सिद्धांत चतुर्वेदी बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर रहे गोविंदा का कहना है कि कोई उनके भांजे कृष्णा अभिषेक को उनके खिलाफ भड़का रहा है. कृष्णा और गोविंदा के बीच पिछले काई सालों से लड़ाई चली आ रही है. दोनों ही कपिल शर्मा के शो पर साथ में एक मंच पर दिखने से कई बार मना कर चुके हैं. अब गोविंदा ने एक बार फिर कृष्णा के बारे में बात की है.
सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 एक ऐसा शो है जो किसी भी आम इंसान को स्टार बनाने की काबिलियत रखता है. एक दशक से ज्यादा समय से टीवी पर चल रहे शो इंडियन आइडल के मंच ने बहुत से लोगों की किस्मत बदली है. अब इस शो पर दो गरीब लड़कों हाफिज और हबीबुर को गाने का मौका दिया जा रहा है.
तमिल सिनेमा के जाने माने डायरेक्टर एसपी जननाथन का देहांत हो गया है. कुछ दिन पहले एसपी को अपने घर में बेहोश पाया गया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. खबर है कि एसपी जननाथन ने आज चेन्नई के अपोलो अस्पताल में कार्डिअक अरेस्ट के चलते दम तोड़ दिया. वह 61 साल के थे.
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के 56वें बर्थडे पर सेलेब्स और फैंस उन्हें बधाईयां दे रहे हैं. इस बीच करीना कपूर ने भी उनकी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा से आमिर की एक अनसीन फोटो शेयर की है. लंबी दाढ़ी, सिर पर पगड़ी, स्लेटी कुर्ता, कंधे पर मेजरमेंट टेप और चेहरे पर मस्कान लिए आमिर का यह लुक काफी खास नजर आ रहा है. इसी के साथ करीना ने अपने इस को-स्टार के लिए शानदार कैप्शन भी लिखा है.
हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज अपना कोलोराडो के Telluride स्थित घर बेचने जा रहे हैं. 320 अकड़ में फैले इस माउंटेन एस्टेट को अलविदा कहने का फैसला 58 साल के टॉम क्रूज ने कर लिया है और इसकी बड़ी कीमत भी लगा दी गई है.
प्रियंका चोपड़ा अमेरिकन वेब सीरीज सिटाडेल की शूटिंग में व्यस्त हैं. एवेंजर्स फेम डायरेक्टर रुसो ब्रदर्स की इस सीरीज में प्रियंका गेम ऑफ थ्रोन्स एक्टर रिचर्ड मैडन के साथ नजर आने वाली हैं. अब सिटाडेल सीरीज के सेट्स से प्रियंका और रिचर्ड की कुछ फोटोज वायरल हुई हैं. इन फोटोज में प्रियंका चोपड़ा एक्शन अवतार में नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली जनवरी में अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बने. प्रेग्नेंसी से पहले हो या फिर प्रेग्नेंसी के दौरान, दोनों ही फेज में अनुष्का ने खुद को बहुत मेंटेन रखा. अब मां बनने के बाद भी अनुष्का काफी फिट एंड फाइन हैं. उन्होंने अपनी एक लेटेस्ट फोटो शेयर की है जिसमें एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
लंबे वक्त से अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज का इंतजार फैन्स कर रहे हैं. इस फिल्म को ईद 2020 पर रिलीज होना था, हालांकि ऐसा नहीं हो पाया. आज रोहित शेट्टी के जन्मदिन के खास मौके पर फिल्म सूर्यवंशी की नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. साथ ही इस सवाल का जवाब भी दे दिया गया है कि फिल्म सूर्यवंशी ओटीटी पर रिलीज होगी या फिर सिनेमाघरों में.
फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के डिलीवरी बॉय और महिला ग्राहक के बीच हाथापाई वाले केस ने इन दिनों तूल पकड़ा हुआ है. देश में हर तरफ इसकी चर्चा है. जहां कुछ लोग महिला को सही बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग डिलीवरी बॉय के बयान को सच कह रहे हैं. इस मामले में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने भी अपनी आवाज उठाई है. उन्होंने ट्वीट कर जोमैटो से मामले की जांच कर सच को सामने लाने की अपील की है.
कॉमेडी ड्रामा फुकरे दर्शकों के पसंदीदा फिल्मों में शामिल रही है. फिल्म के दूसरे पार्ट फुकरे रिटर्न्स ने भी लोगों को खूब हंसाया. अब फिल्म का तीसरा पार्ट फुकरे 3 भी अपनी हंसी-ठहाके से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा, वरुण शर्मा, मंजोत सिंह स्टारर फुकरे 3 की शूटिंग शुरू हो चुकी है. एक्टर्स ने इसके मुहूर्त पूजा से फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी है.
इस साल श्वेता त्रिपाठी शर्मा के पास चार बढ़िया प्रोजेक्ट्स हैं. श्वेता का कहना है कि वह अपने काम में रेंज पाकर खुश हैं और अभी उस जगह नहीं पहुंची हैं जहां उन्हें किसी प्रोजेक्ट को डेट्स की वजह से मना करना पड़े. अपने करियर के बारे में बात करते हुए श्वेता ने बताया कि इंडस्ट्री में उन्हें महिलाओं पर आधारित फिल्मों के किरदार ऑफर किया जाते हैं. ऐसे में उन्होंने आमिर खान की फिल्म दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार के ऑडिशन भी दिए थे.
हाल ही में मोनालिसा की मुलाकात टीवी की दुनिया की ही एक और चहेती स्टार से हुई. उन्होंनी भारती सिंह से मुलाकात की. इस दौरान दोनों काफी खुश नजर आईं.
बॉलीवुड गलियारे में इन दिनों कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता नजर आ रहा है. पिछले दिनों एक्टर रणबीर कपूर और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब गली बॉय स्टार एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि वे सेल्फ क्वारनटीन में हैं.
अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप बॉलीवुड की पॉपुलर स्टार किड्स में से हैं. आलिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अच्छी फैन फॉलोइंग रखती हैं. ऐसे में अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है, जो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में उन्हें अपने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइर के साथ देखा जा सकता है.
रोहित शेट्टी का नाम जब जेहन में आता है तो एक ऐसे डायरेक्टर की छवि सामने आती है जिन्हें एक्शन और कॉमेडी फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है. रोहित शेट्टी आज इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में शुमार किए जाते हैं और उन्होंने अपने करियर में कई सारी सुपरहिट फिल्में दी हैं. बहुत कम लोगों को ये पता होगा की कि रोहित शेट्टी 70s के जाने-माने विलन एम बी शेट्टी के बेटे हैं. बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन संग रोहित शेट्टी ने काफी सारी फिल्मों में काम किया है. करियर के शुरुआती समय से ही दोनों की बॉन्डिंग शानदार रही है. रोहित के जन्मदिन के मौके पर बता रहे हैं डायरेक्टर के बारे में कुछ बातें.
टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी जाना-माना नाम हैं जिन्होंने कई सीरियल्स में अपनी अदाकारी से सभी का दिल जीता है. फिर चाहे वो बनू मैं तेरी दुल्हन हो या फिर ये है मोहब्बतें.दिव्यांका ने अपने करियर में काफी स्ट्रग्ल भी किया है. शुरुआती समय में तो उन्होंने भी इस इंडस्ट्री में काफी कुछ झेला है. एक्ट्रेस की माने तो कुछ लोग गलत प्रस्ताव लेकर आते हैं.
बॉलीवुड एक्टर और राज कपूर के सबसे छोटे बेटे राजीव कपूर का 9 फरवरी, 2021 को निधन हो गया. गत वर्ष ऋषि कपूर के जाने के बाद अचानक से राजीव कपूर का निधन कपूर खानदान के लिए एक बड़ा झटका रहा साथ ही फैन्स भी इस खबर से मायूस हो गए. राम तेरी गंगा मैली से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर राजीव कपूर के निधन के बाद उनकी नई फिल्म आ रही है. इस फिल्म को राजीव के करियर की आखिरी फिल्म माना जा रहा है.
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने फिल्म इंडस्ट्री में साढ़े 3 दशक से भी ज्यादा समय तक काम कर लिया है और वे हमेशा से एक ट्रेंड सेटर के तौर पर नजर आते रहे हैं.आमिर खान ने लीग से हटकर फिल्में करने की किवायद शुरू की जिससे उन्हें इंडस्ट्री में एक अलग पहचान मिली. आज आमिर खान करोड़ों लोगों की प्रेरणा हैं और दुनियाभर के लोगों को आमिर की फिल्मों का इंतजार रहता है.