scorecardresearch
 

DID L'il Masters: 5 साल की कंटेस्टेंट का डांस देख हैरान गोविंदा, बोले- मैं ऐसा नहीं कर सकता

DID L'il Masters ने शो का नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें क्यूट गर्ल अध्याश्री अपनी परफॉर्मेंस से महफिल लूटती नजर आ रही हैं. गोविंदा के पॉपुलर सॉन्ग पर वे ऐसे ठुमके लगा रही हैं कि गोविंदा भी उनके मुरीद बनते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
गोविंदा
गोविंदा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कंटेस्टेंट की शानदार परफॉर्मेंस
  • तारीफ करते नजर आए गोविंदा

DID L'il Masters पॉपुलर डांसिंग रियलिटी शो डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स फैंस का चहेता है. छोटे-छोटे बच्चे अपने डांस से फैंस को दीवाना कर रहे हैं. शो के हालिया एपिसोड में गोविंदा (Govinda) भी स्पेशल गेस्ट के तौर पर दस्तक देने जा रहे हैं. जी टीवी ने शो का नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है जिसमें क्यूट गर्ल अध्याश्री अपनी परफॉर्मेंस से महफिल लूटती नजर आ रही हैं. गोविंदा के पॉपुलर सॉन्ग पर 5 साल की ये कंटेस्टेंट ऐसे ठुमके लगा रही हैं कि गोविंदा भी उनके मुरीद बनते नजर आ रहे हैं. 

अध्याश्री की धमाकेदार परफॉर्मेंस

वीडियो में कंटेस्टेंटअध्याश्री, गोविंदा की सुपरहिट फिल्म हीरो नंबर 1 के पॉपुलर सॉन्ग यूपी वाला ठुमका पर डांस करती नजर आ रही हैं. वे फिल्म में जैसे गेटअप में गोविंदा थे उसी गेटअप में हैं और बेहद क्यूट भी लग रही हैं. उनका डांस देख ऑडियंस पागल होती नजर आ रही है. लोग हूटिंग कर रहे हैं और जोर-जोर से सीटियां बजा रहे हैं. गोविंदा का भी उत्साह देखने लायक है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ZEE TV (@zeetv)

गोविंदा इस कंटेस्टेंट का डांस देखकर कहते हैं- अध्याश्री, तुम अगर बड़ी होती तो ना जाने क्या करती. मैं ऐसा डांस नहीं कर पाया जैसा आप इसपे कर रही हैं. क्या बात है. अध्याश्री भी गोविंदा को शुक्रिया कहती नजर आ रही हैं. गोविंदा भी अध्याश्री संग डांस करने से खुद को रोक नहीं पाए और स्टेज पर आकर उनके संग डांस करते नजर आए. शो के जज रेमो डिसूजा भी कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस देख काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. अध्याश्री ने ये डांस परफॉर्मेंस वैभव के साथ दी है जो शक्ति कपूर के गेटअप में दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

Raveena Tandon का बड़ा खुलासा, 'करियर की शुरुआत में स्टूडियो में साफ करती थी उल्टियां'

वैभव संग किया अध्याश्री ने डांस

जी टीवी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा- एक्सप्रेशन क्वीन अध्याश्री और ब्लॉकबस्टर डांसर वैभव लगाएंगे यूपी वाला ठुमका. देखकर उनकी परफॉर्मेंस डांस करने को मजबूर हो जाएंगे गोविंदा. देखिए #DIDLilMasters 24th April रविवार रात 9 बजे. गोविंदा की बात करें तो वे पिछली बार साल 2019 में फिल्म रंगीले राजा में नजर आए थे. अब वे शूटआउट एट बाइकुला में नजर आएंगे.

 

Advertisement
Advertisement