scorecardresearch
 

6 मिनट तक रोकी सांस, 4000 फीट से लगाई छलांग, टॉम क्रूज का खतरनाक म‍िशन इम्पॉसिबल

टॉम क्रूज की फाइनल 'मिशन इम्पॉसिबल' फिल्म सीरीज का पार्ट 'मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग पार्ट 2' रिलीज होने वाली है. ऐसे में हम इस स्टोरी में आपको 'मिशन इम्पॉसिबल' फिल्म सीरीज के कुछ अनजाने और दिलचस्प फैक्ट के बारें में बताएंगे.

Advertisement
X
हॉलीवुड फिल्म एक्टर टॉम क्रूज
हॉलीवुड फिल्म एक्टर टॉम क्रूज

हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज (Tom Cruise) की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल सीरीज दुनियाभर में अपने शानदार एक्शन और स्टंट्स के लिए जानी जाती है. टॉम के स्टारडम का सबसे पार्ट ही उनके स्टंट्स हैं. उनके खतरनाक स्टंट्स ही उनकी फिल्मों को दूसरी फिल्मों से काफी अलग बनाते हैं.आज कल जहां फिल्मी सितारे एक्शन सीन के लिए बॉडी डबल का इस्तेमाल करते हैं तो टॉम अपने स्टंट्स खुद ही करते हैं. 

Advertisement

गौरतलब है कि टॉम क्रूज की फाइनल 'मिशन इम्पॉसिबल' फिल्म सीरीज का पार्ट 'मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग पार्ट 2' रिलीज होने वाली है.  जिसमें एक बार फिर टॉम क्रूज यानी Ethan Hunt खतरनाक मिशन पर निकल पड़ा है. ऐसे में हम इस स्टोरी में आपको  'मिशन इम्पॉसिबल' फिल्म सीरीज के कुछ अनजाने और दिलचस्प फैक्ट के बारें में बताएंगे...

टॉम क्रूज खुद स्टंट करते हैं
टॉम क्रूज अपने स्टंट खुद करने के लिए जाने जाते हैं. वो एक ऐसे अभिनेता हैं, जो बिना किसी बॉडी डबल के खतरनाक एक्शन सीन शूट करते हैं. 1996 में आई MI-1 फिल्म शूटिंग के दौरान टॉम क्रूज 34 साल के थे, तब से लेकर अब 62 की उम्र में भी टॉम क्रूज अपनी फिल्मों के स्टंट्स खुद करते हुए नजर आ रहे हैं.

ग्राफिक्स का नहीं होता इस्तेमाल
बड़ी-बड़ी एक्शन फिल्मों में अक्सर एक्टर्स खतरनाक स्टंट्स करने के लिए अपने बॉडी डबल का इस्तेमाल करते हैं. ये बॉडी डबल स्टंट एक्सपर्ट्स होते हैं जो एक्टर्स की जगह स्टंट करते हैं. बाद में इसे एडिटिंग के जरिए फेस को छिपा दिया जाता है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि टॉम क्रूज की फिल्मों में इन ग्राफिक्स का इस्तेमाल नहीं होता है. 

Advertisement

6 बार लगाई ऊंचाइ से छलांग
मिशन इम्पॉसिबल-7 में 61 साल के टॉम क्रूज तेज स्पीड में रैंप के ऊपर बाइक चलाते हुए नॉर्वे के हेल्सेटकोपेन पहाड़ की चोटी से बाइक के साथ हवा में कूद जाते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि 4000 फीट की ऊंचाई से एक दो बार नहीं बल्कि इसे 6  बार फिल्माया गया. तब जाकर ये सीन फाइनल हुआ था. 

बिना हेलमेट चलाई हाईस्पीड मोटरसाइकिल
MI-5 शूटिंग के दौरान टॉम क्रूज ने बिला हेलमेट 209 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से BMW S1000 RR मोटरसाइकिल चलाई थी. इसी फिल्म में टॉम रनवे से टेक-ऑफ कर रहे एयरब्स A400M प्लेन पर भी चढ़ जाते हैं. टॉम 418 kph की स्पीड से चल रहे प्लेन पर दरवाजे को पकड़कर लटके रहते हैं. जिसे देखकर सभी की सांसें थम जाती हैं. 

Picture Credit/Movieclips

अंतिम सीरीज में पार करेंगे हदें
'मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग पार्ट 2' में टॉम एक बार फिर हदें पार करने वाले हैं. टॉम 8000 फीट की ऊंचाई पर उल्टे बाइप्लेन के पंखों पर लटकने का स्टंट करेंगे. जो इस फ्रेंचाइजी का अब तक का सबसे खतरनाक सीन माना जा रहा है. 

भारत से खास कनेक्शन
'मिशन इम्पॉसिबल घोस्ट प्रोटोकॉल' फिल्म प्रमोशन के दौरान जब टॉम लंदन में थे, तो वो एक मशहूर इंडियन रेस्टोरेंट में गए थे.वहां उन्होंने चिकन टिक्का मसाला खाया था. उन्हें ये डिश इतनी पसंद आई कि बार-बार वो इसकी तारीफ करते रहे. इसके अलावा  मिशन इम्पॉसिबल 7 में भारत में बनी BMW G310 GS बाइक का इस्तेमाल स्टंट के लिए किया गया था. 

Advertisement

अनिल कपूर भी रहे इस फिल्म का हिस्सा
क्या आप जानते हैं कि साल 2011 में आई 'मिशन इम्पॉसिबल घोस्ट प्रोटोकॉल'में बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने बिजनेसमैन बृज नाथ का किरदार निभाया था. टॉम ने अनिल कपूर की काफी तारीफ की थी.

न्यूजीलैंड में बनाया कश्मीर का गांव
क्या आप जानते हैं कि 'मिशन: इम्पॉसिबल -फॉलआउट' के डायरेक्टर इस फिल्म की शूटिंग कश्मीर में शूट करना चाहते थे, लेकिन ये पॉसिबल नहीं हो पाया. आखिरकार इस फिल्म की शूटिंग न्यूजीलैंड में की गई और न्यूजीलैंड में कश्मीर का सेट बनाया गया. इस फिल्म की शुरुआत और क्लाइमैक्स दोनों कश्मीर से होते हैं.  बता दें कि फॉलआउट में कश्मीर का गलत नक्शा दिखाने के कारण भारत में उस दौरान विवाद हुआ था.

Picture Credit/paramount pictures

6 मिनट तक रोके रखी सांस
टॉम क्रूज़ ने फिल्म 'मिशन: इम्पॉसिबल- रॉग नेशन' (2015) में एक पानी के नीचे के स्टंट के लिए 6 मिनट तक अपनी सांस रोकी थी. उन्होंने फिल्म के लिए इस स्टंट को करने के लिए सैन्य विशेषज्ञों से ट्रेनिंग ली थी. इसके अलावा उनकी आखिरी सीरीज मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग में भी उन्होंने अंडरवॉर सीन फिल्माया है. जिसके काफी अलग होने की उम्मीद जताई जा रही है. 

अमेरिका से मंगवाया केक, कबूतरों को भगाया
वहीं मिशन इम्पॉसिबल की शूटिंग के दौरान टॉम क्रूज ने अपनी टीम के लिए क्रिसमस पर 300 केक अमेरिका से ब्रिटेन अपने प्राइवेट जेट से मंगवाया था. इसके अलावा मिशन इम्पॉसिबल 8 की शूटिंग के दौरान लंदन में कबूतरों ने सेट पर खलल डाला तो टॉम क्रूज ने इस समस्या से निपटने के लिए बाजों की फौज को किराए पर ले लिया. 

Advertisement

भारत में रिलीज को लेकर उत्साह
मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग को लेकर भारत में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है. इस सीरीज में आखिरी बार टॉम क्रूज को दर्शक देख पाएंगे. ये फिल्म भारत में 17 मई 2025 को रिलीज हो रही है, जो बाकी देशों से 6 दिन पहले है. एडवांस बुकिंग में भारत में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement