scorecardresearch
 

Film Wrap: मां को याद कर इमोशनल हुए अक्षय, फ्लॉप हुई कार्तिक की 'शहजादा'

फिल्म रैप में देखें शुक्रवार के दिन क्या हुआ खास. अक्षय कुमार के लिए साल 2022 अच्छा नहीं रहा था. करियर के बुरे फेज पर बोलते हुए एक्टर को अपनी मां की दी हुई सबसे बड़ी सीख याद आती है. इसके अलावा कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' बीते शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज हुई.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

फिल्म रैप में देखें शुक्रवार के दिन क्या हुआ खास. अक्षय कुमार के लिए साल 2022 अच्छा नहीं रहा था. करियर के बुरे फेज पर बोलते हुए एक्टर को अपनी मां की दी हुई सबसे बड़ी सीख याद आती है. इसके अलावा कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' बीते शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज हुई. फिल्म की शुरुआत तो बॉक्स ऑफिस पर बहुत धीमी रही. एक हफ्ते बाद 'शहजादा' की कमाई के आंकड़े इशारा कर रहे हैं कि फिल्म फ्लॉप होने जा रही है. 

अक्षय ने पूछा तो कपिल शर्मा की मां ने खोली बेटे की पोल, बताया पड़ोसी को कैसे किया परेशान
इस बार कपिल पर पलटवार होता दिखेगा. केवल अक्षय पाजी ही नहीं, बल्कि तीनों हसीनाएं नोरा फतेही, मौनी रॉय और सोनम बाजवा भी कपिल पर तंज कसते हुए हंसी- मजाक करती नजर आएंगी. 

'फिक्र मत कर पुत्तर...', करियर के बुरे फेज में Akshay Kumar, याद आई मां की सीख, बताते हुए रो पड़े
अक्षय कुमार के लिए साल 2022 अच्छा नहीं रहा था. करियर के बुरे फेज पर बोलते हुए एक्टर को अपनी मां की दी हुई सबसे बड़ी सीख याद आती है. वे कहते हैं- उनकी एक बड़ी फेमस लाइन है. फिक्र मत कर पुत्तर, बाबाजी तेरे नाल हैं. मां की याद में अक्षय कुमार की आंखें भर आती हैं.

खान तिकड़ी से ज्यादा अक्षय कुमार के पास फिल्में, 2023 का कैलेंडर फुल, दांव पर लगे करोड़ों
फ्लॉप चल रहे खिलाड़ी कुमार की 2023 में टोटल 6 फिल्में आनी हैं. जिनमें से एक सेल्फी रिलीज हो चुकी है. पूरे साल के लिए खिलाड़ी कुमार का कैलेंडर बुक है. जिसकी शुरुआत 24 फरवरी से हो चुकी है. खिलाड़ी कुमार चाहे हर नई फिल्म के साथ पिट रहे हों, पर मेकर्स अभी भी उनपर दांव खेल रहे हैं. 

Advertisement

Shehzada Box Office: फ्लॉप होगी 'शहजादा'? एक हफ्ते में 30 करोड़ भी नहीं कमाई, कार्तिक की पिछली 3 हिट्स से मीलों पीछे!
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' बीते शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज हुई. 'भूल भुलैया 2' की कामयाबी के बाद इंडस्ट्री और जनता को कार्तिक की नई फिल्म से बहुत उम्मीदें थीं. फिल्म की शुरुआत तो बॉक्स ऑफिस पर बहुत धीमी रही. एक हफ्ते बाद 'शहजादा' की कमाई के आंकड़े इशारा कर रहे हैं कि फिल्म फ्लॉप होने जा रही है. 

आमिर खान की हीरोइन बनने से चूकी, अब एकता कपूर के शो 'बेकाबू' से बनेंगी TV की टॉप एक्ट्रेस?
एकता कपूर ने अपनी पहचान घर-घर में बनाई है. इन्हें 'टीवी की क्वीन' अगर हम कहेंगे तो कुछ गलत नहीं होगा. टीवी इंडस्ट्री को एकता ने एक से बढ़कर एक एक्ट्रेसेस दी हैं. और चौंकाने वाली बात यह रही है कि जितनी भी एक्ट्रेसेस सीरियल्स से पॉपुलर हुई हैं, उन्हें एकता कपूर ने ही निकालकर स्टार बनाया है. न जाने कितनी एक्ट्रेसेस का करियर एकता ने संवारा है. 

 

Advertisement
Advertisement