scorecardresearch
 
Advertisement

Entertainment News Live: बिग बॉस से एविक्ट नैना, ओम शांति ओम के 13 साल

aajtak.in | नई दिल्ली | 09 नवंबर 2020, 11:08 PM IST

जानें फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज क्या है खास. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ओम शांति ओम को रिलीज हुए 13 साल हो गए हैं. इसी के साथ इंडस्ट्री में दीपिका पादुकोण के भी 13 साल पूरे हो गए हैं. इस मूवी से ही दीपिका ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वहीं रियलिटी शो बिग बॉस 14 की बात करें तो शो से नैना सिंह बाहर हो गई हैं. शार्दुल पंडित सुरक्षित हो गए हैं.

ओम शांति ओम का एक सीन ओम शांति ओम का एक सीन

हाइलाइट्स

  • बिग बॉस 14 में खत्म हुआ नैना सिंह का सफर
  • फिल्म ओम शांति ओम के 13 साल पूरे हुए
  • एजाज खान पर भड़के टीवी एक्टर करण पटेल
  • लक्ष्मी बॉम्ब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज
11:08 PM (5 वर्ष पहले)

KBC: एक्टर की पहचान के सवाल पर अटके सनी

Posted by :- pallavi

अहमदाबाद गुजरात से आए सनी खल्लास पेशे से इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग के लेक्चरर हैं. सनी ने बड़ी समझदारी से होस्ट अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब दिया. हालांकि वह बॉलीवुड से जुड़े एक सवाल पर अटक गए. इस सवाल में उन्हें एक ऑडियो क्लिप सुनाई गयी थी, जिसमें बलराज नाम के शख्स के बारे में बात हो रही थी. 

9:07 PM (5 वर्ष पहले)

ट्रोल को अभिषेक बच्चन ने दिया करारा जवाब

Posted by :- pallavi

ट्विटर पर एक यूजर ने न्यूज एजेंसी एएनआई की फोटो का इस्तेमाल करते हुए अभिषेक बच्चन को ट्रोल करने की कोशिश की. इस यूजर ने अपने ट्वीट में एक किसान का फोटो शेयर किया. किसान के बैकग्राउंड में पराली जलाई जा रही है. फोटो में दिखने वाले व्यक्ति की शक्ल कुछ हद तक अभिषेक बच्चन ने मिलती-जुलती है. ऐसे में यूजर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'अगर अभिषेक 'बच्चन' नहीं होते.' अभिषेक बच्चन ने इस ट्वीट पर तगड़ा जवाब दिया. उन्होंने यूजर के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा- हाहाहाहा. फनी! लेकिन फिर भी तुमसे तो अच्छा दिखता है. 

8:13 PM (5 वर्ष पहले)

Filmwrap: अर्जुन रामपाल के घर NCB की रेड, साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी हुए कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- pallavi

सोमवार का दिन मनोरंजन जगत के लिए बहुत उतार-चढ़ाव भरा रहा. जहां एक तरफ अर्जुन रामपाल के घर एनसीबी ने ड्रग केस में छापा मारा, तो वहीं दूसरी तरफ साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया है. टीवी की दुनिया से भी बुरी खबर जानने को मिली. कॉमेडियन और एक्टर राजीव निगम ने अपने बेटे को खो दिया. ये सब और बहुत कुछ आज के दिन बॉलीवुड और टीवी संग एंटरटेनमेंट की दुनिया में हुआ. आइए आपको बताएं हमारे फिल्मरैप में.

7:17 PM (5 वर्ष पहले)

कुछ इस तरह बेटे अरहान का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं मलाइका अरोड़ा

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस और डांस के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस ने अपने स्टाइल और अपने डांस से बॉलीवुड की दुनिया में जबरदस्त पहचान बनाई है. मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के इकलौते बेटे अरहान खान का आज 18वां जन्मदिन है. इस खास मौके पर मलाइका अरोड़ा ने एक वीडियो शेयर किया है.
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

Advertisement
7:13 PM (5 वर्ष पहले)

मिलिंद सोमन संग सीरीज में शिल्पा शिंदे

Posted by :- pallavi

एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे जल्दी ही एकता कपूर के स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ALT बालाजी की वेब सीरीज 'पौराशपुर' में रानी मीरावती का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं. अब इस शो से उनका पहला लुक सामने आ गया है. शिल्पा ने खुद इंस्टाग्राम पर ALT बालाजी के आने वाले शोज की वीडियो डाली है, जिसमें उनके शो की झलक भी आपको देखने को मिलेगी. 

4:29 PM (5 वर्ष पहले)

बिग बॉस में लगेगी अदालत, तीखे सवालों का देना होगा जवाब

Posted by :- pallavi

बिग बॉस के घर में रोज कोई ना कोई ट्विस्ट और टर्न लाये जा रहे हैं. अब बिग बॉस 14 में एंट्री होने जा रही है कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान की. फराह खान दो पत्रकारों संग बिग बॉस के घर में अदालत लगाने आ रही हैं, जहां घरवालों को अपनी ऊपर लगे इल्जामों के जवाब देने पड़ेंगे. 
 

4:27 PM (5 वर्ष पहले)

दीपिका ने सोशल मीडिया बायो पर बदला नाम

Posted by :- pallavi

दीपिका पादुकोण ने सोमवार को अपनी डेब्यू फिल्म 'ओम शांति ओम' के 13 साल पूरे होने का जश्न मनाया है और अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर के नामों को बदलकर 'शांतिप्रिया' कर दिया है, जो फिल्म में उनके किरदार का नाम था.

4:27 PM (5 वर्ष पहले)

अर्जुन के घर से मिली बैन दवाइयां

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन केस में अभिनेता अर्जुन रामपाल के घर पर एनसीबी ने रेड छापेमारी की है. रामपाल के मुंबई के बांद्रा स्थित घर पर एनसीबी के अफसर रेड मारने पहुंचे हैं. आज सुबह अर्जुन रामपाल के घर एनसीबी अफसर पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि रामपाल के घर एनसीबी ड्रग्स की तलाश कर रही है उन्हें इसकी सूचना सूत्रों से मिली है. 

4:24 PM (5 वर्ष पहले)

एजाज खान के वकील बने सलमान खान!

Posted by :- priya shandilya

बिग बॉस 14 में इस वीकेंड का वार घर के लगभग सभी घरवालों की क्लास लगी. लेक‍िन पूरे शो के दौरान सलमान खान कंटेस्टेंट एजाज खान पर मेहरबान नजर आए. उन्होंने बारी बारी से सभी को अलग-अलग मुद्दों पर फटकारा. जब बात एजाज और पव‍ित्रा की अग्रेस‍िव लड़ाई की आई तब उन्होंने सभी की क्लास लगा दी. 

Advertisement
4:07 PM (5 वर्ष पहले)

'ओम शांति ओम' के स्क्रीन टेस्ट में फेल हो गई थीं दीपिका

Posted by :- priya shandilya

फिल्म 'ओम शांति ओम' को आज 13 साल पूरे हो गए हैं. फराह खान के निर्देशन में बनीं ओम शांति ओम आज ही के दिन यानी 9 नवंबर 2007 में रिलीज हुई थी. फिल्म में शाहरुख खान के साथ एक नई एक्ट्रेस दीप‍िका पादुकोण की जोड़ी ने धमाल मचा दिया था. एक ओर जहां फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी वहीं इसी के साथ हिंदी सिनेमा में दीप‍िका के आगे के सफर का भी फैसला हो गया था. 

2:46 PM (5 वर्ष पहले)

बॉलीवुड में दीपिका पादुकोण के 13 साल

Posted by :- priya shandilya

फराह खान निर्देश‍ित फिल्म 'ओम शांति ओम' को आज 13 साल पूरे हो गए हैं. इसी के साथ बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीप‍िका पादुकोण ने भी बॉलीवुड में अपने 13 साल पूरे कर लिए हैं. ओम शांति ओम, दीप‍िका की बॉलीवुड डेब्यू थी जिसने रातोरात उन्हें स्टार बना दिया था. आइए इस खास मौके पर जानें दीप‍िका पादुकोण के 13 यादगार किरदारों को.

1:33 PM (5 वर्ष पहले)

मास्क ना पहनने पर करीना ने पैपराजी को टोका

Posted by :- Hansa Koranga

करीना प्रेग्नेंसी के दौरान खूब काम कर रही हैं. हाल ही में करीना अपने रेडियो शो की शूटिंग के लिए पहुंचीं. इस दौरान करीना सेट पर जैसे ही पहुंचीं पैपराजी ने उन्हें घेर लिया और एक्ट्रेस की फोटो क्लिक करने लगे. इस दौरान करीना ने नोटिस किया कि कुछ फोटोग्राफर्स बिना मास्क के थे. बिना मास्क के नजर आए पैपराजी को करीना कपूर ने टोका भी. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि वे अपना मास्क नहीं उतारेगी क्योंकि उनके आसपास मौजूद लोगों ने मास्क नहीं पहना है. एक्ट्रेस बोलीं- आप लोग सब हो, मैं मास्क नहीं उतारूंगी. 

12:18 PM (5 वर्ष पहले)

अली गोनी का दिखा एग्रेसिव साइड

Posted by :- Hansa Koranga

बिग बॉस में अली गोनी का अपकमिंग एपिसोड में एग्रेसिव साइड दिखने वाला है. अली ने गुस्से में बिग बॉस की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने तक की कोशिश की. शो के नए प्रोमो में अली गोनी को काफी गुस्से में दिखाया गया है. क्योंकि उन्हें क्वारनटीन में एक अलग कमरे में बंद रखा गया है. अली वीडियो में अपने रूम की ग्लास के दरवाजे को तोड़ने की कोशिश करते दिखे.

12:16 PM (5 वर्ष पहले)

म्यूजिक एलबम पर क्या बोले शान?

Posted by :- Hansa Koranga

सिंगर शान दीवाली के खास मौके पर अपने फैन्स के लिए एक नया म्यूजिक वीडियो एलबम लेकर आ रहे हैं. जिसका नाम है ‘स्नाइपर’. इस म्यूजिक एलबम की खास बात ये है कि इसमें शान तीन रोल निभा रहे हैं यानी गाने के सिंगर, एक्टर और म्यूजिक कम्पोजर तीनों शान ही हैं. इसके अलावा अगर सॉन्ग में उनके लुक की बात की जाए तो इसमें शान का रॉकिंग स्टाइल देखने को मिलेगा जो उनके फैन्स के लिए वाकई दीवाली के गिफ्ट की तरह होगा.

Advertisement
11:47 AM (5 वर्ष पहले)

साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- priya shandilya

साउथ फ‍िल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी कोरोना पॉज‍िट‍िव पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर फैंस को अपने कोरोना वायरस टेस्ट रिजल्ट की जानकारी दी है. इसी के साथ एक्टर ने पिछले पांच दिनों में उनके संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना टेस्ट करवाने का अनुरोध किया है. 

11:34 AM (5 वर्ष पहले)

एक्ट्रेस अनुष्का सेन के नखरों से तंग हुए प्रोड्यूसर, शो से किया बाहर

Posted by :- priya shandilya

'अपना टाइम भी आएगा' सीरियल की लीड एक्ट्रेस अनुष्का सेन ने शो को अलव‍िदा कह दिया है. पिछले कुछ समय से अनुष्का का शो के प्रोड्यूसर्स के साथ झगड़ा चल रहा था. अब आख‍िरकार अनुष्का ने शो से किनारा कर लिया है. शो के निर्माता वेद राज ने अनुष्का पर कई आरोप भी लगाए हैं. उन्होंने कहा कि अनुष्का कई बार स्टोरी चेंज कर देती थी और हर एक सीन कर ने के बाद अनुष्का को आराम करना होता था. 

10:14 AM (5 वर्ष पहले)

आज NCB के सामने पेश होंगे फिरोज नाडियाडवाला

Posted by :- priya shandilya

ड्रग्स मामले में फंसे बॉलीवुड प्रोड्यूसर फिरोज नाड‍ियाडवाला सोमवार को नारकोट‍िक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के सामने पेश होंगे. रव‍िवार को फ‍िरोज के घर एनसीबी ने छापेमारी की थी, जिसमें उनके घर से ड्रग्स बरामद किया गया. एनसीबी ने प्रोड्यूसर की पत्नी शबाना सईद को भी इस केस में गिरफ्तार कर लिया है. 

9:59 AM (5 वर्ष पहले)

बेटे से मिलने को तड़प रहे अभिनव, पत्नी श्वेता तिवारी पर लगाए गंभीर आरोप

Posted by :- priya shandilya

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और उनके पति अभ‍िनव कोहली के बीच पिछले काफी समय से झगड़ा चल रहा है. दोनों एक दूसरे से अलग रह रहे हैं. श्वेता अपने दोनों बच्चों के साथ तो वहीं अभ‍िनव अलग रह रहे हैं. इस बीच अभ‍िनव ने श्वेता पर कई बार ये आरोप लगाए क‍ि वह उन्हें अपने बेटे से दूर करना चाहती हैं. अब आजतक से बात करते हुए अभ‍िनव काफी इमोशनल हो गए. उन्होंने रोते हुए कहा कि श्वेता ने उनके बेटे को हयात रेजेंसी में छुपा रखा है. 

9:47 AM (5 वर्ष पहले)

NCB के सामने फिर हाजिर होंगी करिश्मा प्रकाश

Posted by :- Hansa Koranga

NCB ने दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को एक बार फिर समन भेजा है. करिश्मा प्रकाश को मंलवार को NCB दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इसका मतलब ड्रग्स केस में फंसीं करिश्मा को एक बार फिर से NCB के सामने हाजिर होना होगा.

Advertisement
8:28 AM (5 वर्ष पहले)

एजाज खान का पुराना वीडियो वायरल

Posted by :- Hansa Koranga

सोशल मीडिया पर एजाज खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो कई साल पुराना बताया जा है. इस वीडियो में एजाज खान काफी रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. गाने में एजाज एक लड़की के प्यार में फिदा दिख रहे हैं. एजाज को उस अंदाज में देख सभी फैन्स हैरान रह गए हैं. ये सच है कि एक जमाने में एजाज खान टीवी के सबसे बड़े स्टार थे. उनके लुक्स पर लड़कियां मरती थीं. लेकिन बीते कुछ सालों से एजाज का रोमांटिक अंदाज मिसिंग था. अब बिग बॉस के घर में भी वे काफी गुस्से में रहते हैं.

8:27 AM (5 वर्ष पहले)

नैना सिंह का सफर हुआ खत्म

Posted by :- Hansa Koranga

बिग बॉस के घर बीते वीकेंड का वार के इविक्शन में नैना सिंह आउट हो गईं. बिग बॉस के घर का एक सदस्य कम हो गया है. दूसरी तरफ, बीते एपिसोड में सलमान खान ने जान कुमार सानू की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने कहा कि जान कुमार सानू अब बदतमीज होते जा रहे हैं. सलमान ने सीधा जान की परवरिश पर निशाना साधा है. वे इस बात से अचंभित हैं कि जान जैसे शुरुआत में थे वैसे बिल्कुल नहीं रह गए हैं और गाली के बिन उनकी कोई बात ही नहीं शुरू होती.  

8:25 AM (5 वर्ष पहले)

ओम शांति ओम के 13 साल पूरे

Posted by :- Hansa Koranga

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की हिट फिल्म ओम शांति ओम ने 13 साल पूरे कर लिए हैं. ये दीपिका की पहली फिल्म थी. इस फिल्म के साथ ही उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा था. शाहरुख संग दीपिका की केमिस्ट्री काफी पसंद की गई थी. आज 13 साल बाद दीपिका इंडस्ट्री की नंबर वन एक्ट्रेस मानी जाती हैं.

Advertisement
Advertisement