scorecardresearch
 

Film Wrap: बदल गई शाहरुख के 'मन्नत' की नेम प्लेट, सोनू सूद को 'मसीहा' इमेज से हुआ नुकसान

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. मन्नत के नेम प्लेट की डिजाइन बदल दी गई है. अब मन्नत को नया डिजाइन मिल गया है और यह हॉरीजॉन्टल के बजाय अब वर्ट‍िकल डिजाइन में तब्दील कर दी गई है.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. मन्नत के नेम प्लेट की डिजाइन बदल दी गई है. अब मन्नत को नया डिजाइन मिल गया है और यह हॉरीजॉन्टल के बजाय अब वर्ट‍िकल डिजाइन में तब्दील कर दी गई है. इसके अलावा 'मसीहा' इमेज के कारण सोनू सूद को अब एक भी निगेटिव रोल ऑफर नहीं हो रहा. 

जब डिप्रेशन में थीं Shamita Shetty, बोलीं- नहीं पता था क्यों ऐसा महसूस कर रही हूं
हाल ही में शमिता शेट्टी ने इसके बारे में खुलकर बात की. मानसिक स्वास्थ्य से जूझने को लेकर शमिता शेट्टी ने कहा, "जब मैं इस दौर से पहली बार गुजर रही थी तो मैं नहीं जानती थी कि यह डिप्रेशन का एक लक्षण होता है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार' से किया जाएगा सम्मानित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार' से सम्मानित किया जाएगा. कल रविवार को पीएम को ये पुरस्कार दिया जाएगा. स्वर्गीय लता मंगेशकर के सम्मान में इस पुरस्कार को शुरू किया गया है. 

बदल गया Shah Rukh Khan के 'मन्नत' का नेम प्लेट, ट्विटर पर हुआ ट्रेंड, लोगों ने दिया रिएक्शन
मन्नत के नेम प्लेट की डिजाइन बदल दी गई है. अब मन्नत को नया डिजाइन मिल गया है और यह हॉरीजॉन्टल के बजाय अब वर्ट‍िकल डिजाइन में तब्दील कर दी गई है. इस बदले हुए डिजाइन के कारण मन्नत ट्व‍िटर पर भी ट्रेंड कर रहा है.

Advertisement

Animal: रश्मिका मंदाना संग मनाली में शूट कर रहे रणबीर कपूर, लीक हुआ वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना दोनों ही सड़क के किनारे एक शॉट को लेकर बातचीत करते नजर आ रहे हैं. वहीं, उनका बॉडीगार्ड लोगों को वीडियो बनाने से रोकता दिखाई दे रहा है.

डिलीवरी के बाद फिल्मों में काम करेंगी Sonam Kapoor? पापा अनिल कपूर ने बेटी के करियर पर दिया जवाब
अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अनिल कपूर ने बेटी सोनम कपूर के बारे में बात की है. जब अनिल कपूर को पहली बार सोनम के प्रेग्नेंट होने की खुशखबरी मिली थी तो वह बेहद खुश हुए थे. इस बारे में एक्टर बताते हैं, 'मैं बहुत इमोशनल हो गया था. और मुझे बहुत खुशी महसूस हो रही थी.' 

KGF 2 Box Office Collection Day 8: ब्लॉकबस्टर बनी KGF 2, 8 दिन की कमाई ने तोड़े रिकॉर्ड, 300cr कमाने की ओर
यश की फिल्म KGF 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल  मचा रही है. फिल्म ने 7 दिन में 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. अब मूवी के 8वें दिन का कलेक्शन सामने आया है. इसी के साथ फिल्म ने एक और नया रिकॉर्ड बना लिया है. ट्रेड एनालिस्ट ने मूवी को ब्लॉकबस्टर बताया है. 

Advertisement

'मसीहा' इमेज बनने का Sonu Sood को हुआ नुकसान? बोले- निगेटिव रोल्स नहीं मिल रहे
'मसीहा' इमेज के कारण सोनू सूद को अब एक भी निगेटिव रोल ऑफर नहीं हो रहा. इसपर बात करते हुए एक्टर ने कहा कि कौन रियल लाइफ हीरो को बड़े पर्दे पर एक विलेन के रूप में देखना पसंद करेगा? कोई मुझे निगेटिव रोल ऑफर ही नहीं कर रहा है. 

Lock Upp: पिता को याद कर इमोशनल हुए Munawar Faruqui, बोले- गाड़ी नहीं चलाने देते थे, डर था कि...
कौन कहता है कि रियलिटी शो में जगह बनाने के लिए आपको सिर्फ लड़ाइयां ही करनी होती हैं? मुनव्वर फारूकी अपने गेम प्लान से ही लोगों का दिल जीतते नजर आ रहे हैं. 

Ali Mercchant को Azma Fallah ने कहा बुड्ढा-डस्टबिन, एक्टर ने दिया जवाब
अजमा ने शो पर अली मर्चेंट को कई बार 'बुड्ढा' कहा. इस ऐज शेमिंग का जवाब भी अली ने दिया है. एपिसोड में अली और अजमा के बीच बाथरूम की सफाई को लेकर बहस शुरू हुई थी. यह बहस इतनी बढ़ गई कि अजमा बदतमीजी करने लगीं. इसका जवाब अली ने भी उन्हें अच्छे से दिया.

DID L'il Masters: 5 साल की कंटेस्टेंट का डांस देख हैरान गोविंदा, बोले- मैं ऐसा नहीं कर सकता
DID L'il Masters ने शो का नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें क्यूट गर्ल अध्याश्री अपनी परफॉर्मेंस से महफिल लूटती नजर आ रही हैं. गोविंदा के पॉपुलर सॉन्ग पर वे ऐसे ठुमके लगा रही हैं कि गोविंदा भी उनके मुरीद बनते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement