन तक लगाने की सलाह मिली थी.
ईशा गुप्ता का बड़ा खुलासा
इसका खुलासा ईशा गुप्ता ने अपने एक इंटरव्यू में किया है. जहां उन्होंने बताया कि उन्हें फेयर स्किन के लिए इंजेक्शन लेने की सलाह मिली थी. एक वक्त फिर एक्ट्रेस की जिंदगी में ऐसा आया जब उन्होंने इस इंजेक्शन को लेने के लिए इसकी कीमत जाननी चाही थी. एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में ईशा गुप्ता ने अपने करियर के शुरुआती संघर्ष को बयां किया.
Krushna Abhishek की माफी से खुश नहीं हुए मामा Govinda, क्या एक्टर ने किया रोने का ड्रामा?
नोज सर्जरी कराने की मिली सलाह
एक्ट्रेस ने कहा- करियर की शुरुआत में मुझे नोज शार्प करने को कहा गया था. मुझे कहा गया कि मेरी नाक गोल है. काफी समय पहले, लोगों ने मुझे फेयर स्किन के लिए सलाह दी और इसे लेने की मैं सोचने भी लगी थी. फिर मुझे पता चला इसकी कीमत 9 हजार रुपये है. मैं उनका नाम नहीं लूंगी लेकिन आप हमारी कई एक्ट्रेसेज को फेयर स्किन के साथ पाएंगे. वे कहती हैं- एक्ट्रेसेज पर अच्छा दिखने का प्रेशर होता है. मैं कभी नहीं चाहूंगी कि मेरी बेटी एक्टर बने वरना कम उम्र से ही उसपर खूबसूरत दिखने का दबाव होगा. वो नॉर्मल अपनी जिंदगी नहीं जी सकेगी. मैं चाहूंगी वो एथलीट बने.
महिमा चौधरी को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, देखकर पहचानना मुश्किल, सुनाई दर्दभरी कहानी
ईशा गुप्ता ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2012 में जन्नत 2 से की थी. इसी साल वे प्रकाश झा की चक्रव्यूह में नजर आईं. जिसमें उनके काम की सराहना हुई. इसके बाद ईशा गुप्ता राज 3D, रुस्तम, बादशाहो जैसी फिल्मों में दिखीं. ईशा वेब सीरीज और फिल्मों में एक्टिव रहती हैं. उनकी पिछली रिलीज हुई सीरीज आश्रम 3 है. जिसमें उनके ग्लैमरस रोल को जबरदस्त लाइमलाइट मिली.