
बाहुबली फिल्म में निगेटिव रोल प्ले करने वाले एक्टर राणा दग्गुबाती साउथ फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. निसंदेह बाहुबली मूवी के हिट होने के बाद राणा दग्गुबाती की पॉपुलैरिटी दुनियाभर में फैल गई मगर टॉलीवुड में उनके चाहनेवाले उससे भी पहले से रहे हैं. हाल ही में एक्टर ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में 11 साल पूरे कर लिए हैं. इस खुशी के मौके पर फैन्स उन्हें बधाई दे रहे हैं. न्यूली मैरिड राणा को वाइफ मिहिका बजाज ने भी शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने राणा की एक थ्रोबैक फोटो शेयर कर इस खास मौके पर एक्टर को विश किया है.
मिहिपा बजाज ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर राणा दग्गुबाती की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. ये फोटो राणा की पहली फिल्म लीडर की है. इस तस्वीर के साथ मिहिपा ने कैप्शन में लिखा- ''हैपी 11 ईयर्स माए डॉर्लिंग.'' फैन्स ने भी इस खास मौके पर राणा को शुभकामनाएं दीं. 11 साल पहले लीडर फिल्म से ही राणा दग्गुबाती ने अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू का अवॉर्ड भी मिला था. ये फिल्म 19 फरवरी, 2010 को रिलीज की गई थी जिसका निर्देशन शेखर कम्मुला ने किया था. साल 2011 में फिल्म दम मारो दम में वे नजर आए थे और इसी के साथ उन्होंने हिंदी फिल्मों में अपना डेब्यू किया था.

प्रोडक्शन कंपनी से मिली बधाई
राणा दग्गुबाती के प्रोडक्शन हाउस सुरेश प्रोडक्शन्स ने भी इस खास मौके पर उन्हें विश करते हुए लिखा- एक एक्टर के तौर पर 11 साल पूरे करने के लिए राणा दग्गुबाती को ढेर सारी शुभकामनाएं. इसी के साथ एक वीडियो भी जारी किया गया जिसमें राणा दग्गुबाती के अब तक के करियर पर एक नजर डाली गई. वीडियो में राणा दग्गुबाती के पिता और सुरेश प्रोडक्शन्स के ओनर सुरेश बाबू भी नजर आए. बता दें कि सुरेश बाबू के पिता और राणा दग्गुबाती के दादा जी रमनाइडु ने ही इस प्रोड्कशन कंपनी की स्थापना की थी.