scorecardresearch
 

'मसीहा' इमेज बनने का Sonu Sood को हुआ नुकसान? बोले- निगेटिव रोल्स नहीं मिल रहे

'मसीहा' इमेज के कारण सोनू सूद को अब एक भी निगेटिव रोल ऑफर नहीं हो रहा. इसपर बात करते हुए एक्टर ने कहा कि कौन रियल लाइफ हीरो को बड़े पर्दे पर एक विलेन के रूप में देखना पसंद करेगा? कोई मुझे निगेटिव रोल ऑफर ही नहीं कर रहा है.

Advertisement
X
सोनू सूद
सोनू सूद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोनू की बनी है मसीहा इमेज
  • एक्टर कर रहे 'रोडीज' होस्ट

सोनू सूद ने कोविड-19 के दौरान जो आम लोगों की मदद की, उसके बाद से वह जनता के 'मसीहा' बनते नजर आए हैं, लेकिन बड़े पर्दे पर सोनू सूद ज्यादातर रोल्स में निगेटिव किरदार ही निभाते दिखाई दिए हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में सोनू सूद ने बताया कि कैसे एक 'मसीहा' की इमेज के बाद उनके पास निगेटिव रोल के ऑफर्स आने बंद हो गए. 

'मसीहा' इमेज के कारण सोनू सूद को अब एक भी निगेटिव रोल ऑफर नहीं हो रहा. इसपर बात करते हुए एक्टर ने इंडियन एक्स्प्रेस से कहा कि कौन रियल लाइफ हीरो को बड़े पर्दे पर एक विलेन के रूप में देखना पसंद करेगा? कोई मुझे निगेटिव रोल ऑफर ही नहीं कर रहा है. पैंडेमिक से पहले मैंने जितने भी निगेटिव रोल्स प्ले किए, वह भी रियल लाइफ में अब बदल गए हैं. मेरी मसीहा इमेज की वजह से स्क्रिप्ट्स में बदलाव किए जा रहे हैं, जिससे मेरी अच्छी छवि बड़े पर्दे पर दिखाई जा सके. मुझे लगता है कि मेरे लिए यह सबकुछ नया है. उम्मीद करता हूं कि बेहतर हो मेरे लिए यह.

सोनू ने कही यह बात
पैंडेमिक के दौरान सोनू सूद लोगों के लिए मसीहा बने. आगे आकर निःस्वार्थ भाव से उन्होंने सेवा की. सोशल मीडिया पर भी एक्टर काफी एक्टिव रहे. सोनू सूद लोगों की आर्थिक मदद तक करते नजर आए. कई बार ऐसा हुआ जब सोनू सूद से सोशल मीडिया पर अजीब सवाल किए गए. इनके बारे में बताते हुए एक्टर ने कहा कि दो साल से मैं इस चीज से जूझ रहा हूं. कई बार लोग मेरे से उम्मीद लगाकर बैठे होते हैं कि मैं उनके लिए दारू का ठेका खोलूंगा. कुछ लोग चाहते हैं कि मैं उनकी पत्नी से मिलूं. कई चाहते हैं कि मैं उनके पुराने घर उन्हें वापस दिला दूं. मुझे लगता है कि सोशल मीडिया मैजिकल जगह है, जहां लोग अपने दिल की बात रख रहे हैं. मुझे अपना मान रहे हैं. 

Advertisement

कौन करता है Sonu Sood को फंडिंग? एक्टर बोले- अब तो IT वाले भी आ चुके, सबको पता है

एक्टर आजकल एमटीवी 'रोडीज' होस्ट कर रहे हैं. इस सीजन में नए और पुराने कंटेस्टेंट्स आने वाले हैं. यह शो साउथ अफ्रीका में शूट हुआ है. शो को अबतक तो पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. एक्टर के दमदार लुक्स और चार्मिंग पर्सनैलिटी लोगों को पसंद आ रही है. शो के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा कि मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि इस तरह का शो मुझे ऑफर होगा, जहां मैं होस्ट की भूमिका में नजर आऊंगा. मेरे लिए यह एक डेयरिंग शो है. जब सोनू सूद छोटे थे तो वह भी कुछ इस तरह के बड़े चैलेंजेज लेते थे, लोगों की मदद करते थे और उनकी समस्याओं को भी सुलझाया करते थे. 

जब सोनू सूद को देखने उमड़ी भीड़, बीच सड़क पर परिवार ने मांगी मदद, एक्टर ने किया ये

सोनू सूद ने कहा कि मुझे खुशी है कि लोग मुझे दुआ देते हैं और अपनी प्रार्थनाओं में मुझे रखते हैं. पिछले दो साल से कई लोग मेरे से जुड़े हैं और जुड़ रहे हैं. मुझे लगता है कि यह जर्नी मेरे लिए स्पेशल है. मैं कॉमन लोगों से जुड़ पा रहा हूं. कई लोगों की लाइफ में बदलाव ला पा रहा हूं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement