सोनम कपूर इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी एन्जॉय कर रही हैं. सोनम और उनके पति आनंद आहूजा ने स्टाइलिश अंदाज में इस प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. सोनम के पिता और एक्टर अनिल कपूर नाना बनने के लिए बेहद खुश हैं. वह जल्द ही नाना बनने वाले हैं. ऐसे में अनिल कपूर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बेटी सोनम के बारे में बात की है. अनिल का कहना है कि उनकी बेटी एक परफेक्ट मां बनेंगी.
बेटी से खुशखबरी पाकर खुश थे अनिल
जब अनिल कपूर को पहली बार सोनम के प्रेग्नेंट होने की खुशखबरी मिली थी तो वह बेहद खुश हुए थे. इस बारे में एक्टर बताते हैं, 'मैं बहुत इमोशनल हो गया था. और मुझे बहुत खुशी महसूस हो रही थी.' ऐसे में अनिल कपूर से पूछा गया कि उन्हें क्या लगता है कि सोनम कपूर कैसी मां बनेंगी. इसपर उन्होंने बिना हिचकिचाए बोला कि उनकी बेटी परफेक्शनिस्ट हैं.
सोनम होंगी परफेक्ट मां
उन्होंने कहा, 'सोनम जो भी करती है उसमें परफेक्शनिस्ट है. और मुझे पूरा विश्वास है कि वह एक परफेक्ट मां भी साबित होंगी. जैसी वो हैं - मैं उनके लंदन वाले घर गया हूं. दिल्ली वाले घर भी गया हूं और अब मुंबई में भी उनका घर तैयार हो रहा है. यह एकदम खूबसूरत और बेहतरीन है. उन्होंने अपनी मां और नानी से सीखा है. साथ ही अपनी मौसी (कविता भंभानी सिंह) से भी aesthetics लिये हैं. घर में सभी महिलाओं का टेस्ट अच्छा था. और वह सभी अच्छी मां, अच्छी पत्नी और अच्छी गृहिणी साबित हुई हैं. और मुझे विश्वास है कि सोनम भी वैसी ही होंगी.'
काम पर लौटने के लिए उत्साहित सोनम
अनिल ने सोनम की पर्सनल ही नहीं बल्कि प्रोफेशनल लाइफ के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि वह एक वर्किंग मदर के रूप में अपने परिवार की बाकी महिलाओं की तरह शाइन करेंगी. वह कहते हैं, 'उन सभी ने अपनी पूरी जिंदगी काम किया है. मेरी पत्नी ने हमेशा से अमेरिका में काम किया है. सोनम की मौसी बेस्ट इंटीरियर डेकोरेटर्स में से एक हैं. बल्कि मेरी सास भी बहुत काम किया करती थीं. सोनम को भी अपने काम से प्यार है. वह पैशनेट एक्ट्रेस हैं, पैशनेट बेटी और बीवी भी हैं और आगे चलकर पैशनेट मां भी बनेंगी. वो जो भी करती हैं दिल से करती हैं. वह बहुत नम्र हैं. सभी को पता है.'
Lock Upp: पिता को याद कर इमोशनल हुए Munawar Faruqui, बोले- गाड़ी नहीं चलाने देते थे, डर था कि...
साथ ही अनिल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है बच्चे के आने के बाद सोनम कपूर और भी बेहतर फिल्मों में काम करेंगी. उन्होंने बताया कि सोनम को फिल्मों में वापसी का इंतजार है. वैसे प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सोनम कपूर के पास 'ब्लाइंड' नाम की एक फिल्म है. लेकिन इस फिल्मी के रिलीज होने की जानकारी अभी नहीं आई है.