ओम शांति ओम का एक सीन अहमदाबाद गुजरात से आए सनी खल्लास पेशे से इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग के लेक्चरर हैं. सनी ने बड़ी समझदारी से होस्ट अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब दिया. हालांकि वह बॉलीवुड से जुड़े एक सवाल पर अटक गए. इस सवाल में उन्हें एक ऑडियो क्लिप सुनाई गयी थी, जिसमें बलराज नाम के शख्स के बारे में बात हो रही थी.
ट्विटर पर एक यूजर ने न्यूज एजेंसी एएनआई की फोटो का इस्तेमाल करते हुए अभिषेक बच्चन को ट्रोल करने की कोशिश की. इस यूजर ने अपने ट्वीट में एक किसान का फोटो शेयर किया. किसान के बैकग्राउंड में पराली जलाई जा रही है. फोटो में दिखने वाले व्यक्ति की शक्ल कुछ हद तक अभिषेक बच्चन ने मिलती-जुलती है. ऐसे में यूजर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'अगर अभिषेक 'बच्चन' नहीं होते.' अभिषेक बच्चन ने इस ट्वीट पर तगड़ा जवाब दिया. उन्होंने यूजर के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा- हाहाहाहा. फनी! लेकिन फिर भी तुमसे तो अच्छा दिखता है.
Hahahaha. Funny! But still better looking than you! 🙏🏽
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) November 9, 2020
सोमवार का दिन मनोरंजन जगत के लिए बहुत उतार-चढ़ाव भरा रहा. जहां एक तरफ अर्जुन रामपाल के घर एनसीबी ने ड्रग केस में छापा मारा, तो वहीं दूसरी तरफ साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया है. टीवी की दुनिया से भी बुरी खबर जानने को मिली. कॉमेडियन और एक्टर राजीव निगम ने अपने बेटे को खो दिया. ये सब और बहुत कुछ आज के दिन बॉलीवुड और टीवी संग एंटरटेनमेंट की दुनिया में हुआ. आइए आपको बताएं हमारे फिल्मरैप में.
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस और डांस के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस ने अपने स्टाइल और अपने डांस से बॉलीवुड की दुनिया में जबरदस्त पहचान बनाई है. मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के इकलौते बेटे अरहान खान का आज 18वां जन्मदिन है. इस खास मौके पर मलाइका अरोड़ा ने एक वीडियो शेयर किया है.
एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे जल्दी ही एकता कपूर के स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ALT बालाजी की वेब सीरीज 'पौराशपुर' में रानी मीरावती का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं. अब इस शो से उनका पहला लुक सामने आ गया है. शिल्पा ने खुद इंस्टाग्राम पर ALT बालाजी के आने वाले शोज की वीडियो डाली है, जिसमें उनके शो की झलक भी आपको देखने को मिलेगी.
बिग बॉस के घर में रोज कोई ना कोई ट्विस्ट और टर्न लाये जा रहे हैं. अब बिग बॉस 14 में एंट्री होने जा रही है कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान की. फराह खान दो पत्रकारों संग बिग बॉस के घर में अदालत लगाने आ रही हैं, जहां घरवालों को अपनी ऊपर लगे इल्जामों के जवाब देने पड़ेंगे.
दीपिका पादुकोण ने सोमवार को अपनी डेब्यू फिल्म 'ओम शांति ओम' के 13 साल पूरे होने का जश्न मनाया है और अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर के नामों को बदलकर 'शांतिप्रिया' कर दिया है, जो फिल्म में उनके किरदार का नाम था.
बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन केस में अभिनेता अर्जुन रामपाल के घर पर एनसीबी ने रेड छापेमारी की है. रामपाल के मुंबई के बांद्रा स्थित घर पर एनसीबी के अफसर रेड मारने पहुंचे हैं. आज सुबह अर्जुन रामपाल के घर एनसीबी अफसर पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि रामपाल के घर एनसीबी ड्रग्स की तलाश कर रही है उन्हें इसकी सूचना सूत्रों से मिली है.
बिग बॉस 14 में इस वीकेंड का वार घर के लगभग सभी घरवालों की क्लास लगी. लेकिन पूरे शो के दौरान सलमान खान कंटेस्टेंट एजाज खान पर मेहरबान नजर आए. उन्होंने बारी बारी से सभी को अलग-अलग मुद्दों पर फटकारा. जब बात एजाज और पवित्रा की अग्रेसिव लड़ाई की आई तब उन्होंने सभी की क्लास लगा दी.
फिल्म 'ओम शांति ओम' को आज 13 साल पूरे हो गए हैं. फराह खान के निर्देशन में बनीं ओम शांति ओम आज ही के दिन यानी 9 नवंबर 2007 में रिलीज हुई थी. फिल्म में शाहरुख खान के साथ एक नई एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की जोड़ी ने धमाल मचा दिया था. एक ओर जहां फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी वहीं इसी के साथ हिंदी सिनेमा में दीपिका के आगे के सफर का भी फैसला हो गया था.
फराह खान निर्देशित फिल्म 'ओम शांति ओम' को आज 13 साल पूरे हो गए हैं. इसी के साथ बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी बॉलीवुड में अपने 13 साल पूरे कर लिए हैं. ओम शांति ओम, दीपिका की बॉलीवुड डेब्यू थी जिसने रातोरात उन्हें स्टार बना दिया था. आइए इस खास मौके पर जानें दीपिका पादुकोण के 13 यादगार किरदारों को.
करीना प्रेग्नेंसी के दौरान खूब काम कर रही हैं. हाल ही में करीना अपने रेडियो शो की शूटिंग के लिए पहुंचीं. इस दौरान करीना सेट पर जैसे ही पहुंचीं पैपराजी ने उन्हें घेर लिया और एक्ट्रेस की फोटो क्लिक करने लगे. इस दौरान करीना ने नोटिस किया कि कुछ फोटोग्राफर्स बिना मास्क के थे. बिना मास्क के नजर आए पैपराजी को करीना कपूर ने टोका भी. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि वे अपना मास्क नहीं उतारेगी क्योंकि उनके आसपास मौजूद लोगों ने मास्क नहीं पहना है. एक्ट्रेस बोलीं- आप लोग सब हो, मैं मास्क नहीं उतारूंगी.
बिग बॉस में अली गोनी का अपकमिंग एपिसोड में एग्रेसिव साइड दिखने वाला है. अली ने गुस्से में बिग बॉस की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने तक की कोशिश की. शो के नए प्रोमो में अली गोनी को काफी गुस्से में दिखाया गया है. क्योंकि उन्हें क्वारनटीन में एक अलग कमरे में बंद रखा गया है. अली वीडियो में अपने रूम की ग्लास के दरवाजे को तोड़ने की कोशिश करते दिखे.
सिंगर शान दीवाली के खास मौके पर अपने फैन्स के लिए एक नया म्यूजिक वीडियो एलबम लेकर आ रहे हैं. जिसका नाम है ‘स्नाइपर’. इस म्यूजिक एलबम की खास बात ये है कि इसमें शान तीन रोल निभा रहे हैं यानी गाने के सिंगर, एक्टर और म्यूजिक कम्पोजर तीनों शान ही हैं. इसके अलावा अगर सॉन्ग में उनके लुक की बात की जाए तो इसमें शान का रॉकिंग स्टाइल देखने को मिलेगा जो उनके फैन्स के लिए वाकई दीवाली के गिफ्ट की तरह होगा.
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर फैंस को अपने कोरोना वायरस टेस्ट रिजल्ट की जानकारी दी है. इसी के साथ एक्टर ने पिछले पांच दिनों में उनके संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना टेस्ट करवाने का अनुरोध किया है.
'अपना टाइम भी आएगा' सीरियल की लीड एक्ट्रेस अनुष्का सेन ने शो को अलविदा कह दिया है. पिछले कुछ समय से अनुष्का का शो के प्रोड्यूसर्स के साथ झगड़ा चल रहा था. अब आखिरकार अनुष्का ने शो से किनारा कर लिया है. शो के निर्माता वेद राज ने अनुष्का पर कई आरोप भी लगाए हैं. उन्होंने कहा कि अनुष्का कई बार स्टोरी चेंज कर देती थी और हर एक सीन कर ने के बाद अनुष्का को आराम करना होता था.
ड्रग्स मामले में फंसे बॉलीवुड प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला सोमवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के सामने पेश होंगे. रविवार को फिरोज के घर एनसीबी ने छापेमारी की थी, जिसमें उनके घर से ड्रग्स बरामद किया गया. एनसीबी ने प्रोड्यूसर की पत्नी शबाना सईद को भी इस केस में गिरफ्तार कर लिया है.
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और उनके पति अभिनव कोहली के बीच पिछले काफी समय से झगड़ा चल रहा है. दोनों एक दूसरे से अलग रह रहे हैं. श्वेता अपने दोनों बच्चों के साथ तो वहीं अभिनव अलग रह रहे हैं. इस बीच अभिनव ने श्वेता पर कई बार ये आरोप लगाए कि वह उन्हें अपने बेटे से दूर करना चाहती हैं. अब आजतक से बात करते हुए अभिनव काफी इमोशनल हो गए. उन्होंने रोते हुए कहा कि श्वेता ने उनके बेटे को हयात रेजेंसी में छुपा रखा है.
NCB ने दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को एक बार फिर समन भेजा है. करिश्मा प्रकाश को मंलवार को NCB दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इसका मतलब ड्रग्स केस में फंसीं करिश्मा को एक बार फिर से NCB के सामने हाजिर होना होगा.
सोशल मीडिया पर एजाज खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो कई साल पुराना बताया जा है. इस वीडियो में एजाज खान काफी रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. गाने में एजाज एक लड़की के प्यार में फिदा दिख रहे हैं. एजाज को उस अंदाज में देख सभी फैन्स हैरान रह गए हैं. ये सच है कि एक जमाने में एजाज खान टीवी के सबसे बड़े स्टार थे. उनके लुक्स पर लड़कियां मरती थीं. लेकिन बीते कुछ सालों से एजाज का रोमांटिक अंदाज मिसिंग था. अब बिग बॉस के घर में भी वे काफी गुस्से में रहते हैं.
बिग बॉस के घर बीते वीकेंड का वार के इविक्शन में नैना सिंह आउट हो गईं. बिग बॉस के घर का एक सदस्य कम हो गया है. दूसरी तरफ, बीते एपिसोड में सलमान खान ने जान कुमार सानू की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने कहा कि जान कुमार सानू अब बदतमीज होते जा रहे हैं. सलमान ने सीधा जान की परवरिश पर निशाना साधा है. वे इस बात से अचंभित हैं कि जान जैसे शुरुआत में थे वैसे बिल्कुल नहीं रह गए हैं और गाली के बिन उनकी कोई बात ही नहीं शुरू होती.
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की हिट फिल्म ओम शांति ओम ने 13 साल पूरे कर लिए हैं. ये दीपिका की पहली फिल्म थी. इस फिल्म के साथ ही उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा था. शाहरुख संग दीपिका की केमिस्ट्री काफी पसंद की गई थी. आज 13 साल बाद दीपिका इंडस्ट्री की नंबर वन एक्ट्रेस मानी जाती हैं.