scorecardresearch
 

बंबई मेरी जान में गैंगस्टर हबीबा कादरी बनीं कृतिका, बताया कैसे की तैयारी

टीवी में एक सक्सेसफुल करियर के बाद कृतिका कामरा इन दिनों ओटीटी पर भी अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रही हैं. इन दिनों वो बंबई मेरी जान में लेडी गैंगस्टर के रूप में खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.

Advertisement
X

कृतिका कामरा इन दिनों वेब शो बंबई मेरी जान में अपने किरदार हबीबा कादरी को लेकर चर्चा में हैं. सीरीज में कृतिका एक फीमेल गैंगस्टर के रूप में नजर आ रही हैं. इस मुलाकात में कृतिका हमसे अपनी सीरीज और किरदार की तैयारी पर बातचीत करती हैं. 

बंबई मेरी जान में अपने किरदार की तैयारी पर कृतिका कहती हैं, इस स्क्रिप्ट ने मुझे चुना है. मुझे कास्टिंग डायरेक्टर से कॉल आया कि ऑडिशन चल रहा है. मैं सिलेक्ट हो गई और डायरेक्टर संग किरदार के ग्राफ को लेकर तैयारी करने के बाद अब मैं हबीबा हूं. किरदार वाकई में बहुत एक्साइटिंग है. दरअसल अब तक के करियर में ऐसा कुछ किरदार नहीं निभाया था. मेरे लिए चैलेंज के साथ-साथ इसमें काफी नयापन भी था. 

हबीबा का रेफरेंस पॉइंट क्या था 
किरदार के रेफरेंस पॉइंट पर कृतिका कहती हैं, किरदार ऐसा है कि इसका रेफरेंस पॉइंट बहुत कम हैं. हां, रिसर्च बहुत ज्यादा है. हुसैन जैदी ने इस दुनिया के बारे में बहुत कुछ लिखा है. हमारे जो क्रिएटर्स हैं, उन्होंने काफी रिसर्च की थी. पूरी कहानी बहुत इंटेंस हैं. आप देखें, तो हबीबा इस सीरीज में पैदा होती है और उसकी पूरी जर्नी का ग्राफ होता हैं. उसकी पूरी जिंदगी ही आप देख लेते हैं, कि वो किस दुनिया से है, किस परिवार से ताल्लुक रखती है. इसका रेफरेंस पॉइंट कोई रियल इंसान या किरदार भी नहीं था. इसलिए मैंने किसी को देखकर कुछ तैयार नहीं किया था. मैंने चीजें पढ़ीं और उससे उस दुनिया को बनाने की कोशिश की है. 

Advertisement

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kritika Kamra (@kkamra)

 

 

लोग मेरे डायलेक्ट की तारीफ कर रहे हैं 
अब तक मिले बेस्ट तारीफों पर कृतिका कहती हैं, मैं मुंबई से नहीं हूं, तो मुझे इस किरदार के लिए डायलेक्ट पर बहुत काम किया था. उस पर जो मुझे तारीफें मिल रही हैं, उससे मैं बहुत खुश हूं. लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि मैं नॉर्थ बेल्ट से हूं. मुझे दूसरे एक्टर्स डायरेक्ट मेसेज कर कह रहे हैं कि, तुम ऐसे बोल लेती हो, हमें तो पता नहीं था... तुम तो पूरी मुंबईया हो.. जबकि मैं मध्यप्रदेश से हूं. मेरी हिंदी बहुत अलग है.वहीं जिन लोगों ने सीरीज खत्म कर ली है, वो सेकेंड सीजन को लेकर सवाल कर रहे हैं. ये सब हलचल देखकर अच्छा लगता है. एक एक्टर के तौर पर आप इसी तरह के इंगेजमेंट चाहते हो. 

यहां कोई इनसिक्यॉर नहीं है 
सीरीज के बाकी एक्टर्स संग काम करने पर कृतिका कहती हैं, मैंने जो कुछ एक्टिंग का सीखा है, वो सेट पर ही रहकर सीखा है. मेरी कोई स्पेशल ट्रेनिंग नहीं रही है. इस सीरीज के साथ मुझे केके मेनन, निवेदिता मैम और अविनाश तिवारी जैसे जहीन एक्टर के साथ काम करने का मौका मिला है. केके मेनन सर और निवेदिता मैम के एक्सपीरियंस से काफी कुछ सीखने को मिला. ये एक्टिंग के स्कूल माने जाते हैं. इन्होंने अपने क्राफ्ट पर इतना काम किया है. मेरे लिए ट्रेंड एक्टर के साथ काम करने फायदा यही होता है कि मैं उनकी कुछ क्वालिटी से अपनी एक्टिंग को निखारती हूं. अविनाश भी कमाल का एक्टर है. इन सबमें कॉमन बात यही है कि ये सेल्फलेस एक्टर हैं. ये एक टीम वर्क की तरह सोचते हैं. इनके लिए कहानी सबसे ऊपर है. वो खुद के बारे में नहीं सोचते हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement