scorecardresearch
 

अल्लू अर्जुन-एटली की मैग्नम ओपस फिल्म से जुड़ीं दीपिका पादुकोण, निभाएंगी हीरोइन का रोल

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण स्पिरिट फिल्म से निकलने के बाद एटली कुमार की मैग्नम ओपस फिल्म 'AA22xA6' में शामिल हो गई हैं. इस फिल्म में वो पहली बार तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ नजर आने वाली हैं.

Advertisement
X
अल्लू अर्जुन, एटली, दीपिका पादुकोण
अल्लू अर्जुन, एटली, दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पिछले कुछ समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं. जबसे वो डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की 'स्पिरिट' से बाहर हुई हैं, तभी से हर तरफ अफरा-तफरी मची हुई है. इस बीच उनकी फिल्म से बाहर होने की कई वजह सामने आई. लेकिन अब दीपिका ने इस सबसे हटकर अपने फैंस को एक ऐसी गुड न्यूज दी है जिसकी किसी ने भी कल्पना नहीं की थी.

अल्लू अर्जुन-एटली की फिल्म में आईं दीपिका

दीपिका ने हाल ही में अनाउंस किया है कि वो तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और तमिल डायरेक्टर एटली की आने वाली मैग्नम ओपस फिल्म 'AA22xA6' का हिस्सा होंगी. फिल्म के मेकर्स 'सन पिक्चर्स' ने इसका एक अनाउंसमेंट वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया. जिसमें एटली और दीपिका साथ बैठे नजर आते हैं. वीडियो में दोनों साथ बैठकर फिल्म के बारे में बातें कर रहे हैं जिसमें एटली दीपिका को फिल्म का स्केल समझाते दिखाई देते हैं.

देखें दीपिका और एटली का धमाकेदार वीडियो:

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sun Pictures (@sunpictures)

वीडियो के अंदर हमें दीपिका और एटली की बातों के बीच फिल्म की कहानी क्या हो सकती है, इसकी भी थोड़ी झलक दिखाई जाती है. मेकर्स अपनी फिल्म के कुछ कॉन्सेप्ट आर्ट्स दिखाते हैं जिसमें एक योद्धा नजर आता है. जो कुछ बड़े राक्षस जैसे दिखने वाले जानवरों से लड़ रहा है. यानी इस फिल्म की कहानी में काफी सारे वॉर सीक्वेंस दिखाया जा सकते हैं. वीडियो के अंत में दीपिका भी कुछ हथियारों से एक्शन करती नजर आती हैं. अब इन सभी बातों से ये अंदाया लगाया जा सकता है कि इस फिल्म में दीपिका भी एक योद्धा बनेंगी.

Advertisement

अल्लू अर्जुन के साथ पहली बार दिखेंगी दीपिका

'AA22xA6' प्रोजेक्ट दीपिका की एंट्री के बाद अब और भी खास बन गया है. सबसे पहले अल्लू अर्जुन और एटली के कोलैब ने फैंस के अंदर एक्साइटमेंट भर दी थी. अब दीपिका की एंट्री से प्रोजेक्ट और भी दिलचस्प हो गया है क्योंकि ये पहला मौका है जब वो अल्लू अर्जुन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती दिखेंगी. वहीं ये एटली और दीपिका का शाहरुख खान की 'जवान' फिल्म के बाद दूसरा कोलैब है. 

एटली की ये फिल्म का टाइटल अभी फाइनल नहीं हुआ है. फिलहाल ये प्रोडक्शन फेज में है. कुछ समय पहले इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट की गई थी. जिसमें हमें इस फिल्म की ग्रैंडनेस का पता चला था. एटली इस बार हॉलीवुड के वीएफएक्स स्टूडियोज के साथ मिलकर अपनी फिल्म बना रहे हैं जो अपने आप में खास है. देखना होगा कि दीपिका की एंट्री इस फिल्म को और कितनी दमदार बनाती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement